ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सीएम योगी के भाषण के बिना ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामेदार रहा चौथा दिन - UP ASSEMBLY WINTER SESSION LIVE

सीएम आज विधानसभा को करेंगे संबोधित.
सीएम आज विधानसभा को करेंगे संबोधित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 19 minutes ago

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर 3 बजे विधानसभा में संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री महाकुंभ 2025 को लेकर चर्चा में अपनी बात रखेंगे. महाकुंभ में क्या-क्या व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं, यह कितना दिव्या और भव्य होगा, इसकी जानकारी विधायकों को देंगे. विधानसभा में इससे पहले सुबह विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की जा सकती हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक जो अपने विधायक अतुल प्रधान के पूरे सत्र के लिए हुए निष्कासन के विरोध में बुधवार की शाम को हंगामा कर रहे थे, वे आज भी सदन की कार्यवाही को बाधित कर सकते हैं. इसके अलावा विधानसभा में अन्य विधायी कार्य भी होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम 5 बजे विधानसभा में बोलने वाले थे. समाजवादी पार्टी के विधायकों के लगातार विरोध के चलते मुख्यमंत्री बोल नहीं पाए. सदन को स्थगित कर दिया गया था. विधानसभा सदन के चौथे दिन की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू हो चुकी है. इससे पहले विधायकों के बीच महाकुंभ 2025 को लेकर चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी के विधायक पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग के आरोप लगे हैं. यह मुद्दा भी आज गर्म रह सकता है.

LIVE FEED

1:04 PM, 19 Dec 2024 (IST)

विधानसभा सत्र को लेकर अखिलेश यादव की आपात बैठक

सपा विधायकों के जोरदार हंगामे से विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. विधायक अतुल प्रधान विधानसभा से महज कुछ कदम पर हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र को लेकर आपात बैठक बुला ली है.

12:11 PM, 19 Dec 2024 (IST)

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

विधानसभा का सत्र निर्धारित अवधि से 24 घंटे पहले ही स्थगित हो गया. सपा विधायकों ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. अध्यक्ष बार-बार उन्हें समझाते रहे, लेकिन वे शांत नहीं हुए. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी के वक्तव्य के बिना ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वहीं निष्कासित सांसद अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए.

11:57 AM, 19 Dec 2024 (IST)

विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास

विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास हो गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति जनजाति (संशोधन) भी पास हो गया. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब का सबसे ज्यादा सम्मान किया. विपक्ष ने कभी सम्मान नहीं दिया.

11:13 AM, 19 Dec 2024 (IST)

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- विधायक कर रहे बाबा साहेब का अपमान

समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे. डॉ. आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर विधायक ने सदन में हंगामा कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कह रहे हैं कि विधायक डॉ. अंबेडकर की उल्टी-सीधी तस्वीर हाथ में लेकर बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं. सपा विधायक डॉ. अंबेडकर की एक छोटी प्रतिमा भी साथ लेकर पहुंचे हैं. MLA जय भीम का नारा लगा रहे हैं.

11:07 AM, 19 Dec 2024 (IST)

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तख्तियां लिए नजर आए सपा विधायक

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. तमाम सपा विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों और स्लोगन वाली तख्तियां लिए नजर आए. बाबा साहेब के अपमान को लेकर आज सदन में बड़ा हंगामा हो सकता है. इससे पूर्व सपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. शिवपाल यादव और नेता सदन माता प्रसाद पांडे एक साथ सपा कार्यालय से बाहर निकले.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर 3 बजे विधानसभा में संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री महाकुंभ 2025 को लेकर चर्चा में अपनी बात रखेंगे. महाकुंभ में क्या-क्या व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं, यह कितना दिव्या और भव्य होगा, इसकी जानकारी विधायकों को देंगे. विधानसभा में इससे पहले सुबह विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की जा सकती हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक जो अपने विधायक अतुल प्रधान के पूरे सत्र के लिए हुए निष्कासन के विरोध में बुधवार की शाम को हंगामा कर रहे थे, वे आज भी सदन की कार्यवाही को बाधित कर सकते हैं. इसके अलावा विधानसभा में अन्य विधायी कार्य भी होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम 5 बजे विधानसभा में बोलने वाले थे. समाजवादी पार्टी के विधायकों के लगातार विरोध के चलते मुख्यमंत्री बोल नहीं पाए. सदन को स्थगित कर दिया गया था. विधानसभा सदन के चौथे दिन की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू हो चुकी है. इससे पहले विधायकों के बीच महाकुंभ 2025 को लेकर चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी के विधायक पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग के आरोप लगे हैं. यह मुद्दा भी आज गर्म रह सकता है.

LIVE FEED

1:04 PM, 19 Dec 2024 (IST)

विधानसभा सत्र को लेकर अखिलेश यादव की आपात बैठक

सपा विधायकों के जोरदार हंगामे से विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. विधायक अतुल प्रधान विधानसभा से महज कुछ कदम पर हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा सत्र को लेकर आपात बैठक बुला ली है.

12:11 PM, 19 Dec 2024 (IST)

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

विधानसभा का सत्र निर्धारित अवधि से 24 घंटे पहले ही स्थगित हो गया. सपा विधायकों ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. अध्यक्ष बार-बार उन्हें समझाते रहे, लेकिन वे शांत नहीं हुए. यह पहला मौका है जब अनुपूरक बजट पर सीएम योगी के वक्तव्य के बिना ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वहीं निष्कासित सांसद अतुल प्रधान धरने पर बैठ गए.

11:57 AM, 19 Dec 2024 (IST)

विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास

विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास हो गया. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति जनजाति (संशोधन) भी पास हो गया. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब का सबसे ज्यादा सम्मान किया. विपक्ष ने कभी सम्मान नहीं दिया.

11:13 AM, 19 Dec 2024 (IST)

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- विधायक कर रहे बाबा साहेब का अपमान

समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे. डॉ. आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर विधायक ने सदन में हंगामा कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कह रहे हैं कि विधायक डॉ. अंबेडकर की उल्टी-सीधी तस्वीर हाथ में लेकर बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं. सपा विधायक डॉ. अंबेडकर की एक छोटी प्रतिमा भी साथ लेकर पहुंचे हैं. MLA जय भीम का नारा लगा रहे हैं.

11:07 AM, 19 Dec 2024 (IST)

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तख्तियां लिए नजर आए सपा विधायक

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. तमाम सपा विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों और स्लोगन वाली तख्तियां लिए नजर आए. बाबा साहेब के अपमान को लेकर आज सदन में बड़ा हंगामा हो सकता है. इससे पूर्व सपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. शिवपाल यादव और नेता सदन माता प्रसाद पांडे एक साथ सपा कार्यालय से बाहर निकले.

Last Updated : 19 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.