मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में दो दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भीषण उमस से मिलेगी राहत, अगस्त में पूरा होगा बारिश का कोटा? - Madhya Pradesh Orange Alert - MADHYA PRADESH ORANGE ALERT

मौसम विभाग ने अगले दे दिनों के लिए मध्यप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक एमपी में 24 और 25 अगस्त को अति भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. मॉनसून का ये सिस्टम पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर रहा है. यानी पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश होगी.

MADHYA PRADESH ORANGE ALERT
मध्यप्रदेश में दो दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 3:50 PM IST

भोपाल : आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 24 और 25 अगस्त को मध्यप्रदेश में अनेकों स्थानों पर 115.6 मिमी से लेकर 205 मिलीमीटर तक बारिश होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में उमस और गर्मी से बेचैन हो रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही 26 और 27 अगस्त को यलो अलर्ट होने से भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा.

मध्यप्रदेश में दो दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Etv Bharat)

अगस्त के अंत तक अच्छी बारिश की उम्मीद

आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक भोलानाथ पाठक ने बताया, '' बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और कई साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से अगले 2 से 3 दिनों तक मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों अति भारी बारिश हो सकती है. मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने से मॉनसून के कई सिस्टम एकसाथ एक्टिव हो रहे हैं, जिससे अगस्त के अंत तक अच्छी बारिश की उम्मीद है.

कल यहां होगी तेज बारिश

23 अगस्त गुरुवार को राजधानी भोपाल के साथ-साथ सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली इंदौर, श्योपुर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं कई पश्चिमी जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी

24-25 अगस्त को यहां ऑरेंज अलर्ट

24 अगस्त को सीहोर, नर्मदापुरम, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट, जबलपुर और नरसिंहपुर में अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं 25 अगस्त को उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, हरदा, श्योपुर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा जिलों में तेज बारिश होगी. वहीं ग्वालियर, धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़ और विदिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Read more -

मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत डैम हुए लबालब, इंफोग्राफिक्स में जानें प्रदेश के प्रमुख बांधों का क्या है हाल

अगस्त में पूरा होगा बारिश का कोटा?

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं सितंबर में भी मध्यप्रदेश में कुछ दिनों तक बारिश होती है. अगर अगस्त में भी जुलाई की तरह फिर बदरा बरसे तो समय से पहले ही मध्यप्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो सकता है. बता दें कि जुलाई अंत में हुई अति भारी बारिश से प्रदेश के 75 फीसदी डैम अपने फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details