मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में हाथी की मौत पर बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर सस्पेंड - MAIHAR JUNIOR ENGINEER SUSPEND

मैहर में शुक्रवार को हुई हाथी की मौत के मामले में बिजली विभाग ने जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है.

MAIHAR JUNIOR ENGINEER SUSPEND
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रभात पटेल सस्पेंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:42 PM IST

मैहर:यहां शुक्रवार को एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. यह हाथी खेतों के बीच से गुजर रहा था और जैसे ही बिजली के तारों के संपर्क में आया उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में बिजली विभाग ने मर्यादपुर के जूनियर इंजीनियर को दोषी पाया और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

जूनियर इंजीनियर प्रभात पटेल सस्पेंड

दरअसल शुक्रवार के दिन रामनगर क्षेत्र के मुकुंदपुर रेंज में आने वाले मझटोलवा गांव में हाथियों का झुंड आया था. ये हाथियों का झुंड शहडोल से भटकते हुए यहां पहुंचा था. इस झुंड का एक हाथी झुंड से बिछड़ गया था और यहां से गुजरते हुए हाथी करंट की चपेट में आ गया. इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर पीके मिश्रा सतना ने मर्यादपुर बिजली वितरण केंद्र के जूनियर इंजियर प्रभात पटेल को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया. विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. निलंबित जेई को मैहर अटैच किया गया है.

मैहर में हाथी की मौत पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सस्पेंड (ETV Bharat)

हाईटेंशन तार से गई थी हाथी की जान

शहडोल में हाथियों की मौत के बाद मैहर में हुई हाथी की मौत से वन विभाग और मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया था. घटना मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मझटोलवा कुआं गांव की है. यहां खेत के ऊपर से गई 11 केवी की हाइटेंशन तार झूल रहे थे. ग्रामीणों ने आशंका जताई थी कि, रात के समय हाथी ने खेत में पड़ी कोई चीज खाने के प्रयास में सूंड उठाई होगी, और नीचे लटक रही 11 केवी तार में टकरा गई होगी. इसी से करंट लगने से हाथी की मौत हुई होगी.

सामने आई बिजली विभाग की लापरवाही

हाथी की मौत के मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल मझटोलवा गांव में खेत में बिजली के खंभे टेढ़े थे, जिसके चलते 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन नीचे आ गई थी. तार के लटके होने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन अधिकारियों ने तारों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई. इसके बाद बिजली विभाग ने जांच की और दोषी ठहराते हुए जूनियर इंजीनियर प्रभात पटेल को निलंबित कर दिया. बता दें कि इस मामले में अमरपाटन विधायक राजेन्द्र कुमार सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. उन्होंने दोषियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details