रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चूरुवा बॉर्डर से रायबरेली की सीमा प्रारंभ होती है. बताया जा रहा है कि विधानसभा के घेराव के लिए रायबरेली जिले से लगभग 1000 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जाना था, जिसके चलते रायबरेली सीमा पर पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सीमा से वापस भेज दिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया है कि रायबरेली जिले की पुलिस अपनी दबंगई दिखा रही है. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जो संविधान में भी लिखा है. हमारे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस एरेस्ट कर दिया गया है. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के साथ-साथ यूथ अध्यक्ष भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल सिंह ने बताया कि जिस तरीके से सरकार पुलिस से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हाउस एरेस्ट करा रही है और लखनऊ नहीं जाने दे रही, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार पूरी तरीके से लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. जनता यह सब देख रही है. इसका खामियाजा 2027 में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र LIVE; आज अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, विधान भवन घेरने की तैयारी में जुटे कई कांग्रेसी हाउस एरेस्ट - UP ASSEMBLY WINTER SESSION
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
|Updated : 5 minutes ago
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अनुपूरक अनुदान को पास कराएंगे. इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को भी शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पास कराया जा सकता है.
LIVE FEED
विधान भवन घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर रोका
आज विधानभवन का घेराव करेंगे कांग्रेसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रणनीति तय की गई है. इधर, प्रदेश के सभी जिलों से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आना जारी है और वह सीधे प्रदेश कार्यालय ही पहुंच रहे हैं. वहीं से ही बुधवार की सुबह सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधानभवन के लिए कूच करेंगे. करीब एक हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ता घेराव के लिए पूरी रात प्रदेश कार्यालय में ही रुके रहे. कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके घरों में नजर बंद कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस की तरफ से घोषित विधानसभा घेराव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में विधानसभा के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. पुलिस ने अमेठी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंगला और उनके 100 से अधिक पदाधिकारियों को हाउस एरेस्ट कर दिया है. लखनऊ में प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी को भी पुलिस ने हाउस एरेस्ट कर रखा है. इसके अलावा प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी को भी पुलिस ने उनके घर में नजर बंद कर दिया है. इसी तरह सीतापुर के जिलाध्यक्ष जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ आ रहे थे उन्हें सिधौली के पास ही पुलिस ने रोक दिया.
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अनुपूरक अनुदान को पास कराएंगे. इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को भी शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पास कराया जा सकता है.
LIVE FEED
विधान भवन घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर रोका
रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चूरुवा बॉर्डर से रायबरेली की सीमा प्रारंभ होती है. बताया जा रहा है कि विधानसभा के घेराव के लिए रायबरेली जिले से लगभग 1000 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जाना था, जिसके चलते रायबरेली सीमा पर पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सीमा से वापस भेज दिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया है कि रायबरेली जिले की पुलिस अपनी दबंगई दिखा रही है. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जो संविधान में भी लिखा है. हमारे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस एरेस्ट कर दिया गया है. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के साथ-साथ यूथ अध्यक्ष भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल सिंह ने बताया कि जिस तरीके से सरकार पुलिस से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हाउस एरेस्ट करा रही है और लखनऊ नहीं जाने दे रही, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार पूरी तरीके से लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. जनता यह सब देख रही है. इसका खामियाजा 2027 में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा.
आज विधानभवन का घेराव करेंगे कांग्रेसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रणनीति तय की गई है. इधर, प्रदेश के सभी जिलों से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आना जारी है और वह सीधे प्रदेश कार्यालय ही पहुंच रहे हैं. वहीं से ही बुधवार की सुबह सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विधानभवन के लिए कूच करेंगे. करीब एक हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ता घेराव के लिए पूरी रात प्रदेश कार्यालय में ही रुके रहे. कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके घरों में नजर बंद कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस की तरफ से घोषित विधानसभा घेराव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में विधानसभा के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. पुलिस ने अमेठी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंगला और उनके 100 से अधिक पदाधिकारियों को हाउस एरेस्ट कर दिया है. लखनऊ में प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी को भी पुलिस ने हाउस एरेस्ट कर रखा है. इसके अलावा प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी को भी पुलिस ने उनके घर में नजर बंद कर दिया है. इसी तरह सीतापुर के जिलाध्यक्ष जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ आ रहे थे उन्हें सिधौली के पास ही पुलिस ने रोक दिया.