ETV Bharat / state

100 दिन में बदल जाएगी इंदौर की 'शक्ल-सूरत', दीया मिर्जा ने बताई ये बात - INDORE CLIMATE MISSION

पर्यावरण संरक्षण के लिए हुई इंदौर क्लाइमेट मिशन की शुरुआत, UNEP की ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा ने कही बड़ी बात

CLIMATE MISSION LAUNCHED INDORE
इंदौर में क्लाइमेट मिशन की हुई शुरुआत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 9:04 AM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में अब पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर क्लाइमेट मिशन की शुरुआत की गई है. इस मिशन के तहत नगर निगम और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन ऊर्जा संरक्षण के लिए अगले 100 दिन में शहर की बिजली खपत में 10 फीसदी की कमी लाएंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की ब्रांड एंबेसडर व बॉलीवुड अदाकार दीया मिर्जा भी मौजूद रहीं. उन्होंने अभियान से जुड़कर शहर के प्रबुद्ध जनों से इस दिशा में आगे आने की अपील की.

निगम ने फाउंडेशन के साथ साइन किया था एमओयू

दरअसल, इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम ने एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के साथ हाल ही में एक एमओयू साइन किया था. जिसके चलते 30 नवंबर को इंदौर क्लाइमेट मिशन का शुभारंभ किया गया. देश के किसी शहर में पहली बार लागू किए गए इस मिशन के तहत शहर के 5 लाख लोगों को ऊर्जा साक्षर बनाया जाएगा. इसमें लोगों को ग्रीन हाउस उत्सर्जन में कमी लाने के अलावा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और नागरिकों को पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इंदौर में क्लाइमेट मिशन की हुई शुरुआत (ETV Bharat)

छोटी-छोटी आदतों से होगा पर्यावरण सुधार

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री और UNEP की ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा के अलावा लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, स्वराज फाउंडेशन के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और शहर के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया. दीया मिर्जा ने कहा, ''पर्यावरण संरक्षण की बिल्कुल औपचारिक जानकारी और समझदारी से हम लोग हमारी पृथ्वी को बचा सकते हैं. नहाते समय नल बंद करना, घर में नहीं होने पर लाइट का स्विच बंद करना और भी ऐसी छोटी-छोटी आदतों से हम पर्यावरण सुधार की दिशा में बहुत कुछ कर सकते हैं.''

मिशन के तहत लोगों को किया जाएगा शिक्षित

दीया मिर्जा ने आगे कहा, ''मैं भी इस अभियान से प्रेरित होकर अब प्रेस किए हुए कपड़े आमतौर पर नहीं पहनती. इसके अलावा अब मैंने नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना बंद कर दिया है. यह आदत में शामिल होने के कारण अब पर्यावरण सुधार की दिशा में स्थाई आदत बन चुका है. ऐसा ही अन्य लोगों को करने के लिए आगे आना होगा. बच्चे इसमें बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं.'' इंदौर क्लाइमेट मिशन के तहत 3 लाख से लेकर 5 लाख नागरिकों को ऊर्जा खपत और कार्बन उत्सर्जन को लेकर शिक्षित किया जाएगा.

इस तरह बचाई जाएगी 10 फीसदी बिजली की खपत

दैनिक जीवन में बिजली का कम से कम उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. जिससे अगले 100 दिनों में शहर की कुल विद्युत खपत 10 फीसदी कम की जा सकेगी. वहीं 7 दिन 7 आदतों को अपनाने के लिए कहा जाएगा. जिसमें बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनना, हर चीज को पकाकर खाने की बजाय कुछ कच्चा खाना, हमेशा गाड़ी का उपयोग छोड़कर एक दिन पैदल चलना या साइकिल चलाने के लिए लोगों को सलाह दी जाएगी. इसके अलावा हर बार नई चीज खरीदने की बजाय पुरानी चीजों को रिसाइकल करके उपयोग करना जैसे प्रयासों से इंदौर के क्लाइमेट मिशन को सफल बनाया जाएगा.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में अब पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर क्लाइमेट मिशन की शुरुआत की गई है. इस मिशन के तहत नगर निगम और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन ऊर्जा संरक्षण के लिए अगले 100 दिन में शहर की बिजली खपत में 10 फीसदी की कमी लाएंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की ब्रांड एंबेसडर व बॉलीवुड अदाकार दीया मिर्जा भी मौजूद रहीं. उन्होंने अभियान से जुड़कर शहर के प्रबुद्ध जनों से इस दिशा में आगे आने की अपील की.

निगम ने फाउंडेशन के साथ साइन किया था एमओयू

दरअसल, इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम ने एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के साथ हाल ही में एक एमओयू साइन किया था. जिसके चलते 30 नवंबर को इंदौर क्लाइमेट मिशन का शुभारंभ किया गया. देश के किसी शहर में पहली बार लागू किए गए इस मिशन के तहत शहर के 5 लाख लोगों को ऊर्जा साक्षर बनाया जाएगा. इसमें लोगों को ग्रीन हाउस उत्सर्जन में कमी लाने के अलावा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और नागरिकों को पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इंदौर में क्लाइमेट मिशन की हुई शुरुआत (ETV Bharat)

छोटी-छोटी आदतों से होगा पर्यावरण सुधार

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री और UNEP की ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा के अलावा लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, स्वराज फाउंडेशन के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और शहर के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया. दीया मिर्जा ने कहा, ''पर्यावरण संरक्षण की बिल्कुल औपचारिक जानकारी और समझदारी से हम लोग हमारी पृथ्वी को बचा सकते हैं. नहाते समय नल बंद करना, घर में नहीं होने पर लाइट का स्विच बंद करना और भी ऐसी छोटी-छोटी आदतों से हम पर्यावरण सुधार की दिशा में बहुत कुछ कर सकते हैं.''

मिशन के तहत लोगों को किया जाएगा शिक्षित

दीया मिर्जा ने आगे कहा, ''मैं भी इस अभियान से प्रेरित होकर अब प्रेस किए हुए कपड़े आमतौर पर नहीं पहनती. इसके अलावा अब मैंने नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना बंद कर दिया है. यह आदत में शामिल होने के कारण अब पर्यावरण सुधार की दिशा में स्थाई आदत बन चुका है. ऐसा ही अन्य लोगों को करने के लिए आगे आना होगा. बच्चे इसमें बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं.'' इंदौर क्लाइमेट मिशन के तहत 3 लाख से लेकर 5 लाख नागरिकों को ऊर्जा खपत और कार्बन उत्सर्जन को लेकर शिक्षित किया जाएगा.

इस तरह बचाई जाएगी 10 फीसदी बिजली की खपत

दैनिक जीवन में बिजली का कम से कम उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. जिससे अगले 100 दिनों में शहर की कुल विद्युत खपत 10 फीसदी कम की जा सकेगी. वहीं 7 दिन 7 आदतों को अपनाने के लिए कहा जाएगा. जिसमें बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनना, हर चीज को पकाकर खाने की बजाय कुछ कच्चा खाना, हमेशा गाड़ी का उपयोग छोड़कर एक दिन पैदल चलना या साइकिल चलाने के लिए लोगों को सलाह दी जाएगी. इसके अलावा हर बार नई चीज खरीदने की बजाय पुरानी चीजों को रिसाइकल करके उपयोग करना जैसे प्रयासों से इंदौर के क्लाइमेट मिशन को सफल बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.