लखनऊ: वर्ष 2020 में कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच दो बच्चे समेत 6 लोगों की हत्या करने वाले पति पत्नी को लखनऊ कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. 1 मई 2020 को बंथरा थाना क्षेत्र में अजय सिंह और पत्नी रूपा सिंह ने मिलकर अपने ही मां-बाप, भाई भाभी और उनके दो बच्चों को बेरहमी से कत्ल कर दिया था. जिसके बाद अजय सिंह खुद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया था. यह हत्याकांड संपत्ति विवाद में हुआ था.
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद : दरअसल, लखनऊ में बंथरा के गुदौली गांव में अमर सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे. अमर सिंह ने 22 वर्ष पहले अपने बड़े बेटे अजय सिंह को परिवार से अलग कर दिया था. उनके साथ सिर्फ उनकी पत्नी, छोटा बेटा अरुण उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते थे. बड़े बेटे अजय सिंह और पिता अमर सिंह के बीच काफी माह से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. एक मई 2020 को अजय और अमर व भाई अरुण के साथ जमीन बेचने पर मिले पैसे में हिस्सा मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें - बरेली टोल प्लाजा पर दिखाई थी दबंगई, कर्मी पर चढ़ाई कार, 5 को हुई अजीवन कारावास - BAREILLY COURT NEWS
उसी शाम पिता अमर सिंह उन्नाव बॉर्डर पर अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अजय सिंह अपने बेटे अवनीश के साथ खेत पहुंचा और बांके से पिता अमर सिंह की हत्या कर दी. इसके बाद उसने सिलसिलेवार तरीके से छोटे अरुण सिंह, भाभी रामसखी, भतीजे सौरभ व भतीजी सारिका की भी हत्या कर दी. पांच लोगों की हत्या करने के बाद अजय सिंह घर पहुंचा और वहां झाड़ू लगा रही मां रामदुलारी की भी हत्या कर दी. और फिर अपने बेटे के साथ थाने पहुंच सरेंडर कर दिया. शुक्रवार को लखनऊ के ADJ रोहित सिंह की कोर्ट ने पति-पत्नी को फांसी की सजा सुनाई है.
यह भी पढ़ें - उधार के पैसे मांगने पर मारी थी गोली, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - BAREILLY COURT ORDER