मैहर।इन दिनों प्यार का सप्ताह चल रहा है. चारों ओर प्यार और मोहब्बत की खबरें सामने आ रही हैं. प्यार के इस मौसम के बीच एमपी के मैहर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. वैलेंटाइन वीक पर शादी का प्रस्ताव प्रेमिका को ठुकराना महंगा पड़ गया. गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मार दी और फिर खुद पर भी फायर कर दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली
मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कॉलोनी का है. शुक्रवार की शाम को सुमित पटेल नाम का युवक अचानक प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसने घर में घुसते ही प्रेमिका के सिर पर बंदूक से गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर लड़की की मौसी दूसरे कमरे से बाहर आई. कमरे में खून से लथपथ दोनों को देखकर उनकी चीख निकल गई. उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ गए. लोगों ने देखा कि दोनों की सांस चल रही है. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. अमरपाटन सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद लड़की को रीवा संजय गांधी रेफर किया गया गाय. जबकि लड़के को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.