मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाआर्यमन सिंधिया ने पूरा दिया दादा का सपना, MPL की ट्राफी हुई लॉन्च, एमपी में अब क्रिकेट का नया बूम - Mahanaryaman Launch MPL Trophy - MAHANARYAMAN LAUNCH MPL TROPHY

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भोपाल में एमपीएल नाम की नई क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया. सिंधिया कप के नाम से होने जा रहे इस टूर्नामेंट के मैच 15 से 23 जून के बीच ग्वालियर में खेले जाएंगे.

MAHANARYAMAN LAUNCH MPL TROPHY
महाआर्यमन ने MPL की ट्राफी की लॉन्च (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 10:09 PM IST

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया अपने दादा माधवराव सिंधिया के सपने को पूरा करने जा रहे हैं. उनके सपने को पूरा करने के लिए महाआर्यमान ने पिछले 6 माह खूब मेहनत की और अब मध्य प्रदेश में पांच ऐसी क्रिकेट टीम खड़ी कर दी है. जिनके बीच अब इंडियन प्रीमियम लीग की तरह मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग होने जा रही है. सिंधिया कप के नाम से होने जा रहे इस टूर्नामेंट के मैच 15 से 23 जून के बीच ग्वालियर में खेले जाएंगे. यह सभी मैच ओटीटी चैनल्स पर भी देखे जा सकेंगे.

महाआर्यमन ने MPL की ट्राफी की लॉन्च (ETV Bharat)

महाआर्यमान बोले दादा का सपना पूरा

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया द्वारा मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप के लिए टॉफी का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान 'महाआर्यमन सिंधिया ने कहा यह मेरे दादाजी माधवराव सिंधिया का विजन था कि प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मंच मिले. जहां युवा खिलाड़ियों को ग्रूम होने और उभरने का मौका मिल सके. दादाजी के इस विजन को मैंने अपना लक्ष्य बनाया और सभी के सहयोग से अब यह मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) होने जा रहा है. यह अभी शुरूआत है. इसमें अभी सिर्फ पांच शहरों की टीमों को जोड़ा गया है.'

एमपीएल की ट्राफी लॉन्च करते महाआर्यमन सिंधिया (ETV Bharat)

जल्द ही मध्य प्रदेश की टीम आईपीएल में खेलेगी

महाआर्यमन ने कहा कि आने वाले सालों में प्रदेश के दूसरे शहरों की टीमों को भी इस टूर्नामेंट में उतारा जाएगा. इससे प्रदेश के छोटे शहरों के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और अगले 4 से 5 सालों में मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम भी आईपीएल में खेलते दिखाई देगी. हमारी कोशिश है कि इस टूर्नामेंट के जरिए हम ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ियों को आगे ला सकें. आईपीएल जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच उन्हें मिले, क्योंकि यह टूर्नामेंट ठीक उसी स्तर का बनाया जा रहा है.

एमपीएल की ट्राफी की लॉन्च (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

एमपी में क्रिकेट का नया बूम, IPL की तर्ज पर शुरु होगा MPL, महाआर्यमन सिंधिया से जानें गेम प्लान

महाआर्यमन को पापा ने दिए 2 गुरु मंत्र, विदेश से आ देसी छोरे ने बनाई स्पेशल टीम, इस दिन लगाएंगे पॉलिटिक्स में चौके छक्के

आईपीएल के सितारे एमपीएल में दिखेंगे

एमपीएल में आईपीएल में चमकने वाले क्रिकेट खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देंगे. इसमें रजत पाटीदार, वेंकटेश अययर, ईशान अफरीदी, अर्शद खान जैसे खिलाड़ियों को जोड़ा है.

इंदौर पैंथर्स में आईपीएल स्टार रजत पाटीदार, मध्यप्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, गेंदबाज अनुभव अग्रवाल, अमन सिंह सोलंकी, अक्षत रघुवंशी, देवांश विश्वकर्मा को शामिल किया गया है.

भोपाल लेपर्ड्स में मुंबई इंडियंस के अर्शद खान, मिहिर हिरवानी, सिद्धार्थ पाटीदार, अनिकेत वर्मा, कमल त्रिपाठी को शामिल किया गया है.

मीडिया से बात करते महाआर्यमन सिंधिया (ETV Bharat)

ग्वालियर चीता में आईपीएल स्टार वेंकटेश अय्यर को शामिल किया गया है. इसके अलावा अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, अर्पित पटेल, युवराज नेमा जैसे खिलाडी हैं.

जबलपुर लायंस में इंदौर के सारांश जैन को अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा, आर्यनपांडे, सागर सोलंकी, अखिल यादव जैसे खिलाड़ी हैं.

रीवा जगुआर में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को जोड़ा गया है. इसके अलावा कार्तिकेय सिंह, रणजी खेल चुके कुलवं खेजरोलिया, ममन मेहता, विक्रांत भदौरिया, हिमांशु शिंदे जैसे खिलाड़ी हैं.

Last Updated : Jun 10, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details