उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार रात 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बाबा का पंचामृत अभिषेक किया. इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी जी महाराज ने भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित की. इसके बाद बाबा को राजा और दूल्हे की तरह तैयार किया गया. जिसके बाद बाबा महाकाल की आरती हुई, जिसे देख श्रद्धालु बाबा की भक्ति में लीन हो गए.
लगातार 44 घंटे खुला रहेगा मंदिर
9 दिनों तक भगवान महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन दिए. आज महाशिवरात्री के मौके पर भगवान महाकाल राजा के रूप में दिनभर भक्तों को दर्शन देंगे. रात 12:00 बजे बाबा को दूल्हे की तरह सहरा पहनाया जाएगा और गुरुवार को दिन में एक बार फिर भस्म आरती होगी. 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा.
महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की भस्म आरती हुई (ETV Bharat) बिना परमिशन वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगी एंट्री
ऐसे भक्त जिनको परमिशन नहीं मिली वे भी चलती भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे. शिवरात्रि पर्व पर भक्तों की लाइन चारधाम मंदिर के पास से लगेगी. जिसके बाद श्रद्धालु शक्ति पथ होते हुए नंदी द्वार से महाकाल लोक और फिर मानसरोवर में प्रवेश करते हुए भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. महाशिवरात्री के मौके पर साल में एक बार ही दिन में भस्म आरती होती है और 44 घण्टे मंदिर खुला रहेगा. कल रात 11 बजे के बाद मंदिर के पट बंद होंगे.
बाबा को राजा और दूल्हे की तरह तैयार किया गया (ETV Bharat) इन रास्तों पर जाने से बचें
हरी फाटक, बेगमबाग, महाकाल चौराहा, तोपखाना, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, हरिसिद्धि की पाल, जयसिंह पूरा, जंतर मंतर, चिंतामन रोड, नीलगंगा क्षेत्र में भीड़ का दबाव अधिक होने से दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कत आ सकती है. इस कारण ज्यादा जरुरी हो तो ही इन क्षेत्रों में गाड़ी लेकर पहुंचे.
बिना परमिशन वालों को भी मिलेगी एंट्री (ETV Bharat) तीन दिन 12 रास्तों पर वाहन प्रतिबंधित
25 से 27 फरवरी तक जाम से बचने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए 12 रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन मंगलवार शाम से 27 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेगा. 10 स्थानों पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी.
44 घंटे दर्शन देंगे बाबा (ETV Bharat) 1600 पुलिसकर्मी, 200 सीसीटीवी और 3 ड्रोन से सुरक्षा
महाशिवरात्रि पर्व पर 1600 पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. इसके अलावा 200 सीसीटीवी और 3 ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, ''महाशिवरात्रि पर्व को लेकर महाकाल मंदिर क्षेत्र के अलावा शहर में भी मुख्य रास्तों और विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कुल 1600 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें 150 महिला पुलिसकर्मी, 150 ट्रैफिक पुलिस के जवान, 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी, 24 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. 200 सीसीटीवी और 3 ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी की जाएगी.''