मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में थम गया चौथे चरण का मतदान, 71.72 फीसदी रहा वोटिंग प्रतिशत - MP 8 LOK SABHA SEATS VOTING LIVE - MP 8 LOK SABHA SEATS VOTING LIVE

MP 8 LOK SABHA SEATS VOTING LIVE
मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 7:00 AM IST

Updated : May 13, 2024, 7:35 PM IST

19:16 May 13

मध्यप्रदेश में चौथे चरण में 71.72 फीसदी मतदान

  • इंदौर में 60.53 प्रतिशत मतदान
  • उज्जैन में 73.03 प्रतिशत मतदान
  • देवास में 74.86 प्रतिशत मतदान
  • रतलाम में 72.86 प्रतिशत मतदान
  • मंदसौर में 74.50 प्रतिशत मतदान
  • खरगौन में 75.79 प्रतिशत मतदान
  • खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान
  • धार में 71.50 प्रतिशत मतदान

17:57 May 13

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों का वोटिंग परसेंटेज

मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक हुआ68.08फीसदी मतदान

इंदौर में 56.53 प्रतिशत मतदान

उज्जैन में 70.44 प्रतिशत मतदान

देवास में 71.53 प्रतिशत मतदान

रतलाम में 70.61 प्रतिशत मतदान

मंदसौर में 71.76 प्रतिशत मतदान

खरगौन में 70.80 प्रतिशत मतदान

खंडवा में 68.21 प्रतिशत मतदान

धार में 67.55 प्रतिशत मतदान

15:38 May 13

एमपी की 8 लोकसभा सीटों का वोटिंग परसेंट

मध्यप्रदेश में दोपहर 3 बजे तक हुआ 59.63 फीसदी मतदान

इंदौर में 48.04 प्रतिशत मतदान

उज्जैन में 34.25 प्रतिशत मतदान

देवास में 63.08 प्रतिशत मतदान

रतलाम में 62.78 प्रतिशत मतदान

मंदसौर में 61.58 प्रतिशत मतदान

खरगौन में 63.84 प्रतिशत मतदान

खंडवा में 59.87 प्रतिशत मतदान

धार में 32.62 प्रतिशत मतदान

13:37 May 13

एमपी की 8 लोकसभा सीटों का वोटिंग परसेंट

मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान

देवास - 52.11 फीसदी मतदान

धार - 49.37 फीसदी मतदान

इंदौर - 38.60 फीसदी मतदान

खंडवा - 48.15 फीसदी मतदान

खरगौन - 51.48 फीसदी मतदान

मंदसौर - 50.39 फीसदी मतदान

रतलाम - 51.13 फीसदी मतदान

उज्जैन - 49.71 फीसदी मतदान

13:36 May 13

खंडवा ब्रेकिंग

  • खंडवा लोकसभा क्षेत्र की नेपानगर विधानसभा के बदनापुर गांव में नवविवाहित आदिवासी दूल्हे ने किया मतदान
  • शादी करने के बाद सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर दूल्हे ने किया मतदान
  • मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का दिया संदेश.

13:07 May 13

शाजापुर- विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक 64 ग्राम लौड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. 12 बजे तक एक भी ग्रामीण ने यहां वोट नहीं डाला. मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

13:04 May 13

खंडवा ब्रेकिंग

  • खंडवा लोकसभा में 12 बजे तक 40 परसेंट वोटिंग
  • सबसे अधिक बागली विधानसभा में 35 परसेंट वोटिंग
  • सबसे कम बुरहानपुर में 27 परसेंट वोटिंग
  • खण्डवा में 31 प्रतिशत मतदान

11:42 May 13

शाजापुर वोटिंग अपडेट-

  • शाजापुर में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी
  • शाजापुर विधानसभा में 38.59
  • शुजालपुर विधानसभा में 37.13
  • कलापीपल विधानसभा में 37.13

11:41 May 13

  • इंदौर में लगी नोटा की टेबल
  • देश में पहली बार किसी पोलिंग स्टेशन पर नोटा की टेबल लगी है.
  • चौथे चरण की वोटिंग में मध्य प्रदेश की इंदौर तीन विधानसभा में सबसे धीमा मतदान. सुबह 11:00 तक 20.18 फीसदी मतदान
  • रतलाम के सैलाना में सबसे ज्यादा 40.13 फीसदी मतदान

11:35 May 13

मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक हुआ 32.38 फीसदी मतदान

इंदौर में 25.01 प्रतिशत मतदान

उज्जैन में 34.25 प्रतिशत मतदान

देवास में 38.83 प्रतिशत मतदान

रतलाम में 34.04 प्रतिशत मतदान

मंदसौर में 38.12 प्रतिशत मतदान

खरगौन में 33.52 प्रतिशत मतदान

खंडवा में 31.87 में प्रतिशत मतदान

धार में 32.62 प्रतिशत मतदान

11:15 May 13

देवास

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर आष्टा देवास संसदीय क्षेत्र प्रवीण सिंह ने आष्टा के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान कर देश के विकास में सहभागी बनने की अपील की है. वहीं लोगों में इतना उत्साह है कि कॉलेज की छात्राएं बढ़-चढ़कर मतदान में भाग ले रही है. वहीं पारंपारिक वेशभूषा में कई महिलाएं भी मतदान करने पहुंची है. खासकर युवा छात्राओं विकलांग में बहुत ज्यादा उत्साह है मतदान को लेकर. एक थर्ड जेंडर ने भी वोट दिया है.

