उज्जैन: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर रविवार तड़के महाकाल मंदिर उज्जैन पहुंचे. दोनों नेता महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी नंदी हॉल में बैठकर ध्यान करते नजर आए. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से दूर-दूर बैठे दिखे.
शिव भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आए राज्यपाल
दरअसल, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उज्जैन प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. राज्यपाल रविवार 1 दिसंबर को 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां वे धोती पहनकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने नंदी हॉल में सबसे आगे बैठकर ज्योतिलिंग की विवि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर कुछ देर तक ध्यान भी लगाया. मंदिर समिति ने बिहार के राज्यपाल का सम्मान भी किया. साथ ही उनको महाकाल का प्रसाद भी दिया.
'यहां आकर मन प्रसन्न हो गया'
बिहार के राज्यपाल ने कहा, "भगवान महाकाल के दरबार में आकर बहुत प्रसन्नता हुई. यहां आकर मैंने देखा कि इतनी अच्छी व्यवस्था यहां है. मुझे बहुत अच्छा लगा, इतना साफ सुथरा वातावरण और भगवान के दरबार में आने वाले लोगों को प्रसन्नता मिलती है.
केजरीवाल का जताया आभार
बिहार के राज्यपाल के साथ ही दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्मारती में शामिल होने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा की. "उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है. मनीष सिसोदिया ने महाकाल के दरबार का अनुभव साझा किया. उन्होंने इसे आत्मशुद्धि का अनुभव बताया. इसके अलावा चिंता, डर और अहंकार के समाप्त होने की बात कही."
- प्रधानमंत्री की पत्नी पहुंची महाकालेश्वर मंदिर, जशोदाबेन ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- जेद्दा में IPL ऑक्शन और महाकाल भस्म आरती में अक्षर पटेल, 2 क्रिकेटर्स संग मांगा आशीर्वाद
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर चुनाव जीतने में असमर्थ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हिंसात्मक और अमानवीय तरीकों का सहारा ले रही है. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर हमला करने और घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े रहते हैं और दिल्ली के विकास के लिए काम करते हैं."