विधान परिषद में आज दूसरे दिन प्रश्न कल के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बीच तीखी बहस हुई. वहीं, विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 1.68 लाख महिलाओं का अपहरण हुआ है. करप्शन के आरोपों से घिरे प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री अपना दल सोने लाल के नेता आशीष पटेल आज सदन में मौजूद हैं.
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र LIVE; दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, विधान परिषद में पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस - UP ASSEMBLY WINTER SESSION
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
|Updated : 8 minutes ago
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. दूसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक बार फिर से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगी. इस बीच सरकार अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यह बजट मुख्य तौर पर महाकुंभ के विभिन्न खर्चों को देखते हुए प्रस्तुत किया जा रहा है. बजट प्रस्तुत होने के बाद इस पर चर्चा भी की जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इससे पहले इसका अनुमोदन उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद से लिया जाएगा. सत्र के पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी कैबिनेट की मीटिंग होगी. इसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी. पूरे दिन इस अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी. जिस पर पक्ष और विपक्ष अपने तर्क रखेंगे. अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार कहीं ना कहीं महाकुंभ की विशेषताओं का वर्णन भी सदन में करेगी और इसका प्रचार प्रसार सदन के माध्यम से भी हो जाएगा.
LIVE FEED
विधान परिषद में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव में तीखी बहस
अनुपूरक बजट में क्या-क्या होगा?
योगी सरकार के अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन पर रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है.
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. दूसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक बार फिर से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगी. इस बीच सरकार अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यह बजट मुख्य तौर पर महाकुंभ के विभिन्न खर्चों को देखते हुए प्रस्तुत किया जा रहा है. बजट प्रस्तुत होने के बाद इस पर चर्चा भी की जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इससे पहले इसका अनुमोदन उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद से लिया जाएगा. सत्र के पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी कैबिनेट की मीटिंग होगी. इसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी. पूरे दिन इस अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी. जिस पर पक्ष और विपक्ष अपने तर्क रखेंगे. अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार कहीं ना कहीं महाकुंभ की विशेषताओं का वर्णन भी सदन में करेगी और इसका प्रचार प्रसार सदन के माध्यम से भी हो जाएगा.
LIVE FEED
विधान परिषद में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव में तीखी बहस
विधान परिषद में आज दूसरे दिन प्रश्न कल के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बीच तीखी बहस हुई. वहीं, विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 1.68 लाख महिलाओं का अपहरण हुआ है. करप्शन के आरोपों से घिरे प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री अपना दल सोने लाल के नेता आशीष पटेल आज सदन में मौजूद हैं.
अनुपूरक बजट में क्या-क्या होगा?
योगी सरकार के अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन पर रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है.