इस्कॉन के शिविर में लगी आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है. आग की चपेट में आने से इस्कॉन के बगल और पीछे के एक-एक शिविर जल गए. इस्कॉन के बगल के शिविर में करीब 10 टेंट का नुकसान हुआ, जबकि पीछे के पंडाल में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे वहां ज्यादा नुकसान नहीं हो सका. आग की वजह से इस्कॉन में लगे 15 लग्जरी टेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि उसके बगल के अतुलेश्वर धाम में भी करीब 10 टेंट जल गए हैं. इस्कॉन के पीछे के शिविर के पंडाल में आग लगी थी जिसे तत्काल काबू कर लिया गया.
महाकुंभ 2025 26वां दिन LIVE Updates; मेला क्षेत्र में तीसरी बार लगी आग, इस्कॉन के कैंप से उठा काला धुआं, भीड़ के कारण पांटून पुल बंद - MAHA KUMBH MELA 2025
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 7, 2025, 9:32 AM IST
|Updated : Feb 7, 2025, 12:17 PM IST
आज महाकुंभ का 26वां दिन है. आज भी श्रद्धालु आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में हर रोज आम के साथ खास लोग पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ आएंगे. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कुछ और मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. इसके साथ ही कुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा हो गई है. गुरुवार 06 फरवरी तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
LIVE FEED
महाकुंभ में इस्कॉन की आग पर पाया गया काबू, 15 लग्जरी टेंट जलकर खाक
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, 2 की मौत, 12 घायल
अलीगढ़: महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में एक्सीडेंट हो गया. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई है.
महाकुंभ में इस्कॉन के शिविर में लगी आग
महाकुंभ में सेक्टर 5 के एक शिविर में आग लग गई है. आग लगने की जानकारी मिलते ही 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गई हैं. काफी मशक्कत के बाद इस्कॉन के शिविर में लगी आग को काबू कर लिया गया. आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. आग में किसी प्रकार की जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है.
मेला स्थल के पांटून पुल बंद, श्रद्धालु परेशान
महाकुंभ में संगम पर आज भी लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. VVIP मूवमेंट अधिक होने और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने अधिकांश पांटून पुलों को बंद कर दिया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. श्रद्धालुओं की पुलिस से कई बार झड़प भी हुई. शहर के सभी प्रमुख 7 मार्गें पर गाड़ियों का रेला देखने को मिल रहा है. जाम लगा हुआ है. प्रशासनिक व्यवस्था फेल नजर आ रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है. लोगों को एक से दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां पर भी पुल बंद मिल रहा है. इस तरह लोग एक दूसरे पुल के चक्कर काट रहे हैं. पुलों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है.
अब तक 39.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान
महाकुंभ 2025 में अब तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. बता दें कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से महाकुंभ का आगाज हुआ था. आज 26वां दिन है. माना जा रहा है कि आज शाम तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 40 करोड़ को पार कर जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को आएंगी महाकुंभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आएंगी. वह करीब पांच घंटे यहां रहेंगी और त्रिवेणी संगम में स्नान भी करेंगी. इस दौरान वह अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी. राष्ट्रपति कार्यालय से अनुमति के बाद मेला और पुलिस प्रशासन की गुरुवार को एक बैठक हुई. इसमें राष्ट्रपति के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.
आज महाकुंभ का 26वां दिन है. आज भी श्रद्धालु आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में हर रोज आम के साथ खास लोग पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ आएंगे. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कुछ और मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. इसके साथ ही कुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा हो गई है. गुरुवार 06 फरवरी तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
LIVE FEED
महाकुंभ में इस्कॉन की आग पर पाया गया काबू, 15 लग्जरी टेंट जलकर खाक
इस्कॉन के शिविर में लगी आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है. आग की चपेट में आने से इस्कॉन के बगल और पीछे के एक-एक शिविर जल गए. इस्कॉन के बगल के शिविर में करीब 10 टेंट का नुकसान हुआ, जबकि पीछे के पंडाल में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे वहां ज्यादा नुकसान नहीं हो सका. आग की वजह से इस्कॉन में लगे 15 लग्जरी टेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि उसके बगल के अतुलेश्वर धाम में भी करीब 10 टेंट जल गए हैं. इस्कॉन के पीछे के शिविर के पंडाल में आग लगी थी जिसे तत्काल काबू कर लिया गया.
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, 2 की मौत, 12 घायल
अलीगढ़: महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में एक्सीडेंट हो गया. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई है.
महाकुंभ में इस्कॉन के शिविर में लगी आग
महाकुंभ में सेक्टर 5 के एक शिविर में आग लग गई है. आग लगने की जानकारी मिलते ही 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गई हैं. काफी मशक्कत के बाद इस्कॉन के शिविर में लगी आग को काबू कर लिया गया. आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. आग में किसी प्रकार की जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है.
मेला स्थल के पांटून पुल बंद, श्रद्धालु परेशान
महाकुंभ में संगम पर आज भी लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. VVIP मूवमेंट अधिक होने और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने अधिकांश पांटून पुलों को बंद कर दिया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. श्रद्धालुओं की पुलिस से कई बार झड़प भी हुई. शहर के सभी प्रमुख 7 मार्गें पर गाड़ियों का रेला देखने को मिल रहा है. जाम लगा हुआ है. प्रशासनिक व्यवस्था फेल नजर आ रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है. लोगों को एक से दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां पर भी पुल बंद मिल रहा है. इस तरह लोग एक दूसरे पुल के चक्कर काट रहे हैं. पुलों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है.
अब तक 39.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान
महाकुंभ 2025 में अब तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. बता दें कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से महाकुंभ का आगाज हुआ था. आज 26वां दिन है. माना जा रहा है कि आज शाम तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 40 करोड़ को पार कर जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को आएंगी महाकुंभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आएंगी. वह करीब पांच घंटे यहां रहेंगी और त्रिवेणी संगम में स्नान भी करेंगी. इस दौरान वह अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी. राष्ट्रपति कार्यालय से अनुमति के बाद मेला और पुलिस प्रशासन की गुरुवार को एक बैठक हुई. इसमें राष्ट्रपति के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.