वाराणसीः प्रयागराज में महाकुंभ के बाद वाराणसी में आस्था का जनसैलाब नजर आ रहा है. बनारस के सड़कों से लेकर घाट और रेलवे स्टेशन यात्रियों के आगमन से पटा हुआ है. रेलवे स्टेशन की स्थिति यह है कि रिजर्वेशन होने के बावजूद भी लोग अपने ट्रेनों में बैठकर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की स्थिति यह है कि लोग ओवरक्राउडेड होकर ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर के भी अलग-अलग व्यवस्थाएं कर रहा है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके.
ट्रेन में घुसने और सीट पर बैठने के लिए मारामारीः बता दें कि मकर संक्रांति के बाद से ही वाराणसी में महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ है. हर दिन 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु बनारस पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाहरी गाड़ियों को जहां सीमाओं पर प्रतिबंधित कर दिया जा रहा है. वहीं, रोडवेज की बस भी सीमा तक ही आ रही है. इस स्थिति में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है. स्थिति यह है कि सीट को लेकर यात्री जहां एक दूसरे से हाथापाई करने लग रहे हैं. कुछ यात्री पटरियों पर चलकर ट्रेन पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
वाराणसी स्टेशन पर उमड़ी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat) रिजर्वेशन के बावजूद भी यात्रा नहीं कर पा रहे यात्रीः वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में रिजर्वेशन है, लेकिन उनकी सीट पर दूसरे लोग बैठे हुए हैं. रिजर्वेशन के बावजूद भी अपनी सीट पर बैठकर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. यदि हम यात्रियों से बोल भी रहे हैं तो वह हमारी बात नहीं सुन रहे. एक यात्री ने बताया कि हम चार दिन से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में है. एक तो 8 से 10 घंटे में ट्रेन आती है तो बैठने की जगह नहीं है. अतिरिक्त विशेष ट्रेन चल रही है. लेकिन रेलवे की ओर से यात्रियों को दी जाने वाले सुविधा पर्याप्त नहीं है. रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में यात्री आ रहे हैं और अपने ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है.ट्रेन के आने का इंतजार करते यात्री. (Photo Credit; ETV Bharat) सुविधाओं और सुरक्षा का दावाः रेलवे स्टेशन डीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि सुविधाओं को देखते हुए जर्मन हैंगर के जगह अलग-अलग शेल्टर होम बनाए गए हैं. जहां पर यात्री रुक कर अपने ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं. इसके साथ ही आरपीएफ, जीआरपी के जवान पूरे रेलवे परिसर में मौजूद है. ताकि यात्री ट्रेन के करीब जल्दबाजी में ना जा सके न ही पटरियों पर उतरकर अपनी जान जोखिम में डाल सके. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के मदद से यात्रियों के सुरक्षा के निगरानी की जा रही है.वाराणसी स्टेशन पर भीड़ का टूटा रिकार्ड. (Photo Credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें-प्रयागराज जैसे वाराणसी के हालात, ड्रोन से देखिए भीड़ से पटीं सड़कें, गलियां और घाट