मैहर। जिले के अमरपाटन में कब्रिस्तान के पास नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बच्ची की उम्र 3 से 4 दिन बताई जा रही है. चरवाहे ने बच्ची को क्रब के पास चिलचिलाती धूम में पड़ा देखा. बच्ची तेज आवाज में रो रही थी. उसकी आवाज सुन पडक्का निवासी रामकुशल केवट वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है.
धूम में बिलख रही थी नवजात
बता दें कि अमरपाटन के पडक्का में रहने वाले रामकुशल केवट चरवाहे का काम करते हैं. वे अमरपाटन में कब्रिस्तान के पास टहल रहे थे, इस दौरान उसकी नजर धूप में बिलख रही बच्ची पर पड़ी. नवजात बच्ची को उठा कर अमरपाटन थाने पहुंचे. पुलिस ने तुरंत नवजात को अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है.
सतना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अमरपाटन सिविल अस्पताल के बीएमओडॉ. भीम गोपाल भदौरियाने ईटीवी भारत को बताया कि "बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे सतना जिला अस्पताल एसएनसीयू के लिए रेफर कर दिया गया है. बच्ची की उम्र 3 से 4 दिन के आसपास की लग रही है. लोगों का मानना है कि लड़की होने के कारण उसके माता-पिता ने उसे लावारिस छोड़ दिया." हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस माता-पिता की तलाश में जुटी