ETV Bharat / bharat

बिहार के राज्यपाल और मनीष सिसोदिया पहुंचे उज्जैन, महाकाल की भस्मारती हुए शामिल - UJJAIN MAHAKAL BHASMA AARTI

उज्जैन महाकाल मंदिर में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने मथा टेका. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भक्ति में डूबे नजर आए.

UJJAIN MAHAKAL BHASMA AARTI
महाकाल मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया और बिहार राज्यपाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Dec 1, 2024, 12:18 PM IST

उज्जैन: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर रविवार तड़के महाकाल मंदिर उज्जैन पहुंचे. दोनों नेता महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी नंदी हॉल में बैठकर ध्यान करते नजर आए. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से दूर-दूर बैठे दिखे.

शिव भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आए राज्यपाल

दरअसल, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उज्जैन प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. राज्यपाल रविवार 1 दिसंबर को 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां वे धोती पहनकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने नंदी हॉल में सबसे आगे बैठकर ज्योतिलिंग की विवि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर कुछ देर तक ध्यान भी लगाया. मंदिर समिति ने बिहार के राज्यपाल का सम्मान भी किया. साथ ही उनको महाकाल का प्रसाद भी दिया.

भस्मारती हुए शामिल बिहार के राज्यपाल (ETV Bharat)

'यहां आकर मन प्रसन्न हो गया'

बिहार के राज्यपाल ने कहा, "भगवान महाकाल के दरबार में आकर बहुत प्रसन्नता हुई. यहां आकर मैंने देखा कि इतनी अच्छी व्यवस्था यहां है. मुझे बहुत अच्छा लगा, इतना साफ सुथरा वातावरण और भगवान के दरबार में आने वाले लोगों को प्रसन्नता मिलती है.

BIHAR GOVERNOR VISIT MAHAKAL MANDIR
भोलेनाथ को एक टक निहारे रह गए बिहार के राज्यपाल (ETV Bharat)

केजरीवाल का जताया आभार

बिहार के राज्यपाल के साथ ही दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्मारती में शामिल होने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा की. "उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है. मनीष सिसोदिया ने महाकाल के दरबार का अनुभव साझा किया. उन्होंने इसे आत्मशुद्धि का अनुभव बताया. इसके अलावा चिंता, डर और अहंकार के समाप्त होने की बात कही."

MANISH SISODIA WORSHIP MAHAKAL
नंदी हाल में बैठकर मनीष सिसोदिया ने किया ध्यान (ETV Bharat)

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर चुनाव जीतने में असमर्थ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हिंसात्मक और अमानवीय तरीकों का सहारा ले रही है. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर हमला करने और घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े रहते हैं और दिल्ली के विकास के लिए काम करते हैं."

उज्जैन: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर रविवार तड़के महाकाल मंदिर उज्जैन पहुंचे. दोनों नेता महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी नंदी हॉल में बैठकर ध्यान करते नजर आए. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से दूर-दूर बैठे दिखे.

शिव भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आए राज्यपाल

दरअसल, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उज्जैन प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. राज्यपाल रविवार 1 दिसंबर को 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां वे धोती पहनकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने नंदी हॉल में सबसे आगे बैठकर ज्योतिलिंग की विवि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर कुछ देर तक ध्यान भी लगाया. मंदिर समिति ने बिहार के राज्यपाल का सम्मान भी किया. साथ ही उनको महाकाल का प्रसाद भी दिया.

भस्मारती हुए शामिल बिहार के राज्यपाल (ETV Bharat)

'यहां आकर मन प्रसन्न हो गया'

बिहार के राज्यपाल ने कहा, "भगवान महाकाल के दरबार में आकर बहुत प्रसन्नता हुई. यहां आकर मैंने देखा कि इतनी अच्छी व्यवस्था यहां है. मुझे बहुत अच्छा लगा, इतना साफ सुथरा वातावरण और भगवान के दरबार में आने वाले लोगों को प्रसन्नता मिलती है.

BIHAR GOVERNOR VISIT MAHAKAL MANDIR
भोलेनाथ को एक टक निहारे रह गए बिहार के राज्यपाल (ETV Bharat)

केजरीवाल का जताया आभार

बिहार के राज्यपाल के साथ ही दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्मारती में शामिल होने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा की. "उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है. मनीष सिसोदिया ने महाकाल के दरबार का अनुभव साझा किया. उन्होंने इसे आत्मशुद्धि का अनुभव बताया. इसके अलावा चिंता, डर और अहंकार के समाप्त होने की बात कही."

MANISH SISODIA WORSHIP MAHAKAL
नंदी हाल में बैठकर मनीष सिसोदिया ने किया ध्यान (ETV Bharat)

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर चुनाव जीतने में असमर्थ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हिंसात्मक और अमानवीय तरीकों का सहारा ले रही है. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर हमला करने और घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े रहते हैं और दिल्ली के विकास के लिए काम करते हैं."

Last Updated : Dec 1, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.