छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में महतारी वंदन योजना से महिलाओं की बल्ले बल्ले, 19 करोड़ से अधिक रुपये खाते में ट्रांसफर

Mahtari Vandan Yojana First installment: बलरामपुर में 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की गई है. इस दौरान बाल विवाह को खत्म करने की भी शपथ दिलाई गई.

Mahtari Vandan Yojana First installment
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त ट्रांसफर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:12 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में रविवार को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई. बलरामपुर में भी 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 19 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. जिले में रविवार को महिला एवं बाल विकास की ओर से महतारी वंदन योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विवाह को खत्म करने की शपथ स्थानीय लोगों को दिलाई गई.

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: दरअसल, बलरामपुर में महतारी वंदन योजना के तहत 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए. 19 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जिले की महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए. इससे महिलाओं को अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी. बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.

बलरामपुर और रामानुजगंज जिले में इस योजना के अंतर्गत 2 लाख 15 हजार 768 आवेदन आए, जिनमें से 2 लाख 15 हजार 115 लाभार्थियों के खाते में आज 1 हजार की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की गई है. महिलाएं इससे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और आजीविका के रूप में बेहतर कार्य कर आगे बढ़ेंगी.-रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर बलरामपुर

बाल विवाह रोकने के लिए दिलाई गई शपथ: बता दें कि बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के बीच खेल स्पर्धा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने खो-खो, गोला फेंक, रस्साकशी में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया. साथ ही बाल विवाह उन्मूलन को लेकर बाल विवाह मुक्त बलरामपुर जिला बनाने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई.

बीजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, नक्सलियों से वार्ता के लिए सरकार तैयार, टारगेट किलिंग निंदनीय
क्या है बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, इस कैंपेन की क्यों जरूरत पड़ी ?
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की ट्रांसफर, महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details