बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में रविवार को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई. बलरामपुर में भी 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 19 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. जिले में रविवार को महिला एवं बाल विकास की ओर से महतारी वंदन योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विवाह को खत्म करने की शपथ स्थानीय लोगों को दिलाई गई.
महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: दरअसल, बलरामपुर में महतारी वंदन योजना के तहत 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए. 19 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जिले की महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए. इससे महिलाओं को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी. बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.