भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव के बाद से सबसे ज्यादा सवाल इस बात को लेकर थे कि क्या फ्री बीज वाली लाड़ली लक्ष्मी समेत दूसरी योजनाएं बंद हो जाएंगी. सबसे ज्यादा निगाहें लाड़ली बहना योजना को लेकर लगी हुई थी. हालांकि, अब मोहन यादव सरकार ने साफ कर दिया है कि जनता को सीधा लाभ पहुंचाने वाली कोई भी योजना एमपी में बंद नहीं की जाएगी. कर्ज लेकर भी इन योजनाओं को बनाए रखने का क्या है मोहन यादव का फार्मूला.
एमपी में फ्री बीज फिलहाल बंद नहीं होगी, जानिए क्यों
आमतौर पर होता यही है कि चुनाव के दौरान फ्री बीज का झुनझुना जनता को थमाया जाता है. लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद सरकार बजट का रोना रोकर इस तरह की स्कीम बंद कर देती है. एमपी में सबसे ज्यादा फिक्र लाड़ली बहना योजना को लेकर थी. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद ही लोकसभा चुनाव होने से इतना तय था कि ये योजना लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक जारी रहेगी. उसके बाद सवाल उठे कि क्या बजट में फ्री बीज के लिए प्रावधान होगा. अब सीएम मोहन यादव का जनहितैषी योजनाओं को लेकर बयान आया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सरकार कोई भी जनहितैषी योजना बंद नहीं करेगी. बल्कि योजनाओं की समीक्षा करके उसमें जनता का हित कैसे बढ़े उस दिशा में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: |