बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत - PATNA METRO ACCIDENT

पटना मेट्रो टनल में बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में ऑपरेटर सहित दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. कई मजदूर घायल हैं.

पटना मेट्रो टनल में बड़ा हादसा
पटना मेट्रो टनल में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 6:33 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 7:31 AM IST

पटनाःराजधानी पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो टनल में लोको मशीन का ब्रेक फेल होने के कारण कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए. इस घटना में दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी है. 6 घायल हैं जिसमें चार मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी का पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घटना सोमवार की देर रात की है.

पटना मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में हादसा : जानकारी के मुताबिक यह घटना राजधानी पटना के एनआईटी मोड़ के पास हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोको मशीन के द्वारा सामान टनल के अंदर पहुंचाया जा रहा था, इसी दौरान इसका ब्रेक फेल हो गया. टनल के अंदर काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. कई मजदूर मशीन की चपेट में आ गए. दो मजदूरों की मौत हो गयी, हालांकि डीएमआरसी ने दो मजदूरों की मौत की पुष्टि की है. 6 मजदूर घायल हैं जिसमें 4 की हालत गंभीर है.

पटना मेट्रो टनल में हादसा (ETV Bharat)

हादसे में दो मजदूरों की मौत, कई घायल :सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक टीवीएम ऑरेटर, एक लोको मशीन ऑपरेटर और हेल्पर है. घटना के बारे में डीएमआरसी की पीआरओ मोनिसा दुबे ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात घटना हुई है. 10 बजे के आसपास यह घटना हुई. पीआरओ ने 2 मजदूरों की मौत की जानकारी दी है.

"10 बजे के आसपास की घटना है. दो मजदूरों की मौत हुई है. हादसे के कारण मशीन में खराबी आ गयी है. घटना की छानबीन की जा रही है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है."-मोनिसा दुबे, पीआरओ, डीएमआरसी

''पटना के निर्माणाधीन मेट्रो में हुए हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है, कई का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'' -नितिन नवीन, नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार

'हादसे के दौरान नहीं थे इंजीनियर': हादसे के बारे में सुपरवाइजर ने बताया कि रात में काम के दौरान कोई इंजीनियर नहीं था, इसलिए यह घटना घटी है. मजदूरों ने बताया कि हमलोग रात के आठ बजे से सुबह के 8 बजे तक काम करते हैं. इस दौरान कोई वरीय अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मजदूर के तीन टुकड़े हो गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करायी.

यह भी पढ़ें-CM नीतीश ने किया पटना मेट्रो का निरीक्षण, म्यूजियम टनल निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

Last Updated : Oct 29, 2024, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details