उज्जैन।टीवी धारावाहिक 'जय श्रीकृष्णा' में कंस और महाभारत में 'दुर्योधन' की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अर्पित रांका उज्जैन पहुंचे. अभिनेता अर्पित रांका ने परिवार सहित भस्म आरती में शामिल होकर पूजन किया. फिल्म अभिनेता अर्पित रांका ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकाल मंदिर में बाबा के चांदी द्वार पर पूजन अर्चन किया. इस दौरान अर्पित राकां ने अपनी आगामी फिल्मों की सफलता के लिए भगवान भोलेनाथ से विशेष प्रार्थना भी की.
एक्टर अर्पित रांका परिवार सहित महाकाल की शरण में, क्या मांगा वरदान - ACTOR ARPIT RANKA MAHAKAL TEMPLE
कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अर्पित रांका शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने भस्मआरती के दर्शन किए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 9, 2024, 4:48 PM IST
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि अर्पित रांका ने नंदी हॉल में बैठकर प्रातः कालीन भस्म आरती के दर्शन किए. भस्म आरती के बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर विधिपूर्वक बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. बता दें कि महाकाल मंदिर की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है. दूर-दूर से श्रद्धालु इसमें शामिल होने आते हैं. अर्पित रांका जैसे जाने-माने अभिनेता द्वारा भस्म आरती में भाग लेने से श्रद्धालुओं के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला.
- महाकाल मंदिर की भस्म आरती में एंट्री होगी हाईटेक, RFID बैंड पहनने पर ही मिल सकेगा दर्शन
- श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत, महाकाल मंदिर में एटीएम की तर्ज पर लगाई जाएंगी प्रसाद डिस्पेंस मशीनें
अर्पित रांका कई भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं
अर्पित रांका ने अपने करियर में कई भाषाओं में फिल्में की हैं. तमिल फिल्म ‘रुद्रमादेवी’और हिंदी फिल्म ‘एमएसजी-2: मैसेंजर’ आदि में उन्होने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इसके साथ ही अर्पित रांका ने कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जैसे ‘जय श्रीकृष्णा’ में कंस का किरदार, ‘महाभारत’ में दुर्योधन, और ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ तथा ‘चंद्र नंदिनी आदि. अर्पित रांका का कहना है कि महाकालेश्वर मंदिर में आने पर अद्भुत अनुभव होता है. बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना वाला इस दिव्यता का अनुभव कर सकता है.