जबलपुर।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में महाकौशल और बुंदेलखंड इलाके में विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को कई सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिस तर्ज पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश का विकास कर रहे थे, मोहन यादव भी इस परिपाटी को आगे जारी रखेंगे. गडकरी ने मध्य प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि यहां टूरिज्म से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाया जाना चाहिए. पानी में उतरने वाले प्लेन की लैंडिंग की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए. इससे टूरिज्म बढ़ता है. उन्होंने बताया कि खजुराहो और भेड़ाघाट दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूरिस्ट स्पॉट महाकौशल और बुंदेलखंड इलाके में हैं. इनमें मोहन सरकार को पर्यटन गतिविधियां बढ़ानी चाहिए.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाओ
जबलपुर के बारे में गडकरी ने कहा कि यहां जिस मटर का उत्पादन होता है, उसका इस्तेमाल जबलपुर नहीं कर पा रहा है लेकिन वह उसे खरीदने हैं और फूड चेन के माध्यम से उसे संरक्षित कर सकते हैं और फिर उसे सालभर अच्छे दम पर देश की बड़ी होटल में बेचा जा सकता है. यह काम मध्य प्रदेश में भी हो सकता है. खाद्य प्रसंस्करण के जरिए जबलपुर के मटर को संरक्षित करके किसानों को अच्छा मुनाफा दिया जा सकता है. नितिन गडकरी का कहना है कि जबलपुर में बनने वाली रिंग रोड के आसपास लॉजिस्टिक पार्क बना रहे हैं. यहां कुछ ऐसी व्यवस्था करवाई जानी चाहिए, जिससे जबलपुर के आसपास की सब्जी विदेश तक जा सके.
ग्रीन एनर्जी तैयार करो
नितिन गडकरी ने कहा कि वे खुद अपने पावर प्लांट में 90 मेगावाट से ज्यादा बिजली बनाते हैं. मध्य प्रदेश में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बड़े पैमाने पर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है और सरकार को इसकी कोशिश करनी चाहिए. इससे न केवल विदेशी मुद्रा बचती है बल्कि किसानों को भी मुनाफा होगा. नितिन गडकरी का कहना है कि मध्य प्रदेश के पास कोयले के भंडार है. इसे मेथेनॉल बनाई जा सकती है और मेथेनॉल पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.