मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मों में अपना हुनर दिखाएगी मोनालिसा! एक्टिंग को लेकर पिता ने कहा दी बड़ी बात - MAHAKUMBH VIRAL GIRL MONALISA

महाकुंभ से चर्चाओं में आई मोनालिसा और उसके पिता से ईटीवी भारत ने बात की. जहां फिल्मों के ऑफर के बारे में बताया.

MAHAKUMBH VIRAL GIRL MONALISA
फिल्मों में अपना हुनर दिखाएगी मोनालिसा! (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 10:06 PM IST

खरगोन: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से अपनी आंखों को लेकर सुर्खियों में आई मोनालिसा के चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. महाकुंभ से वापस अपने घर महेश्वर लौटी वायरल गर्ल मोनालिसा से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान मोनालिसा अपने महाकुंभ के अनुभव, वायरल होने से लेकर फिल्मों में जाने को लेकर कई बातों पर बात की. वहीं मोनालिसा के पिता ने भी बेटी को फिल्मों के ऑफर के बारे में बताया.

फिल्म में जरूर जाएगी मोनालिसा

ईटीवी भारत से चर्चा में मोनालिसा ने बताया कि "मुझे अपने घर आकर अच्छा लग रहा है. प्रयागराज में मीडिया और अन्य लोगों से वह परेशान हो गई थी. मोनालिसा ने बताया कि वहां मेरी तबीयत खराब हो गई थी. जिससे अच्छा भी नहीं लग रहा था. वहीं कुंभ में कमाई को लेकर बताया कि जितना सोचा था, उतनी आवक नहीं हुई. फिल्मों में जाने को लेकर उसने कहा कि अगर परिवार के लोग इजाजत देंगे तो वह जरूर जाएगी.

मोनालिसा का बयान (ETV Bharat)

तबीयत खराब हुई तो बेटो को लेकर महेश्वर आ गए

मोनालीसा के पापा ने जेसिंग भोसले ने बताया कि "हमें हमारे शहर आकर अच्छा लग रहा है. प्रयागराज में मेरी बेटी के वायरल होने से परेशानी आ रही थी. वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. कुछ दिन और रुकने का इरादा था, जिसे लेकर वहां के पुलिस अधिकारियों ने बात भी कर ली थी, लेकिन बेटी का मन नहीं लग रहा था. वहां लोगों की भीड़ आ ही रही थी. कोई फोटो तो कोई वीडियो बनाने आ रहा था. मैंने ओर पूरे परिवार ने सोचा कि मोनालिसा की तबीयत भी खराब हो रही है, तो महेश्वर चले जाना चाहिए. यहां आकर हमने डॉक्टर से उसका इलाज करवाया. अभी वह ठीक है.

घर में बैठी वायरल गर्ल मोनालिसा (ETV Bharat)

पिता बोले-सबकी सहमति से करने देंगे फिल्म

वहीं फिल्मों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फोन तो आया था. उन्होंने बताया कि जिसने ऑफर देने के लिए फोन किया था, उसने कहा कि आप नहीं आये लेकिन हम मोनालिसा से मिलने जरूर आएंगे. फिल्म में भेजने की बात पर बोले कि अगर परिवार और रहवासियों की सहमति रहेगी, तो बिल्कुल खुशी-खुशी मोनालिसा को भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details