मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बरसता रहेगा लाड़ली बहना के खाते में पैसा, जानिए क्यों बंद नहीं होगी फ्री बीज़ - MP Govt All Scheme Continue - MP GOVT ALL SCHEME CONTINUE

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना सहित कई योजनाओं को बंद किए जाने का डर लोगों को सता रहा था. लेकिन सीएम मोहन यादव ने लोगों को आश्वस्त कर दिया है कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी.

MADHYA PRADESH GOVERNMENT SCHEME
मध्य प्रदेश में कोई भी योजना नहीं होगी बंद सीएम ने किया आश्वस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 6:55 PM IST

भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे ज्यादा सवाल इस बात को लेकर थे कि क्या फ्री बीज वाली लाड़ली लक्ष्मी समेत दूसरी योजनाएं बंद हो जाएंगी. सबसे ज्यादा निगाहें लाड़ली बहना योजना को लेकर लगी हुई थी. हालांकि, अब मोहन यादव सरकार ने साफ कर दिया है कि जनता को सीधा लाभ पहुंचाने वाली कोई भी योजना एमपी में बंद नहीं की जाएगी. कर्ज लेकर भी इन योजनाओं को बनाए रखने का क्या है मोहन यादव का फार्मूला.

एमपी में बरसता रहेगा लाड़ली बहनों के खाते में पैसा (ETV Bharat)

एमपी में फ्री बीज फिलहाल बंद नहीं होगी, जानिए क्यों

आमतौर पर होता यही है कि चुनाव के दौरान फ्री बीज का झुनझुना जनता को थमाया जाता है. लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद सरकार बजट का रोना रोकर इस तरह की स्कीम बंद कर देती है. एमपी में सबसे ज्यादा फिक्र लाड़ली बहना योजना को लेकर थी. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद ही लोकसभा चुनाव होने से इतना तय था कि ये योजना लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक जारी रहेगी. उसके बाद सवाल उठे कि क्या बजट में फ्री बीज के लिए प्रावधान होगा. अब सीएम मोहन यादव का जनहितैषी योजनाओं को लेकर बयान आया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सरकार कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं करेगी. बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके उसमें जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पाई-पाई कर्ज में डूबी मोहन सरकार ने ठाना, लाडली बहना को मालदार है बनाना, अब ऐसे मिलेंगे 3 हजार हर माह

लाडली बहना को मिलेंगे सिर्फ 1250 रुपये, नहीं बढ़ेगी राशि, मध्य प्रदेश में 18500 नौकरियों की घोषणा

जनहितैषी योजना को चालू रखने का क्या है मोहन फार्मूला

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मैंने सभी विभाग के मंत्री गणों और पीएस को कहा है कि सारी योजनाओं को रिव्यू करें और जनता के हित की जो कोई और योजना चालू की जा सकती है. वो प्रत्येक योजना चालू करें. ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिले."

ABOUT THE AUTHOR

...view details