उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 15वां दिन; मशहूर कॉमेडियन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा-अब धन्य और संपूर्ण महसूस कर रहा - MAHA KUMBH MELA 2025

15वें दिन भी महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़.
15वें दिन भी महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 6:18 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 10:20 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ मेले का आज 15वां दिन है. घाटों पर तड़के से ही गंगा स्नान चल रहा है. वहीं रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी भीड़ उमड़ी. व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं रहीं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी संगम में डुबकी लगाई. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भेष बदलकर कुंभ स्नान के लिए पहुंचे. वहीं हरियाणा के आईआईटी बाबा अभय सिंह के रोने का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बहन और दोस्तों से फोन पर बात करते समय वह भावुक हो गए. वहीं मोनालिसा का भी एक वीडियो सामने आया. इसमें वह अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की बात कह रहीं हैं. पीलीभीत के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद को निर्मल अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया. वहीं सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह संगम नगरी पहुंचे. वहीं चिदानंद सरस्वती ने गृहमंत्री के आगमन से पहले हवन किया. सीएम योगी भी आज महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. वहीं देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में धर्म संसद भी चल रही है. वीआईपी मूवमेंट की वजह से नाव संचालन पर भी रोक लगा दी गई है.

LIVE FEED

10:18 PM, 27 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में सोमवार को 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज: महाकुंभ में सोमवार को कुल 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. जिसमें 10 लाख कल्पवासी हैं तो वहीं 1.45 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आकर स्नान किया. वहीं 13 जनवारी से 27 जनवरी तक कुल 14.76 करोड़ लोग महाकुंभ मेला में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

10:02 PM, 27 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में हेमा मालिनी ने स्वामी अवधेशानन्द गिरि से लिया आशीर्वाद

देश की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी प्रयागराज पहुंची है. इस दौरान हेमा मालिनी ने प्रभु प्रेमी संघ कुम्भ शिविर में जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य प्रभुश्री जी" से आध्यात्मिक भेंटवार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

महाकुंभ में हेमा मालिनी ने स्वामी अवधेशानन्द गिरि से लिया आशीर्वाद (Photo Credit; ETV Bharat)

9:54 PM, 27 Jan 2025 (IST)

सुनील ने पीतांबरी ओढ़े हुए संगम में लगाई डुबकी

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है. जिसका वीडियो सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें दिख रहा है कि पीतांबरी ओढ़े हुए संगम में स्नान कर रहे हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुनील उर्फ गुत्थी ने इस्टांग्राम पर लिखा है 'दिव्‍य, दैवी, ईश्‍वरीय. महाकुंभ 2025 में आकर और डुबकी लगाकर धन्य महसूस कर रहा हूं. इसी जल में कितने ही साधु, संत, ऋषि, मुनि, महात्मा हजारों वर्षों से आते रहे हैं. अब मैं पूर्ण, संपूर्ण महसूस कर रहा हूं. हर किसी का आभार जिन्होंने मुझे यहां तक ​​पहुंचने में मदद की. जय हो'

6:09 PM, 27 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में सोमवार को 91.15 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज: महाकुंभ में सोमवार को अब तक कुल 91.15 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. जिसमें 10 लाख कल्पवासी हैं तो वहीं 81.15 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आकर स्नान किया. वहीं अब तक कुल 13.21 करोड़ लोग महाकुंभ मेला में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं .

11:59 AM, 27 Jan 2025 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर किया अमित शाह का स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार समेत सोमवार को महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया. इससे पूर्व गृह मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.

10:10 AM, 27 Jan 2025 (IST)

महाकुंभ में अखिलेश यादव ने बनाया महाप्रसाद, कहा-हमें संगम की तरह मेलजोल का संदेश देना चाहिए

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार काे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. पूजा-अर्चना के बाद अखिलेश यादव इस्कॉन शिविर में भी गए. अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अडानी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण किया. अखिलेश यादव ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया. सेवा में भाग लिया. खुद भी प्रसाद ग्रहण किया.

संगम स्नान के बाद अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर लिखा है कि महाकुंभ की पुण्य यात्रा, महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है, वो भी संगम के किनारे ही. मतलब जीवन में एक बार और वो भी नदियों के मिलन स्थल पर, इसीलिए इससे ये संकल्प लेना चाहिए कि हमें जो जीवन मिला है वो अलग-अलग दिशाओं से आती हुई धाराओं के मिलन से ही अपना सही अर्थ और मायने पा सकता है. हमें संगम की तरह जीवन भी मेलजोल का सकारात्मक संदेश देना चाहिए. सद्भाव , सौहार्द्र और सहनशीलता की त्रिवेणी का संगम जब जब व्यक्तिक के अंदर होगा तब तब हम सब महाकुंभ का अनुभव करेंगे.

8:12 AM, 27 Jan 2025 (IST)

सिद्धार्थ-पेनेलोप की शादी में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने किया कन्यादान

महाकुंभ में एक और यादगार पल जुड़ गया. महाकुंभ नगर में भारत के सिद्धार्थ और ग्रीस की पेनेलोप का वैदिक संस्कारों के बीच विवाह हुआ. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने विवाह को खास बना दिया. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कन्यादान की रस्म निभाई. शादी के समय मेले में पेनेलोप की मां और अन्य परिजन भी मौजूद रहे. महाकुंभ में शादी होने के बाद पेनेलोप और सिद्धार्थ ने कहा कि यह पल उनके लिए अद्भुत और अविस्मरणीय है. हमें हमेशा यादगार रहेगा.

सिद्धार्थ-पेनेलोप की शादी (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Jan 27, 2025, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details