मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार मैहर आईं प्रभारी मंत्री राधा सिंह मां शारदा के दर्शन कर क्यों बोलीं 'अभी मैं प्रिपेयर नहीं हूं' - Maihar Minister Radha Singh - MAIHAR MINISTER RADHA SINGH

मैहर जिले की प्रभारी मंत्री बनने के बाद राज्यमंत्री राधा सिंह गुरुवार को पहली बार मैहर पहुंचीं. यहां उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और जिले के विकास के लिए समीक्षा की. बैठक के बाद राधा सिंह मां शारदा के दर्शन करने पहुंचीं और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

MAIHAR MINISTER RADHA SINGH
मां शारदा के दर्शन के बाद बोलीं प्रभारी मंत्री राधा सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 1:15 PM IST

मैहर.मां शारदा के दर्शन करने बाद प्रभारी मंत्री जैसे ही बाहर आईं तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे दर्शन करके निकली हैं और फिलहाल मानसिक रूप से प्रिपेयर नहीं. हालांकि, बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने मैहर से जुड़े सवालों के जवाब दिए. मैहर जिले को लेकर उनके विजन के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा, '' अधिकारियों से बैठक में ये चीज सामने निकलर आई है कि नया जिला बनने के बाद जो चीजें सतना जिले में रह गई हैं, पहले उन्हें मैहर जिले में लाया जाएगा. पहले हम सभी दस्तावेजों को वापस लाएंगे और फिर जिले के विकास की रूपरेखा बनाएंगे.''

देखें वीडियो (Etv Bharat)

विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा : राधा सिंह

वहीं उन्हें विपक्ष द्वारा ट्रोल किए जाने और आरोप लगाए जाने के सवाल पर राधा सिंह ने कहा, '' विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है. किसी भी घटना को लेकर उसके लिए किसी पर भी आरोप लगा देना सही नहीं. हमारे राह चलते वे कुछ भी आरोप लगा सकते हैं, उनके पास कोई और काम नहीं है.'' गौरतलब है कि राज्यमंत्री मंत्री के ग्रह ग्राम में वनरक्षक की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर उनपर आरोप लगाया था कि आरोपी उनसे जुड़ा हुआ है. इस पर प्रभारी मंत्री ने ये भी कहा, ''हम रोड पर चलते हैं और कोई घटना घट जाती है तो ये थोड़ी कहते हैं कि ये इस व्यक्ति की वजह से हुआ या उस व्यक्ति की वजह से? किसी भी घटना से लोगों को जोड़ने के अलावा कांग्रस के लोगों के पास कोई और काम नहीं बचा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details