उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 9वां दिन LIVE; आज भी उमड़ रही भीड़, सुबह तक 15.97 लाख भक्त कर चुके स्नान, गंगा पूजन के साथ 5 दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा शुरू - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज महाकुंभ नौवां दिन.
प्रयागराज महाकुंभ नौवां दिन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 6:17 AM IST

Updated : Jan 21, 2025, 8:37 AM IST

प्रयागराज :महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी. आज नौवां दिन है. आज भी गंगा स्नान के लिए घाटों पर भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. 20 जनवरी को रिकॉर्ड 54.96 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं 13 जनवरी से लेकर अब तक 8.80 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. गैर स्नान पर्व के दिन भी इतनी अधिक भीड़ को देखते हुए मेला विकास प्राधिकरण ने महाकुंभ क्षेत्र को अभी से नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. संगम आने वाले सभी प्रमुख 7 रूट्स पर निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है. 21 जनवरी की सुबह कुल 10 लाख से अधिक कल्पवासी मेले में पहुंचे. तीर्थयात्री करीब 5.97 लाख रहे. अब तक 15.97 लाख से अधिक भक्त स्नान कर चुके हैं.

महाकुंभ सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे 105 साल के बाबा :महाकुंभ मेले में 105 साल के बाबा राम जाने दास सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे. उनके पेट में दर्द की शिकायत थी. एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवा उपलब्ध कराई. महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाबा राम जाने दास पूरी तरह स्वस्थ हैं. इसके बाद इन्हें रवाना कर दिया गया. बाबा हनुमानगंज फूलपुर के निवासी हैं.

LIVE FEED

6:45 AM, 21 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत, प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे संत

प्रयागराज की धरती पर चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में सोमवार से तीर्थराज प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत की गई. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नेतृत्व में साधु-संतों ने त्रिवेणी तट पर गंगा पूजन के साथ इसकी शुरुआत की. पांच दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में संगम नगरी में विराजमान सभी प्रमुख देवी-देवताओं के मंदिरों का दर्शन पूजन कर पुण्य अर्जित किया जाएगा.

त्रिवेणी तट पर गंगा पूजन और आरती के बाद साधु-संत किला स्थित अक्षय वट के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे. उसके सभी साधु संतों ने संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर में भी दर्शन किया. इस पंचकोशी परिक्रमा में 12 माधव, नाग वासुकी मंदिर, दशास्वमेघ मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, दुर्वासा आश्रम, भारद्वाज आश्रम, पडिला महादेव मंदिर समेत जिले भर के पौराणिक महत्व वाले मंदिरों में दर्शन पूजन किया जाएगा.

पंच कोसी परिक्रमा की शुरुआत जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज और महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज ने यात्रा की अगुवाई की गई. इसमें काफी संख्या में साधु शामिल हुए. प्रयागराज में पंचकोसी परिक्रमा का विशेष महत्व है. हर वर्ष माघ मास में साधु संत पंचकोसी परिक्रमा के जरिए तीर्थों का दर्शन पूजन करते हैं. महाकुंभ 2019 से पहले 2017 में इस परिक्रमा को फिर से शुरू किया गया.अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि अखाड़ा परिषद के महामंत्री के प्रयास से सदियों पुरानी यह परंपरा फिर से पुनर्जीवित कर दी गई है. 2017 से लगातार यह यात्रा जारी है.

पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत. (Video Credit; ETV Bharat)

6:22 AM, 21 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में खुला यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, एक साथ 25 लोग बैठकर खा सकेंगे शाकाकारी भोजन

प्रयागराज में प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट खुला. परेड ग्राउंड में स्थापित मीडिया सेंटर में इसका सोमवार को उद्घाटन हुआ. इसका नाम पम्पकिन है. नीचे के तल में रसोई और प्रथम तल पर रेस्टोरेंट है. एक साथ 25 लोग बैठ कर शुद्ध शाकाहारी व सात्विक खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. डबल डेकर बस फूड कोर्ट के फाउंडर मनवीर गोदारा ने बताया कि पम्पकिन ब्रांड की लांचिंग कुंभ मेले से की जा रही है. आने वाले समय में इसे काशी,मथुरा ,अयोध्या आदि धर्मिक स्थलों पर शुरू किया जाएगा. पम्पकिन में खाने का रेट आम श्रद्धालुओँ के बजट के अनुसार रखा गया है. इस खास रेस्टोरेंट में खास मौके पर उपवास का खाना भी मिलेगा. मीडिया सेंटर में स्थापित में इस फ़ूड कोर्ट में मीडिया कर्मियों को खाना रियायती दर पर मिलेगा. बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा.

इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी देख पाएंगे पर्यटक : सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल का भी शुभारंभ किया गया. 1850 स्क्वायर मीटर एरिया में बने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के स्टॉल में प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है. यीडा के स्टाल के साथ ही प्राधिकरण के द्वारा बेबव्यू भूटानी प्रा. लि. द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भी भव्य स्टाल लगाया गया है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इसका उद्घाटन किया.

बस रेस्टोरेंट में बेहतर इंतजाम किए गए हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Jan 21, 2025, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details