ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान के खिलाफ दी तहरीर, कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी - ACTION AGAINST RAHUL GANDHI

अखण्ड भारत हिन्दू सेना ने अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में तहरीर दी. पढ़ें पूरा मामला...

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 11:31 AM IST

अलीगढ़ : अखण्ड भारत हिन्दू सेना ने अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि राहुल गांधी ने बीती 15 जनवरी को अपने एक बयान में देश भावना के विरुद्ध टिप्पणी की है. इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्शन होना चाहिए. कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई है.



अखण्ड भारत हिन्दू सेना के जिला प्रवक्ता अर्जुन उपाध्याय के अनुसार सांसद राहुल गांधी ने बीती 15 जनवरी को एक बयान में कहा है कि बीजेपी और आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट से भी लड़ना है. वह सीधे-सीधे भारत की 140 करोड़ की जनता को चैलेंज करना भारत को तोड़ने की बात जैसा है. इसी से आहत होकर राहुल गांधी के खिलाफ थाना क्वार्सी थाने में तहरीर दी गई है. जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. अर्जुन उपाध्याय ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मेरे और संगठन द्वारा थाना क्वार्सी के सामने भूख हड़ताल की जाएगी.


महानगर संयोजक अखण्ड भारत हिन्दू सेना के राहुल चेतन ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. सांसद के द्वारा भारत को तोड़ने की बात कही गई है. इनके द्वारा समस्त भारतवासियों की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है. इस मौके पर छात्र नेता लोकेश नागर, मनीष ठाकुर, मोहित चौधरी, अमित चौधरी, चित्रांशु लोधी गौरव शर्मा, अश्वनी ठाकुर, कुकू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने कहा है कि पत्र को आईटी सेल में दे दिया गया है जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

अलीगढ़ : अखण्ड भारत हिन्दू सेना ने अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि राहुल गांधी ने बीती 15 जनवरी को अपने एक बयान में देश भावना के विरुद्ध टिप्पणी की है. इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्शन होना चाहिए. कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई है.



अखण्ड भारत हिन्दू सेना के जिला प्रवक्ता अर्जुन उपाध्याय के अनुसार सांसद राहुल गांधी ने बीती 15 जनवरी को एक बयान में कहा है कि बीजेपी और आरएसएस के साथ इंडियन स्टेट से भी लड़ना है. वह सीधे-सीधे भारत की 140 करोड़ की जनता को चैलेंज करना भारत को तोड़ने की बात जैसा है. इसी से आहत होकर राहुल गांधी के खिलाफ थाना क्वार्सी थाने में तहरीर दी गई है. जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. अर्जुन उपाध्याय ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मेरे और संगठन द्वारा थाना क्वार्सी के सामने भूख हड़ताल की जाएगी.


महानगर संयोजक अखण्ड भारत हिन्दू सेना के राहुल चेतन ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. सांसद के द्वारा भारत को तोड़ने की बात कही गई है. इनके द्वारा समस्त भारतवासियों की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है. इस मौके पर छात्र नेता लोकेश नागर, मनीष ठाकुर, मोहित चौधरी, अमित चौधरी, चित्रांशु लोधी गौरव शर्मा, अश्वनी ठाकुर, कुकू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने कहा है कि पत्र को आईटी सेल में दे दिया गया है जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में राहुल गांधी, दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज - कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी: SC ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाई - RAHUL GANDHI ON AMIT SHAH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.