कोरबा: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर ली जाने वाली छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और अन्य गोपनीय सामग्री जिले के समन्वय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, साडा में पहुंचा दिया गया है. प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गाय है. 25 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच समन्वय संस्था से प्रश्नपत्रों का वितरण सभी केंद्र अध्यक्षों को किया जाएगा. केंद्र अध्यक्ष समन्वय केंद्र से प्रश्न पत्र प्राप्त इसकी पेटी थानों में जमा करेंगे. जहां से परीक्षा के दिन सुबह वह प्रश्न पत्र ले जाकर इससे परीक्षा करवाएंगे.
4 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा: गोपनीय सामग्री और प्रश्न पत्रों को बांटने के लिए संबंधित सेंटर के अध्यक्षों को दिया जाएगा. गोपनीय सामग्री वितरण को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. वितरण हो जाने के बाद पुलिस जवानों की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्षों को रवाना किया जाएगा. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. इस बार जिले के 98 परीक्षा केंद्रों में 22 हजार 794 विद्यार्थी दसवी-बारहवीं की परीक्षा देंगे. नगरी निकाय और पंचायत चुनाव के कारण शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी थी. इस बीच परीक्षाओं के आयोजन किसी चुनौती से काम नहीं है. अब निकाय और पंचायत दोनों ही तरह के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. शिक्षा विभाग का फोकस अब पूरी तरह से सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन पर है.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी: इस बार शिक्षा विभाग को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. एक ओर दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी हो रही है, दूसरी ओर इस बार पांचवी और आठवीं में भी बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर परीक्षा होनी है. चुनावी ड्यूटी के चलते शिक्षक बड़ी संख्या में व्यस्त हैं. इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. दूसरी ओर तैयारी करने में भी विभागीय अफसरों के पसीने छूट जा रहे हैं.