मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Fri Sep 20 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : Sep 20, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 11:03 PM IST

11:02 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भत्ते पर नया अपडेट, 7 लाख सरकारी कर्मचारी के भत्ते बढ़ाने जा रही है मोहन यादव सरकार - MP EMPLOYEES ALLOWANCES HIKE

मध्य प्रदेश सरकार 7 लाख सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के गृह भाड़ा, परिवहन और मंत्रालय भत्ते में इजाफा करने जा रही है. इन भत्तों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV EMPLOYEES DA HIKE

06:06 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी, नकुलनाथ ने संभाली बागडोर - Chhindwara Kisan Nyay Yatra

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के द्वारा निकाली गई किसान न्याय यात्रा को पूर्व सीएम कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाई. सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ यात्रा में शामिल हुए किसान पोला ग्राउंड से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया. इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KAMAL NATH KISAN NYAY YATRA

05:51 PM, 20 Sep 2024 (IST)

शासन की छतरी की अनुकूलता जरुरी, कलकत्ता में इन्वेस्टर्स समिट में बोले मोहन यादव - MOHAN YADAV VISIT KOLKATA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोलकाता के दौरे पर हैं. उन्होंने कोलकाता स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट में दीप प्रज्वलित कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारभ किया. इस दौरान उन्होंने छतरी का उदाहरण देते हुए कहा कि, शासन की छतरी की अनुकूलता चाहिए. हम छतरी को उल्टा कर देते हैं और समझते हैं कि पानी हम पर नहीं आए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV MEET INVESTORS KOLKATA

05:34 PM, 20 Sep 2024 (IST)

उज्जैन में कांग्रेस की न्याय यात्रा, देखें ट्रैक्टर से कैसे गिरे विधायक पहुंचे हॉस्पिटल - Ujjain Congress Nyay Yatra

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की न्याय यात्रा जारी है. शुक्रवार को उज्जैन में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली के दौरान ट्रैक्टर से गिरकर कांग्रेस विघायक दिनेश जैन बोस घायल हो गए. वहीं, रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CONGRESS TRACTOR RALLY

05:30 PM, 20 Sep 2024 (IST)

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने केन्द्र और राज्य सरकारों को कटघरे में क्यों किया खड़ा, अयोध्या से शुरू करेंगे यात्रा - AVIMUKTESHWARANAND ON COW

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 22 सितंबर से अयोध्या से गौ प्रतिष्ठा भारत यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. गौ माता के सम्मान में उनकी केन्द्र और राज्य सरकारों से मांग है कि गौ माता को पशु की सूची से हटाया जाए और गौ हत्या को दंडनीय अपराध घोषित किया जाए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SHANKARACHARYA AVIMUKTESHWARANAND

05:11 PM, 20 Sep 2024 (IST)

मीटर का नया मैटर! समय पर बिजली नहीं सुधरी तो उपभोक्ता को मिलेगा हर्जाना, MPEB का नया कदम - MPEB compensation to consumer

मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर संभाग के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. अगर कंपनी की लापरवाही के चलते लंबे वक्त तक बत्ती गुल रही तो कंपनी संबंधित उपभोक्ता को हर्जाना देगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELECTRICITY SYSTEM METER ISSUE

04:51 PM, 20 Sep 2024 (IST)

पन्ना में टायर फटने से चलती बस में लगी आग, धू-धू कर राख, देखें- कैसे बचे यात्री - Running Bus Caught Fire Burnt

पन्ना जिले में दमोह रोड पर कुआंखेड़ा के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. पूरी बस धू-धूकर जल गई. बस मे सवार यात्रियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से झुलस गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PANNA BUS ACCIDENT

04:17 PM, 20 Sep 2024 (IST)

घटिया सड़कों को लेकर पूर्व गृहमंत्री ने लगाई निगम अधिकारियों की क्लास, बोले- मुझे पता है किसको क्या मिलता है - Ratlam Poor Road Construction

शहर की घटिया सड़कों की शिकायत करने पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी रतलाम नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने सिटी इंजीनियर को नसीहत दे डाली. साथ ही अधिकारी पर भड़कते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि "मुझे मत बताओ, मझे पता है किसको कितना मिलता है." | Read More

ETV Bharat Live Updates - EX MINISTER HIMMAT KOTHARI ANGRY

04:09 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कमलनाथ के सामने विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में जूतम पैजार!, शिकारपुर में बैठक के दौरान हंगामा - Fighting in Kamal Nath Meeting

