उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज बोले- हिंदुत्व को बचाने के लिए साधू संत मर मिटने को तैयार, जिन दुकानों पर नाम लिखा हो उससे लें सामान - baghpat News - BAGHPAT NEWS

महामंडलेश्वर भैय्यादास महाराज ने थूक जिहाद और मूत्र जिहाद के खिलाफ (BAGHPAT NEWS) कड़ा रुख अपनाया. महामंडलेश्वर ने हिंदुओं से बिना नेमप्लेट वाली दुकानों के बहिष्कार की अपील की.

महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज
महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 1:40 PM IST

महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज का बयान (Video credit: ETV Bharat)

बागपत : महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज ने 'थूक जिहाद' और 'मूत्र जिहाद' को लेकर नाराजगी जाहिर की है. महामंडलेश्वर ने हिंदुओं से बिना नेमप्लेट वाली दुकानों के बहिष्कार की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और सनातन के लिए संत बलिदान के लिए तैयार हैं. अब माला वाले हाथों में भाला है. उन्होंने हिंदू समाज और युवाओं से एकजुट होने की अपील की.



बागपत के बाला जी धाम डूंडाहेड़ा आश्रम में महामंडलेश्वर भैय्या दास महाराज ने कहा कि जिहाद बंद नहीं किया तो रावण और कंस की तरह हाल होगा. 'थूक जिहाद' और 'मूत्र जिहाद' पर विपक्ष की बोलती बंद हो गई है, फतवा भी नहीं दे रहे. हिन्दुओं को संगठित होना पड़ेगा. जाति पाती छोड़कर के हमें संगठित होना है और दुष्ट कभी प्यार से नहीं मानता है. जिस धर्म में पवित्रता ना हो, इंसानियत ना हो, प्रेम ना हो वो धर्म नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुम्भ से पहले भी रोज मुद्दा उठाया जा रहा है, हमारे साधु संत सब इकट्ठा हो रहे हैं. अब तक सब माला हाथ में ले रहे थे, अब सब अपना लाइसेंस बनवाने की तैयारी में हैं. सबके हाथ में भले तैयार हो रहे हैं. सब साधु संत तैयार हैं. सब साधु संत मर मिटने को तैयार हैं. अपने हिंदुत्व को बचाने के लिये संतों की जगह जगह बैठक हो रही है, मीटिंग चल रही है. इस जेहाद को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. सब संत इकट्ठा हैं.

उन्होंने कहा कि हम सब संत बलिदान करने को तैयार हैं. अपने हिंदुत्व के लिए और अपने सनातन धर्म के लिए सभी संत आगे आ रहे हैं और रोज फोन भी आ रहे हैं. ग्रुप बन चुके हैं और सभी संगठित हैं. आम युवा दलों को भी संगठित होने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू भाइयों से और देशवासियों से कहता हूं मुस्लिम समुदाय में भी अच्छे लोग हैं, मैं उनसे भी कहता हूं कि यह जो नाना प्रकार के जेहाद चला रखे हैं, इनका खुलकर विरोध करें, दुकानों से सामान लेना बंद करें, ऐसा व्यवहार बंद करें.

यह भी पढ़ें : देखें VIDEO : शामली में थूक वाले जूस के बाद अब बागपत में थूक वाली तंदूर रोटी, कस्टमर ने पकड़ा - Baghpat spitting incident

यह भी पढ़ें : साध्वी प्राची थूक जिहाद पर बोलीं- दोषियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चले और एनकाउंटर किया जाए - Hindu leader Sadhvi Prachi

ABOUT THE AUTHOR

...view details