गौरेला पेंड्रा मरवाही:महतारी वंदन योजना के तहत केवाईसी कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ बैंकों में पहुंच रही है. बैंकों में भारी भीड़ होने के चलते लोगों का काम जल्दी पूरा नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण महिलाएं भी अपने फॉर्म का केवाईसी कराने के लिए रात से ही बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हो जाती हैं. कई जिलों से ये शिकायत मिल रही थी कि भीड़ और देरी होने के चलते लोग रात रात भर बैंकों के बाहर खड़े हो रहे हैं.
महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए खुले रहेंगे रविवार को सभी बैंक - भारतीय स्टेट बैंक
Mahtari Vandan Yojana 2024 तीन मार्च रविवार के दिन सभी बैंक खुले रहेंगे. महतारी वंदन योजना के तहत लोगों का आधार लिंक और डीबीटी एक्टिव करने का काम बैंकों में किया जाएगा. महतारी वंदन योजना का केवाईसी कराने के लिए हितग्राही रात रात भर जाग कर बैंकों के बाहर लाइन लगा रहे थे. All banks will open on Sunday
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 2, 2024, 8:57 PM IST
रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक: महतारी वंदन योजना का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए कलेक्टर ने ऐलान किया है कि रविवार तीन मार्च को सभी बैंक खुले रहेंगे. खुद मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कलेक्टरों से कहा था कि महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने में किसी को दिक्कत नहीं आनी चाहिए. सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर ने बैंकों से बात कर ये तय किया कि बैंक आम दिनों की तरह रविवार को भी काम करेगा. रविवार को बैंकों के काम करने से केवाईसी का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है.
क्या है महतारी वंदन योजना:महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए सरकार देगी. साल के 12 हजार रुपए हर विवाहित महिला को मिलेगा. अगर किसी घर में तीन महिलाएं हैं तो तीनों महिलाओं को साल के 12 -12 हजार रुपए दिए जाएंगे. योजना का लाभ विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी मिलेगा. योजना का फॉर्म के दौरान केवाईसी एक अहम काम है. केवाईसी कराने के लिए बैंकों में भारी भीड़ जमा रही थी. हितग्राहियों की केवाईसी समय पर हो इसके लिए रविवार को बैंक खुले रहेंगे.