छिंदवाड़ा में कमलनाथ की बैठक के दौरान परासिया के विधायक सोहन बाल्मीकि और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच मारपीट जैसी नौबत की बात सामने आ रही है. हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ कहासुनी हुई थी और फिर कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग-अलग कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHINDWARA KAMAL NATH MEETING

04:11 PM, 20 Sep 2024 (IST)

जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दबाए बुजुर्ग कांग्रेस के नेता के पैर तो देखें बदले में क्या मिला - Pradyuman Tomar Unique Style

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह ग्वालियर में एक बुजुर्ग कांग्रेस नेता के घर पहुंचे. उनका हाल-चाल जाना. मंत्री ने बुजुर्ग कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा के पैर भी दबाए. कांग्रेस नेता ने उन्हें आशीर्वाद दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PRADYUMAN FEET MASSAGE ELDERLY

04:08 PM, 20 Sep 2024 (IST)

बारिश से किसान बर्बाद, 2 लाख हेक्टेयर में खड़ी बाजरा डूबकर मरी, समर्थन मूल्य का नहीं मिलेगा लाभ - Rain Destroyed Millet Crop

पिछले दिनों ग्वालियर चंबल में हुई बारिश ने किसानों को संकट में ला दिया है. बारिश से 2 लाख हेक्टेयर में हुई बाजरा की फसल 40 प्रतिशत नष्ट हो चुकी है. बाकि जो फसल बची है उसका दाना भी काला पड़ गया है. किसानों को चिंता सता रही है कि अब उनका बाजरा समर्थन मूल्य पर नहीं बिक सकेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MORENA HEAVY RAIN

03:59 PM, 20 Sep 2024 (IST)

दीदियों को आर्थिक मजबूती देने वाले कर्मचारी घूम रहे बेरोजगार, क्या जागी नौकरी की आस - NRETP Ex employee met Jagdish Devda

जून में राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना बंद होने के बाद बेरोजगार हुए 405 कर्मचारियों ने फिर से नौकरी पर रखे जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - NRETP EX EMPLOYEE DEMONSTRATED

02:57 PM, 20 Sep 2024 (IST)

छतरपुर में बीजेपी के दिग्गजों के बीच तूफान के बाद शांति, धधक रहीं राख में दबी चिंगारियां - Chhatarpur Bjp Infighting

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बीजेपी नेताओं के बीच मची अंतर्कलह फिलहाल थमती नजर आ रही है लेकिन इन नेताओं के समर्थको के बीच अभी भी तलवारें खिंची हुई हैं. बता दें कि यहां स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के खिलाफ 2 विधायकों ने मोर्चा खोला तो उन्हें भी कड़ा जवाब मिला. मामला गर्माया तो प्रदेश संगठन ने हस्तक्षेप किया. इस प्रकार राख में चिंगारियां अभी भी धधक रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TIKAMGARH MP REPRESENTATIVE ANGRY

02:31 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भारत बांग्लादेश T20 मैच पर पानी प्रेशर, खिलाड़ियों से पहले इंद्रदेव की स्टेडियम में बारिश की सेंचुरी - Scindia Stadium Flood Wall collapse

मध्य प्रदेश ग्वालियर में जहाँ नए इंटरनेशनल स्टेडियम में अगले महीने भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है तो वहीं बारिश इस मैच की तैयारियों पर पानी फेर रही है गुरुवार को ही ज़ोरदार बारिश के बाद ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बरसात में ओवरफ्लो हुए नाले का पानी घुस गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - OCT 6 INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH

02:15 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कार चोरी करने कार से आए हाईटेक चोर, शिवपुरी में 10 मिनट में कर दिया खेल, सामने आया वीडियो - SHIVPURI CAR THEFT

अपनी कार को लॉक करने के बाद अगर आप निश्चिंत हो जाते हैं, तो जरा इस खबर को पढ़ लीजिए. दरअसल, शिवपुरी के एक रिहायशी इलाके से एक कार के 10 मिनट में चोरी होने की घटना सामने आई है. वायरल वीडियो में नजर आता है कि चोर कार का बोनट खोलकर 10 मिनट में ही कार को पार कर देते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI JHANSI TIRAHA

02:12 PM, 20 Sep 2024 (IST)

हरदा में रिटायर्ड आईटी अधिकारी ने दिव्यांग नाबालिग को पीटा, शर्ट उतरवाकर कराई नाली साफ - Harda Divyang Minor Beat Up

