वाराणसी :धर्म अध्यात्म नगरी काशी में कण-कण में शंकर हैं. सूरजकुंड मुहल्ले में विराजमान महाबलेश्वर का शिवलिंग 30 साल बाद जमीन से बाहर निकाला गया है. ऐसे में अब काशीवासी दर्शन पूजन कर सकेंगे. खोदाई में करीब तीन फीट का विग्रह सामने आ चुका है. विकास प्राधिकरण द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. मंदिर में पूजन का इंतजाम कराने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री को इस संदर्भ में पत्र भी लिखा गया कि मंदिर का निर्माण अच्छे से कराया जाए.
वीडीए जल्द कराएगा मंदिर का निर्माण :केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री को भी इस संदर्भ में पत्र लिखकर दिया है. इसके साथ ही स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव और स्थानीय निवासी अशोक तिवारी को भी पत्र दिया गया है. सूरजकुंड मुहल्ले में विराजमान महाबलेश्वर का शिवलिंग 30 साल बाद जमीन से बाहर निकाला गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा मंदिर का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा. मंदिर में पूजन का इंतजाम कराने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. स्थानीय लोग तीन दशक से इस विग्रह को शनिदेव का विग्रह मानकर पूजा कर रहे थे.