ETV Bharat / state

कोरबा में माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रश्न पत्रों का वितरण 25 फरवरी को होगा, तैयारियां अंतिम चरण में - CG BOARD EXAMS

छत्तीसगढ़ बोर्ड की की दसवीं और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरु होगी.

CG BOARD EXAMS
4 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2025, 6:15 PM IST

कोरबा: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर ली जाने वाली छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और अन्य गोपनीय सामग्री जिले के समन्वय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, साडा में पहुंचा दिया गया है. प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गाय है. 25 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच समन्वय संस्था से प्रश्नपत्रों का वितरण सभी केंद्र अध्यक्षों को किया जाएगा. केंद्र अध्यक्ष समन्वय केंद्र से प्रश्न पत्र प्राप्त इसकी पेटी थानों में जमा करेंगे. जहां से परीक्षा के दिन सुबह वह प्रश्न पत्र ले जाकर इससे परीक्षा करवाएंगे.

4 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा: गोपनीय सामग्री और प्रश्न पत्रों को बांटने के लिए संबंधित सेंटर के अध्यक्षों को दिया जाएगा. गोपनीय सामग्री वितरण को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. वितरण हो जाने के बाद पुलिस जवानों की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्षों को रवाना किया जाएगा. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. इस बार जिले के 98 परीक्षा केंद्रों में 22 हजार 794 विद्यार्थी दसवी-बारहवीं की परीक्षा देंगे. नगरी निकाय और पंचायत चुनाव के कारण शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी थी. इस बीच परीक्षाओं के आयोजन किसी चुनौती से काम नहीं है. अब निकाय और पंचायत दोनों ही तरह के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. शिक्षा विभाग का फोकस अब पूरी तरह से सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन पर है.



बोर्ड परीक्षा की तैयारी: इस बार शिक्षा विभाग को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. एक ओर दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी हो रही है, दूसरी ओर इस बार पांचवी और आठवीं में भी बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर परीक्षा होनी है. चुनावी ड्यूटी के चलते शिक्षक बड़ी संख्या में व्यस्त हैं. इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. दूसरी ओर तैयारी करने में भी विभागीय अफसरों के पसीने छूट जा रहे हैं.

4 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (ETV Bharat)
स्वामी आत्मानंद स्कूल: स्वामी आत्मानंद हिंदी कन्या विद्यालय, साडा और समन्वय केंद्र के प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को भी हमें गोपनीय सामग्री प्राप्त हो चुके हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. 25 फरवरी को इसका वितरण समस्त केंद्र अध्यक्ष को किया जाएगा. कोरबा जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्र अध्यक्षों को ठीक समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. सबसे पहले दूर दराज के केंद्र अध्यक्ष को प्रश्न पत्र दिया जाएगा.
कोरबा में गांव की सरकार के लिए मतदान जारी, 1500 मतदान कर्मी संभाल रहे हैं मोर्चा
बालको चिमनी हादसा के 15 साल बाद 5 मुख्य कंपनियों को बनाया गया आरोपी,
लड़की के भाई से जान का खतरा, थाने पहुंचकर युवक करने लगा गर्लफ्रेंड को बुलाने की जिद

कोरबा: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर ली जाने वाली छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और अन्य गोपनीय सामग्री जिले के समन्वय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या विद्यालय, साडा में पहुंचा दिया गया है. प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गाय है. 25 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच समन्वय संस्था से प्रश्नपत्रों का वितरण सभी केंद्र अध्यक्षों को किया जाएगा. केंद्र अध्यक्ष समन्वय केंद्र से प्रश्न पत्र प्राप्त इसकी पेटी थानों में जमा करेंगे. जहां से परीक्षा के दिन सुबह वह प्रश्न पत्र ले जाकर इससे परीक्षा करवाएंगे.

4 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा: गोपनीय सामग्री और प्रश्न पत्रों को बांटने के लिए संबंधित सेंटर के अध्यक्षों को दिया जाएगा. गोपनीय सामग्री वितरण को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. वितरण हो जाने के बाद पुलिस जवानों की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्षों को रवाना किया जाएगा. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. इस बार जिले के 98 परीक्षा केंद्रों में 22 हजार 794 विद्यार्थी दसवी-बारहवीं की परीक्षा देंगे. नगरी निकाय और पंचायत चुनाव के कारण शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी थी. इस बीच परीक्षाओं के आयोजन किसी चुनौती से काम नहीं है. अब निकाय और पंचायत दोनों ही तरह के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. शिक्षा विभाग का फोकस अब पूरी तरह से सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन पर है.



बोर्ड परीक्षा की तैयारी: इस बार शिक्षा विभाग को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. एक ओर दसवीं-बारहवीं बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी हो रही है, दूसरी ओर इस बार पांचवी और आठवीं में भी बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर परीक्षा होनी है. चुनावी ड्यूटी के चलते शिक्षक बड़ी संख्या में व्यस्त हैं. इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. दूसरी ओर तैयारी करने में भी विभागीय अफसरों के पसीने छूट जा रहे हैं.

4 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (ETV Bharat)
स्वामी आत्मानंद स्कूल: स्वामी आत्मानंद हिंदी कन्या विद्यालय, साडा और समन्वय केंद्र के प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को भी हमें गोपनीय सामग्री प्राप्त हो चुके हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. 25 फरवरी को इसका वितरण समस्त केंद्र अध्यक्ष को किया जाएगा. कोरबा जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्र अध्यक्षों को ठीक समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. सबसे पहले दूर दराज के केंद्र अध्यक्ष को प्रश्न पत्र दिया जाएगा.
कोरबा में गांव की सरकार के लिए मतदान जारी, 1500 मतदान कर्मी संभाल रहे हैं मोर्चा
बालको चिमनी हादसा के 15 साल बाद 5 मुख्य कंपनियों को बनाया गया आरोपी,
लड़की के भाई से जान का खतरा, थाने पहुंचकर युवक करने लगा गर्लफ्रेंड को बुलाने की जिद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.