ETV Bharat / state

एक खंभे ने पीएम आवास योजना का काम अटकाया, महिला लगा रही कलेक्ट्रेट के चक्कर, जानिए - PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA

दुर्ग जिले में एक महिला हितग्राही के जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण में एक खंभा बाधा बना हुआ है.

bribe for PM Awas Yojana
पीएम आवास योजना का काम खंभे ने अटकाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 12 hours ago

दुर्ग : अपना खुद का घर होना हर किसी का एक सपना होता है. ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार, जो मकान बनवाना चाहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान बन कर सामने आया है. लाखों हितग्राहियों ने इस योजना का लाभ लेकर अपने सपने पूरे किए. लेकिन दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली अष्टशिला वासनिक अष्टशिला वासनिक के सपने पर बिजली विभाग की एक गलती ने पानी फेर दिया है. जानिए आखिर कैसे एक खंभे की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम अटका हुआ है.

बिजली खंभे की वजह से अटका निर्माण : अष्टशिला वासनिक के पास दुर्ग के जयंती नगर में एक जमीन है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने पैसा स्वीकृत हुआ है. लेकिन उनके जमीन पर बिजली विभाग ने अपना खंभा गाड़ दिया है. अब जब तक ये खंभा हटेगा नहीं, मकान बनना शुरू नहीं होगा. प्रार्थी महिला बिजली पोल को हटवाने बीते एक साल से बिजली विभाग और कलेक्टर के चक्कर काट रही है, लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. परिवार का कहना है कि बिजली विभाग खंभा हटाने के हमसे ही पैसे मांग रही है.

खंभे की वजह से पीएम आवास का काम अटका (ETV Bharat)

मैं स्कूल में प्यून का काम करती हूं. मुझे 2000 रुपए मासिक वेतन मिलता है. मेरे पति कबाड़ी खरीदते और बेचते हैं. किराये के मकान में 2 बच्चों के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर हो रहा है. ऐसे में बिजली विभाग उस पोल को हटाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग कर रहा है. अगर मेरे पास इतने पैसे होते तो मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान क्यों बनवाती, खुद के पैसे से ही घर बना लेती : अष्टशिला वासनिक, पीड़ित


घूस मांगने पर बिजली विभाग की सफाई : महिला के आरोप पर बिजली विभाग ने भी अपनी सफाई दी है. अधीक्षण अभियंता सिटी तरुण कुमार ठाकरे ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. महिला से जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे गए, जो कि उसने नहीं दिए. इसलिए काम अटका हुआ है. 6 लाख रुपए की डिमांड के आरोप पर कहा कि उनसे पैसे की डिमांड किसने की हमें नहीं पता.

ईयर एंडर 2024, बेमेतरा जिले के लिए कैसा रहा यह साल, जानिए
धमतरी में पिटाई से युवक की मौत का केस, 13 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम

दुर्ग : अपना खुद का घर होना हर किसी का एक सपना होता है. ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार, जो मकान बनवाना चाहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान बन कर सामने आया है. लाखों हितग्राहियों ने इस योजना का लाभ लेकर अपने सपने पूरे किए. लेकिन दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली अष्टशिला वासनिक अष्टशिला वासनिक के सपने पर बिजली विभाग की एक गलती ने पानी फेर दिया है. जानिए आखिर कैसे एक खंभे की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम अटका हुआ है.

बिजली खंभे की वजह से अटका निर्माण : अष्टशिला वासनिक के पास दुर्ग के जयंती नगर में एक जमीन है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने पैसा स्वीकृत हुआ है. लेकिन उनके जमीन पर बिजली विभाग ने अपना खंभा गाड़ दिया है. अब जब तक ये खंभा हटेगा नहीं, मकान बनना शुरू नहीं होगा. प्रार्थी महिला बिजली पोल को हटवाने बीते एक साल से बिजली विभाग और कलेक्टर के चक्कर काट रही है, लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. परिवार का कहना है कि बिजली विभाग खंभा हटाने के हमसे ही पैसे मांग रही है.

खंभे की वजह से पीएम आवास का काम अटका (ETV Bharat)

मैं स्कूल में प्यून का काम करती हूं. मुझे 2000 रुपए मासिक वेतन मिलता है. मेरे पति कबाड़ी खरीदते और बेचते हैं. किराये के मकान में 2 बच्चों के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर हो रहा है. ऐसे में बिजली विभाग उस पोल को हटाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग कर रहा है. अगर मेरे पास इतने पैसे होते तो मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान क्यों बनवाती, खुद के पैसे से ही घर बना लेती : अष्टशिला वासनिक, पीड़ित


घूस मांगने पर बिजली विभाग की सफाई : महिला के आरोप पर बिजली विभाग ने भी अपनी सफाई दी है. अधीक्षण अभियंता सिटी तरुण कुमार ठाकरे ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. महिला से जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे गए, जो कि उसने नहीं दिए. इसलिए काम अटका हुआ है. 6 लाख रुपए की डिमांड के आरोप पर कहा कि उनसे पैसे की डिमांड किसने की हमें नहीं पता.

ईयर एंडर 2024, बेमेतरा जिले के लिए कैसा रहा यह साल, जानिए
धमतरी में पिटाई से युवक की मौत का केस, 13 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.