विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सीएम योगी ने संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग ले जाने पर प्रियंका गांधी वाड्रा पर बोला हमला, विधानसभा कल तक के लिए स्थगित - UP ASSEMBLY WINTER SESSION
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 17, 2024, 9:20 AM IST
|Updated : Dec 17, 2024, 6:06 PM IST
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. दूसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक बार फिर से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगी. इस बीच सरकार अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यह बजट मुख्य तौर पर महाकुंभ के विभिन्न खर्चों को देखते हुए प्रस्तुत किया जा रहा है. बजट प्रस्तुत होने के बाद इस पर चर्चा भी की जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इससे पहले इसका अनुमोदन उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद से लिया जाएगा. सत्र के पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी कैबिनेट की मीटिंग होगी. इसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी. पूरे दिन इस अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी. जिस पर पक्ष और विपक्ष अपने तर्क रखेंगे. अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार कहीं ना कहीं महाकुंभ की विशेषताओं का वर्णन भी सदन में करेगी और इसका प्रचार प्रसार सदन के माध्यम से भी हो जाएगा.
LIVE FEED
विधानसभा बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
वन नेशन वन इलेक्शन से क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश; सपा विधायक तेज प्रताप यादव का BJP पर हमला
लखनऊ: करहल विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि यह उपचुनाव जनता बनाम प्रशासन था और सत्ताधारी दल ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का काम किया. बावजूद इसके जनता ने भाजपा को जवाब दिया और सपा के प्रति अपना समर्थन जताया.
करहल में उपचुनाव के दौरान एक महिला की हत्या का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा, चुनाव के समय भाजपा ने इस घटना को मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह मुद्दा दबा दिया गया. यह दिखाता है कि भाजपा केवल लाशों पर राजनीति करती है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने इसे क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश बताया. उन्होंने कहा, "अगर यह कानून लागू हो गया तो राज्यों के स्थानीय मुद्दे दब जाएंगे और भाजपा की साजिश सफल हो जाएगी. क्षेत्रीय पार्टियां कमजोर होंगी, जिसका नुकसान राज्यों को उठाना पड़ेगा."
प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, बजट चाहे जितना बड़ा हो, लेकिन जमीन पर विकास कहीं नजर नहीं आता. सड़कों की हालत खस्ता है, बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, पुलों का निर्माण रुका पड़ा है और बेरोजगारी चरम पर है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने में नाकाम रही है और सरकारी नौकरियों की बजाय कांट्रैक्ट बेसिस की नौकरियों को बढ़ावा दे रही है, जो युवाओं के भविष्य के लिए चिंताजनक है. महाकुंभ को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए तेज प्रताप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में महाकुंभ के दौरान बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसकी सराहना अंतरराष्ट्रीय मेहमानों ने भी की थी. उन्होंने कहा, वर्तमान सरकार में महाकुंभ की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं. देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार को बेहतर इंतजाम करने चाहिए.
अल्पसंख्यक दिवस के पूर्व पर तेज प्रताप यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, अल्पसंख्यकों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. हालिया घटना संभल की है, जहां सरकार की नीयत साफ दिखाई दी. मस्जिद के इमाम की गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सरकार धर्म के नाम पर समाज को बांटने की साजिश करती है. गंगा-जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने की कोशिशें लगातार हो रही हैं.
तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव के वक्त गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही दाम फिर बढ़ गए. जनता अब भाजपा की सच्चाई को समझने लगी है. उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव में जनता भाजपा को नकारकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी. तेज प्रताप यादव ने अंत में कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं को सदन में मजबूती से उठाएंगे.
सीएम योगी ने प्रियंगा गांधी वाड्रा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने प्रियंका गांदी वाड्रा के फिलिस्तीन का बैग लेकर संसद जाने पर तंज कसा. बोले, कांग्रेस की एक महिला नेता संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर जाती हैं और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. यूपी के 5600 से अधिक लोग इजरायल गए हैं. वहां सभी को रोजगार मिला है, वे निर्माण कार्य में लगे हैं. वहां पर उनको रहना-खाना निशुल्क है. सुरक्षा भी दी जा रही है. अभी इजरायल के राजदूत आए थे, उन्होंने यूपी के और नौजवानों को लेकर जाने की बात कही है. बोले हैं, यूपी के युवा वहां अच्छा काम कर रहे हैं. यूपी के युवाओं की ताकत आज दुनिया मान रही है. वहां गया युवा जब डेढ़ लाख रुपए घर भेजता है तो वह प्रदेश के विकास का ही काम कर रहा है.
विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद जाएंगे संभल, 46 साल बाद खुले मंदिर की कराएंगे रंगाई-पुताई
भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मुस्लिम इलाके में जहां-जहां मस्जिद हैं, वहां-वहां मंदिर जरूर होंगे. अभी संभल में 46 साल पुराना मंदिर निकला है. जामा मस्जिद में भी मंदिर ही निकलेगा. सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद हम संभल में पूजा पाठ करने जाएंगे. मंदिर की पुताई कराएंगे. देश में वक्फ नाम की कोई चीज नहीं है. वक्फ खत्म होना चाहिए. इस देश के सभी मुसलमान हिंदू हैं. इन्हें बाबर को नहीं मानना चाहिए. हमारी सरकार बाबर को मानने वाले लोगों को ठीक कर रही है. सत्र के बाद बनारस और अन्य जगहों पर भी पूजा पाठ करेंगे. वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव संसद में आ गया है. हम उसका स्वागत करते हैं. वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए.
विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव के भाषण को बीच में रोका
विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव का भाषण सदन अध्यक्ष ने बीच में रोक दिया. नियम 105 के अंतर्गत भाषण को बीच में रोका. लाल बिहारी यादव के समय से ज्यादा देर तक बोलने पर सदस्यों और फिर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने आपत्ति उठाई थी. इसको लेकर परिषद में हंगामा भी हुआ. नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव शिक्षा के मुद्दे पर बोल रहे थे. विरोध होने पर उन्होंने कहा कि मैं जितनी देर बोलना चाहूंगा उतनी देर बोलूंगा.
वित्त मंत्री ने 17 हजार करोड़ का पेश किया अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. कुल बजट 17 हजार 865.72 करोड़ रुपए का पेश किया गया है. इसमें 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव शामिल हैं.
प्रदेश के क्राइम ग्राफ को लेकर सपा ने सरकार को घेरा
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सरकार को प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.68 लाख महिलाओं का अपहरण हुआ है. सपा के डॉ. संग्राम सिंह का आरोप है कि भारत में अभिरक्षा में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. इस पर योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब दिया. बोले, 97 प्रतिशत अपराध के मामलों को सरकार ने हल किया है. इतना ही नहीं पॉक्सो एक्ट के ज्यादातर मामलों में सजा हो चुकी है.
विधान परिषद में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव में तीखी बहस
विधान परिषद में आज दूसरे दिन प्रश्न कल के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बीच तीखी बहस हुई. वहीं, विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 1.68 लाख महिलाओं का अपहरण हुआ है. करप्शन के आरोपों से घिरे प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री अपना दल सोने लाल के नेता आशीष पटेल आज सदन में मौजूद हैं.
अनुपूरक बजट में क्या-क्या होगा?
योगी सरकार के अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन पर रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है.
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. दूसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक बार फिर से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगी. इस बीच सरकार अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यह बजट मुख्य तौर पर महाकुंभ के विभिन्न खर्चों को देखते हुए प्रस्तुत किया जा रहा है. बजट प्रस्तुत होने के बाद इस पर चर्चा भी की जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इससे पहले इसका अनुमोदन उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद से लिया जाएगा. सत्र के पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी कैबिनेट की मीटिंग होगी. इसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी. पूरे दिन इस अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी. जिस पर पक्ष और विपक्ष अपने तर्क रखेंगे. अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार कहीं ना कहीं महाकुंभ की विशेषताओं का वर्णन भी सदन में करेगी और इसका प्रचार प्रसार सदन के माध्यम से भी हो जाएगा.
LIVE FEED
विधानसभा बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
वन नेशन वन इलेक्शन से क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश; सपा विधायक तेज प्रताप यादव का BJP पर हमला
लखनऊ: करहल विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि यह उपचुनाव जनता बनाम प्रशासन था और सत्ताधारी दल ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का काम किया. बावजूद इसके जनता ने भाजपा को जवाब दिया और सपा के प्रति अपना समर्थन जताया.
करहल में उपचुनाव के दौरान एक महिला की हत्या का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा, चुनाव के समय भाजपा ने इस घटना को मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह मुद्दा दबा दिया गया. यह दिखाता है कि भाजपा केवल लाशों पर राजनीति करती है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने इसे क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश बताया. उन्होंने कहा, "अगर यह कानून लागू हो गया तो राज्यों के स्थानीय मुद्दे दब जाएंगे और भाजपा की साजिश सफल हो जाएगी. क्षेत्रीय पार्टियां कमजोर होंगी, जिसका नुकसान राज्यों को उठाना पड़ेगा."
प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, बजट चाहे जितना बड़ा हो, लेकिन जमीन पर विकास कहीं नजर नहीं आता. सड़कों की हालत खस्ता है, बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, पुलों का निर्माण रुका पड़ा है और बेरोजगारी चरम पर है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने में नाकाम रही है और सरकारी नौकरियों की बजाय कांट्रैक्ट बेसिस की नौकरियों को बढ़ावा दे रही है, जो युवाओं के भविष्य के लिए चिंताजनक है. महाकुंभ को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए तेज प्रताप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में महाकुंभ के दौरान बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसकी सराहना अंतरराष्ट्रीय मेहमानों ने भी की थी. उन्होंने कहा, वर्तमान सरकार में महाकुंभ की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं. देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार को बेहतर इंतजाम करने चाहिए.
