मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के बाद मैहर के किसान परेशान, बुआई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त खाद - Maihar Farmers Worried Fertilizers

मैहर में बारिश के बाद किसान खरीफ फसल बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है. जिससे किसानों को परेशान होने पड़ रहा है. किसान सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े अपने नंबर का इंतजार करते हैं.

MAIHAR FARMERS WORRIED FERTILIZERS
परसवही सोसायटी में खाद के लिए खड़े किसान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:27 PM IST

मैहर। जिले में बारिश होने के बाद किसान खाद के लिए सोसायटी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के किसान खेती-किसानी छोड़कर सोसायटी में खाद के लिए भटक रहे हैं. शुक्रवार को अमरपाटन के परसवही सोसायटी पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण क्षेत्रों के किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है, क्योंकि किसानों की जरूरत की खाद सोसायटी में उपलब्ध नहीं है.

पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से किसान परेशान (ETV Bharat)

किसानों के कम मात्रा में मिल रही खाद

कई युवाओं ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई छोड़कर खाद के लिए लाइनों में लगे हैं और जितनी जरूरत है. उसके मुताबिक काफी कम खाद की बोरियां दी जा रही हैं. किसानों का यह भी कहना था कि "नेता इस ओर ध्यान नहीं दे रहे और किसान लाइन में लगे हैं. कोई नेता क्यों खाद के लिए लाइन में नहीं लगा? क्योंकि उनके यहां खाद की गाड़ी सीधे भेज दी जाती हैं."

पर्ची वितरण में गड़बड़ी का आरोप

खरमसेडा से आए किसान संतोष पटेल ने बताया कि खाद की पर्ची वितरण में बहुत गड़बड़ी की जा रही है. जो लोग पहले आए हैं, वह लाइन में लगे हैं. वहीं काउंटर पर बैठे लोग अपने चहेतों को पर्ची बनाकर दे दे रहें हैं. किसान दुर्जन सिंह ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से पांच बोरी डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे हैं, लेकिन उनकों खाद मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. वहीं कुछ किसानों का कहना था कि इस भीषण गर्मी में हम धूम में लाइन में खड़े हैं, लेकिन यहां पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है.

यहां पढ़ें...

धान के बीज खरीदने से पहले किसान हो जाएं सावधान, जबलपुर में नकली बीज के साथ आरोपी गिरफ्तार

मिट्टी से बना लड्डू बताएगा कब करनी है बोवनी, सोयाबीन की बुवाई में जल्दबाजी न करें किसान

खाद की किल्लत दूर करने की उठाई मांग

अमरपाटन के परसवाही समिति में किसान सुबह से शाम तक खाद के लिए लाइन में खड़ा दिखाई पड़ रहा है. वही कुछ किसानों को बैरंग लौटना पड़ता है. किसानों ने अफसरों से खाद की किल्लत दूर किए जाने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details