मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नितिन गडकरी ने मोहन यादव को दिए प्रदेश की तस्वीर बदलने के टिप्स, उद्योग व पर्यटन में कैसे और क्या इनोवेशन करें - mp manufacturing industry

Madhya Pradesh road projects : जबलपुर में सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि कैसे मध्यप्रदेश में उद्योग व पर्यटन का विकास करके समृद्धि लाई जा सकती है. गडकरी ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों के सामने उदाहरण देकर कई इनोवेशन के टिप्स दिए.

madhya pradesh road projects nitin gadkari
नितिन गडकरी ने मोहन यादव को दिए प्रदेश की तस्वीर बदलने के टिप्स

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 6:24 PM IST

नितिन गडकरी ने मोहन यादव को दिए प्रदेश की तस्वीर बदलने के टिप्स

जबलपुर।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में महाकौशल और बुंदेलखंड इलाके में विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को कई सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिस तर्ज पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश का विकास कर रहे थे, मोहन यादव भी इस परिपाटी को आगे जारी रखेंगे. गडकरी ने मध्य प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि यहां टूरिज्म से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाया जाना चाहिए. पानी में उतरने वाले प्लेन की लैंडिंग की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए. इससे टूरिज्म बढ़ता है. उन्होंने बताया कि खजुराहो और भेड़ाघाट दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूरिस्ट स्पॉट महाकौशल और बुंदेलखंड इलाके में हैं. इनमें मोहन सरकार को पर्यटन गतिविधियां बढ़ानी चाहिए.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाओ

जबलपुर के बारे में गडकरी ने कहा कि यहां जिस मटर का उत्पादन होता है, उसका इस्तेमाल जबलपुर नहीं कर पा रहा है लेकिन वह उसे खरीदने हैं और फूड चेन के माध्यम से उसे संरक्षित कर सकते हैं और फिर उसे सालभर अच्छे दम पर देश की बड़ी होटल में बेचा जा सकता है. यह काम मध्य प्रदेश में भी हो सकता है. खाद्य प्रसंस्करण के जरिए जबलपुर के मटर को संरक्षित करके किसानों को अच्छा मुनाफा दिया जा सकता है. नितिन गडकरी का कहना है कि जबलपुर में बनने वाली रिंग रोड के आसपास लॉजिस्टिक पार्क बना रहे हैं. यहां कुछ ऐसी व्यवस्था करवाई जानी चाहिए, जिससे जबलपुर के आसपास की सब्जी विदेश तक जा सके.

ग्रीन एनर्जी तैयार करो

नितिन गडकरी ने कहा कि वे खुद अपने पावर प्लांट में 90 मेगावाट से ज्यादा बिजली बनाते हैं. मध्य प्रदेश में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है और सरकार को इसकी कोशिश करनी चाहिए. इससे न केवल विदेशी मुद्रा बचती है बल्कि किसानों को भी मुनाफा होगा. नितिन गडकरी का कहना है कि मध्य प्रदेश के पास कोयले के भंडार है. इसे मेथेनॉल बनाई जा सकती है और मेथेनॉल पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

2367 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास

नितिन गडकरी के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के माध्यम से मध्य प्रदेश के जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल, खजुराहो, टीकमगढ़, छतरपुर और दमोह लोकसभा क्षेत्र के लिए लगभग 2367 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.

  • जबलपुर- पूर्वी मध्यप्रदेश को 2367 करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स की सौगात
  • 226 Km लंबी 9 सड़क परियोजना के लोकार्पण एवं शिलान्यास
  • NH-539 टीकमगढ़, झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण
  • चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य
  • NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार लेन चौडीकरण का लोकार्पण
  • गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य
  • बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सडक निर्माण
  • शहडोल से सगर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य
  • NH-44 के अंतर्गत ललितपुर, सागर, लखनादौन खण्ड में कुल 23 वीयूपीएस पुल, सर्विस रोड का निर्माण
  • NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
  • बंजारी घाटी NH-44 पर 2 ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्य का शिलान्यास

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सिंह की तर्ज पर हो विकास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपेक्षा रखते हैं कि जिस तरीके से शिवराज सिंह के शासनकाल में मध्य प्रदेश का विकास हो रहा था, वही परिपाटी जारी रहेगी. जहां तक उनके मंत्रालय की बात है तो मध्य प्रदेश में अभी 3 लाख करोड़ के काम सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के माध्यम से चल रहे हैं, जो आने वाले 10 साल में पूरे होंगे. इसमें कई बड़े सड़क के प्रोजेक्ट हैं. कई बड़े कॉरिडोर हैं जिस दिन ये प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तो मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details