रायपुर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार राजधानी रायपुर के नवा रायपुर इलाके में एक मेडिसिटी बनाएगी. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी ने मंगलवार को दी. मेडिसिटी के बनने से प्रदेश का विकास हेल्थ सुविधाओं और चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से होगा. नवा रायपुर में 200 एकड़ भूमि पर 5,000 बिस्तरों वाली मेडिसिटी विकसित करने का फैसला लिया गया है. मेडिसिटी के बनने से छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलेगी. ऐसा दावा छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किया जा रहा है.
चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा: मेडिसिटी प्रोजेक्ट को बनाने का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा पर्यटन को विकसित करना और इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है. मेडिसिटी प्रोजेक्ट के अंदर कई मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, होटल और बोर्डिंग सुविधाएं विकसित करने का प्लान है. छत्तीसगढ़ में मेडिसिटी के बनने से पड़ोसी राज्यों के लोगों को बेहद फायदा होगा.
इस प्रोजेक्ट के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-37 में भूमि की पहचान कर ली गई है. यह परियोजना निजी क्षेत्र के सहयोग से बनाई जाएगी.नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में मेडिसिटी स्थापित करने के लिए केंद्रीय उपक्रम इंफ्राटेक सर्विसेज के साथ एक प्रारंभिक बैठक की है. इस परियोजना को केंद्र सरकार की मेडिसिटी योजना से जोड़ने का भी प्रस्ताव है.- छत्तीसगढ़ शासन
मेडिसिटी परियोजना एक सरकारी पहल है. इसके जरिए सरकारी विभागों से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सूचना और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है. यह प्रोजेक्ट मेडिकल सेक्टर को मदद पहुंचाने का काम करेगा. इससे सरकार को चिकित्सा पर्यटन के क्षेत्र में बेहद फायदा होगा.
सोर्स: पीटीआई