राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपने कबूतर संग भारत भ्रमण पर निकले महेंद्र, रामदेवरा के युवाओं से की ये अपील - MAHENDRA ON INDIA TOUR

कबूतर संग साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले यूपी के महेंद्र, रामदेवरा में युवाओं को दिया ये संदेश.

Mahendra on India tour
रामदेवरा के युवाओं से की ये अपील (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 3:47 PM IST

जैसलमेर :अपनी साइकिल से संपूर्ण भारत को देखने का जज्बा लिए युवक महेंद्र कुमार गुरुवार को लोक देवता बाबा रामदेव की नगरी रामदेवरा पहुंचे. महेंद्र कुमार अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ सफेद रंग के कबूतर को लेकर रामदेवरा पहुंचे और जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए. उन्होंने बाबा की समाधि के दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. साथ ही बाबा रामदेव की समाधि पर विशेष पूजा-अर्चना की.

अब तक इन राज्यों की कर चुके हैं यात्रा :मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले महेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी शुरू से ही भारत भ्रमण करने की प्रबल इच्छा रही. इसलिए उन्होंने साइकिल से यात्रा पूरी करने का सपना देखा और अपने घर से निकल गए. महेंद्र ने बताया कि करीब 9 महीने पहले उन्होंने यात्रा शुरू की थी और अब तक भारत के विभिन्न राज्यों, जिनमें तेलंगाना, मध्यप्रदेश, बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि अब वो गुजरात से होते हुए राजस्थान पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनके भारत भ्रमण का लक्ष्य पूरा नहीं होता, तब तक उनका सफर जारी रहेगा.

भारत भ्रमण पर निकले यूपी के महेंद्र पहुंचे रामदेवरा (ETV BHARAT Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें -भारत भ्रमण पर निकली हनुमानजी की गदा यात्रा बाड़मेर पहुंची, मंगल आरती कर किया स्वागत - Hanumanji Gada Yatra

सामाजिक जागरूकता के लिए भारत भ्रमण पर निकले महेंद्र :वहीं, नववर्ष के दूसरे दिन गुरुवार को महेंद्र रामदेवरा पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा की समाधि के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ उनका सफेद रंग का कबूतर भी मौजूद रहा, जो मुख्य तौर पर आकर्षण का केंद्र बना. महेंद्र ने बताया कि वर्तमान समय में युवा अपने स्वार्थ के लिए अपने बूढ़े माता-पिता को बुढ़ापे में घर से बाहर निकाल देते हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है और न ही यह हमारी संस्कृति है. ऐसे युवाओं को सद्बुद्धि देने व समाज में जागरूकता फैलाने के मकसद से वो यात्रा पर हैं.

कबूतर संग साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले यूपी के महेंद्र (ETV BHARAT Jaisalmer)

कोई बुजुर्ग को वृद्ध आश्रम न भेजे : उन्होंने कहा कि वो अपने हर पड़ाव पर युवाओं से बात करते हैं और उन्हें उनके अभिभावकों के सम्मान और बुढ़ापे में उनका सहारा बनने की अपील करते हैं, ताकि किसी बुजुर्ग को कोई घर से न निकाले और किसी को वृद्ध आश्रम न जाना पड़े. रामदेवरा नगरी आने को लेकर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की रूणिचा नगरी में आकर उन्हें सुकून और शांति मिली है. बाबा के दरबार में जो भी आता है, सबकी मनोकामनाएं पूरी होती है.

इसे भी पढ़ें -हैदराबाद रेप कांड के बाद भारत भ्रमण पर निकली देश की बेटी नीतू पहुंची जोधपुर, घूम-घूम कर दे रही नारी शक्ति का संदेश

यात्रा में सहयोगी बना कबूतर :उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से ही वो कड़ाके की ठंड में भी अपना सफर लगातार जारी रखे हुए हैं और अमरनाथ सहित देश के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर संपूर्ण धार्मिक दर्शन सहित सभी जगह अपने संदेश का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा में उनका सफेद कबूतर बीते 9 माह से सहयोगी बना हुआ है और उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details