भोपाल.हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली को वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी माना गया है. लेकिन आप अगर सबसे सोच रहे हैं कि वायु गुणवत्ता केवल दिल्ली में ही खराब है तो आप गलत हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश के कई प्रमुख जिलों में भी कुछ ऐसे ही हालात बनने लगे हैं. इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर की हवा भी जहरीली होने लगी है. कहने का तात्पर्य ये है कि देश की राजधानी दिल्ली की तरह अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और कई प्रमुख जिलों में सांस लेना मुश्किल होने लगा है और इसकी वजह से कई बीमारियां भी जन्म लेने लगी हैं.
एनुअल वर्ल्ड एयर क्वालिटी की चौंकाने वाली रिपोर्ट
दरअसल, एनुअल वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट (Annual World Air Quality Report) के मुताबिक दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित राजधानी और बेगूसराय वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में सामने आया है. वहीं भारत दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाला देश बन गया है. यहां हैरानी की बात है कि साल 2022 की रैंकिंग में बेगूसराय का नाम तक नहीं था और अचानक इस शहर ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ठीक इसी तरह मध्यप्रदेश के कई शहर भी वायु प्रदूषण में खतरे के निशान को पार कर चुके हैं.
मध्यप्रदेश की हवाओं में घुल रहा जहर
पिछले वर्ष शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान (EPIC) ने एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ लाइफ एक्सपेक्टेंसी रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि भारत के मध्य प्रदेश में वायु प्रदूषण की वजह से लाइफ एक्सपेक्टेंसी यानी जीवन प्रत्याशा पांच साल तक कम हो सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि पीएम 2.5 सांद्रता के मामले में मध्यप्रदेश भारत में दसवें नंबर पर है और यहां इंदौर और ग्वालियर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. इसके बाद भोपाल और जबलपुर के नाम भी शामिल रहे. (फोटो में एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ लाइफ एक्सपेक्टेंसी रिपोर्ट 2021)
रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का औसत AQI इस प्रकार था, जो स्वास्थ्य के लिए खराब माना गया.
- इंदौर - 168
- ग्वालियर - 166
- जबलपुर - 154
- उज्जैन - 152
- भोपाल - 113