11:14 May 13

इंदौर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे मतदान करने. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में 29 से 29 सीटें बीजेपी जीतेगी. साथ ही जीतू पटवारी के नोटा अभियान को लेकर कहा कि 4 जून के बाद वह लोटा लेकर दिखाई देंगे.

10:15 May 13

  • खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने धर्मपत्नी जयश्री पाटिल के साथ किया मतदान.
  • सुंदर नगर के बूथ क्रमांक 206 में राष्ट्र हित के लिए मतदान किया.
  • मतदाताओं से की अधिक से अधिक मतदान की अपील.

09:45 May 13

मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक हुआ 14.97 फीसदी मतदान

इंदौर में 11.48 प्रतिशत मतदान

उज्जैन में 16.80 प्रतिशत मतदान

मंदसौर में प्रतिशत मतदान

रतलाम 13.73 में प्रतिशत मतदान

खरगौन 15. 38 में प्रतिशत मतदान

देवास 16.79 में प्रतिशत मतदान

खंडवा 14.68 में प्रतिशत मतदान

धार में 15.61 प्रतिशत मतदान

09:36 May 13

धार

  • लोकसभा चुनाव में कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत.
  • विकासखंड तिरला के BO सुमन वासने की देर रात घर पर साइलेंट अटैक आने से मौत.
  • गंधवानी तहसील में कल ही मतदान वितरण सामग्री वितरित कर कर तिरला पहुंचे थे.
  • आज भी उन्हें ड्यूटी पर जाना था, रात में घर पर लगभग 1 बजे के लगभग मौत हो गई.
  • यह जानकारी बृजकांत शुक्ला सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा फोन पर दी गई है.

09:31 May 13

बुरहानपुर

  • सुबह 7 बजे से लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर शुरू किया मतदान.
  • हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन मतदान रहा जारी.
  • बुरहानपुर विधानसभा में 346 और नेपानगर विधानसभा के 306 मतदान केंद्रों पर उत्साह से मतदान का सिलसिला शुरू
  • ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्र पर भी उमड़ा मतदाताओं का सैलाब.

09:24 May 13

इंदौर

  • इंदौर लोकसभा चुनाव को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया मतदान
  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने परिवार के साथ पहुंचकर किया मतदान
  • कहा- स्वच्छता की तरह इंदौर मतदान में भी रहेगा नंबर वन
  • मतदान कर बूथ पर मौजूद कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए बूथ पर बैठकर मतदाताओं की बनाई पर्ची

09:08 May 13

शाजापुर-शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 229 सरस्वती शिशु मंदिर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया मतदान. नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.

09:03 May 13

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया मतदान

देवास- लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी मतदान करने उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे.

मंदसौर- उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सपत्नीक किया मतदान, बूथ नंबर 56 पर मतदान कर मीडिया से हुए रूबरू, लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील की.

अलीराजपुर-रतलाम-झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी अनिता चौहान ने अपने घर पर की पूजा अर्चना और गौ पूजन के बाद गृह ग्राम डोबलाझिरी में किया मतदान.

09:02 May 13

शाजापुर

शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा में बनाए गए 836 मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ मतदान हुआ शुरू. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रों पर वोट करने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद है मतदाता. शाजापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 146 पर वोट करने शाजापुर विधायक अरुण भीमावत पहुंचेंगे.

07:57 May 13

देवास

  • लोकसभा चुनाव को लेकर अल सुबह मतदान हुआ शुरू
  • देवास से लोकतंत्र के इस महापर्व की काफी सुखद तस्वीर आई सामने
  • अल्प सुबह ही वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग पहुंचे वोट डालने
  • बोले - यदि हम इस उम्र में मतदान करने आ सकते हैं, तो युवा क्यों नहीं

07:42 May 13

मंदसौर

  • मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह.
  • मतदान केंद्रों पर लगी लंबी-लंबी लाइन.
  • वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता में सपत्नीक किया मतदान

07:21 May 13

इंदौर

  • इंदौर में मतदान शुरू.
  • मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह.
  • सुबह 6:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लगी लाइन.

05:57 May 13

MP Election live Updates

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सोमवार को देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. जिनमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, मंदसौर, खरगोन, खंडवा और देवास लोकसभा सीट शामिल हैं. सभी 8 सीटों में सबकी नजर इंदौर लोकसभा सीट पर नजर टिकी हुई है. दरअसल यहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद मुकाबला एक तरफ माना जा रहा है. भाजपा ने यहां से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है. वहीं अक्षय बम के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है, इसलिए कांग्रेस ने नोटा को समर्थन दिया है, और लोगों से भी नोटा पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए नोटा का बटन दबायें

मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.

Last Updated : May 13, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details