अल्पसंख्यक दिवस के पूर्व पर तेज प्रताप यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, अल्पसंख्यकों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. हालिया घटना संभल की है, जहां सरकार की नीयत साफ दिखाई दी. मस्जिद के इमाम की गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सरकार धर्म के नाम पर समाज को बांटने की साजिश करती है. गंगा-जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने की कोशिशें लगातार हो रही हैं.
तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव के वक्त गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही दाम फिर बढ़ गए. जनता अब भाजपा की सच्चाई को समझने लगी है. उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव में जनता भाजपा को नकारकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी. तेज प्रताप यादव ने अंत में कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं को सदन में मजबूती से उठाएंगे.
सीएम योगी ने प्रियंगा गांधी वाड्रा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने प्रियंका गांदी वाड्रा के फिलिस्तीन का बैग लेकर संसद जाने पर तंज कसा. बोले, कांग्रेस की एक महिला नेता संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर जाती हैं और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. यूपी के 5600 से अधिक लोग इजरायल गए हैं. वहां सभी को रोजगार मिला है, वे निर्माण कार्य में लगे हैं. वहां पर उनको रहना-खाना निशुल्क है. सुरक्षा भी दी जा रही है. अभी इजरायल के राजदूत आए थे, उन्होंने यूपी के और नौजवानों को लेकर जाने की बात कही है. बोले हैं, यूपी के युवा वहां अच्छा काम कर रहे हैं. यूपी के युवाओं की ताकत आज दुनिया मान रही है. वहां गया युवा जब डेढ़ लाख रुपए घर भेजता है तो वह प्रदेश के विकास का ही काम कर रहा है.
विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद जाएंगे संभल, 46 साल बाद खुले मंदिर की कराएंगे रंगाई-पुताई
भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मुस्लिम इलाके में जहां-जहां मस्जिद हैं, वहां-वहां मंदिर जरूर होंगे. अभी संभल में 46 साल पुराना मंदिर निकला है. जामा मस्जिद में भी मंदिर ही निकलेगा. सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद हम संभल में पूजा पाठ करने जाएंगे. मंदिर की पुताई कराएंगे. देश में वक्फ नाम की कोई चीज नहीं है. वक्फ खत्म होना चाहिए. इस देश के सभी मुसलमान हिंदू हैं. इन्हें बाबर को नहीं मानना चाहिए. हमारी सरकार बाबर को मानने वाले लोगों को ठीक कर रही है. सत्र के बाद बनारस और अन्य जगहों पर भी पूजा पाठ करेंगे. वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव संसद में आ गया है. हम उसका स्वागत करते हैं. वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए.
विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव के भाषण को बीच में रोका
विधान परिषद में नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव का भाषण सदन अध्यक्ष ने बीच में रोक दिया. नियम 105 के अंतर्गत भाषण को बीच में रोका. लाल बिहारी यादव के समय से ज्यादा देर तक बोलने पर सदस्यों और फिर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने आपत्ति उठाई थी. इसको लेकर परिषद में हंगामा भी हुआ. नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव शिक्षा के मुद्दे पर बोल रहे थे. विरोध होने पर उन्होंने कहा कि मैं जितनी देर बोलना चाहूंगा उतनी देर बोलूंगा.
वित्त मंत्री ने 17 हजार करोड़ का पेश किया अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. कुल बजट 17 हजार 865.72 करोड़ रुपए का पेश किया गया है. इसमें 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव शामिल हैं.
प्रदेश के क्राइम ग्राफ को लेकर सपा ने सरकार को घेरा
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सरकार को प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.68 लाख महिलाओं का अपहरण हुआ है. सपा के डॉ. संग्राम सिंह का आरोप है कि भारत में अभिरक्षा में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. इस पर योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब दिया. बोले, 97 प्रतिशत अपराध के मामलों को सरकार ने हल किया है. इतना ही नहीं पॉक्सो एक्ट के ज्यादातर मामलों में सजा हो चुकी है.
विधान परिषद में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव में तीखी बहस
विधान परिषद में आज दूसरे दिन प्रश्न कल के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के बीच तीखी बहस हुई. वहीं, विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 1.68 लाख महिलाओं का अपहरण हुआ है. करप्शन के आरोपों से घिरे प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री अपना दल सोने लाल के नेता आशीष पटेल आज सदन में मौजूद हैं.
अनुपूरक बजट में क्या-क्या होगा?
योगी सरकार के अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन पर रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसमें महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन किया जा सकता है.