रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए आखिरी तारीख 20 फरवरी है. साय सरकार ने चुनाव जीतने से पहले प्रदेश की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का वादा किया था. सत्ता में आने के बाद बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना लांच किया. सरकार 1 मार्च से हर माह छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में 1000 हजार रुपये प्रतिमाह ट्रांसफर करेगी.
आवेदन जमा करने की आखिरी दिन आज: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का आवेदन जमना करने के लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी की तारीख तय की गई थी. इसलिए आज महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन का आखिरी दिन है. महिलाएं आज शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए महिलाएं अपने करीबी पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन जमा कर सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि मंगलवार 20 फरवरी के बाद महतारी वंदन योजना के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.