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रिटायर्ड आईटी अधिकारी पर दिव्यांग दलित नाबालिग को पीटने और नाली साफ कराने का आरोप है. घटना में हरदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RETIRED IT OFFICER BEAT UP DIVYANG

02:03 PM, 20 Sep 2024 (IST)

बहू की आत्महत्या मामले में एडिशनल एसपी समेत तीन पर मामला दर्ज, सामने आई ये कहानी - ASP Daughter in law Suicide

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एडिशनल एसपी की बहू ने शादी के कुछ महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर एमआईजी पुलिस ने एडिशनल एसपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के प्रति उकसाने का मामला दर्ज किया है. बता दें कि खरगौन एएसपी तरुणेंद्र सिंह की बहु श्रेया ने कथित तौर पर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ASP CHARGED ON SUICIDE CASE

01:43 PM, 20 Sep 2024 (IST)

मुरैना में मेमू ट्रेन का समारोह क्यों हुआ निरस्त, बीजेपी बचाव में उतरी तो कांग्रेस आक्रामक - Gwalior Shivpuri MEMU Train

ग्वालियर से जोरा के बीच चलने वाली ग्वालियर-शिवपुरी मेमू ट्रेन को कैलारस तक नियमित करने को लेकर 19 सितंबर को होने वाला कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. इस मामले में बीजेपी सफाई दे रही है तो कांग्रेस ने बीजेपी ने गुटबाजी का आरोप लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MORENA BJP CLARIFICATION

01:12 PM, 20 Sep 2024 (IST)

विंध्य में नर्मदा जल प्रोजेक्ट की कभी न खत्म होने वाली कहानी, हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट - Narmada Water Project Vindhya

विंध्य क्षेत्र में चल रही स्लीमनाबाद टनल प्रोजेक्ट में की जा रही घनघोर लापरवाही को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सख्त हो गया है. कोर्ट ने इस परियोजना की पूरी स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. ये परियोजना 3 साल में पूरी की जानी थी लेकिन 16 साल बाद भी काम अधूरा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP HIGH COURT

12:50 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भोपाल में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला, आरोपी पर कार्रवाई के साथ स्कूल सील, मान्यता रद्द करने की तैयारी - Bhopal Pocso Act Case

राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूल सील कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर राजधानी में लोग आक्रोशित हैं. गुरुवार को स्कूल सील करने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी तैयारी कर ली है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BHOPAL SCHOOL SEALED

12:46 PM, 20 Sep 2024 (IST)

इंदौर में पुलिस ने किसान न्याय यात्रा को रोका, जीतू पटवारी बोले-यह अलोकतांत्रिक कदम - Congress Kisan Nyay Yatra

मध्य प्रदेश में कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाल रही है. यात्रा के पहले ही दिन किसानों के ट्रैक्टरों को इंदौर में रोक दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसका विरोध जताया. बता दें सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JITU PATWARI ACCUSED ON MOHAN YADAV

12:47 PM, 20 Sep 2024 (IST)

हिंदू धर्म में कुशा का बड़ा महत्व, श्राद्ध और पूजा में इसके बिना नहीं होता काम, ऐसे करें पहचान - Identification Of Kusha

हिंदू शास्त्रों में कुश का बहुत महत्व है. श्राद्ध से लेकर पूजन-पाठ और शादी-ब्याह में कुशा का उपयोग होता है. इसके अलावा भी कुशा के आम जीवन में कई लाभकारी उपयोग होते हैं. अक्सर लोग कुशा की पहचान करने में कंफ्यूज हो जाते हैं, तो चलिए वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ डॉ विकास शर्मा से जानिए कुशा की पहचान कैसे करें. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KUSHA IMPORTANCE IN HINDUISM

12:35 PM, 20 Sep 2024 (IST)

पन्ना में गरीब किसान की चमकी किस्मत, जानिए हीरा खदान लेने व नीलामी बिक्री की प्रक्रिया - Panna Poor Man Found Diamond

पन्ना की धरा ने फिर जेम्स क्वालिटी का उच्च किस्म का हीरा उगला है. पट्टा लेकर खदान खोद रहे एक खेतिहर किसान की किस्मत चमकी और उसे 5.44 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला. इसे नीलामी मे रखा जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - POOR FARMER LUCK SHINES PANNA

11:56 AM, 20 Sep 2024 (IST)

रीवा में कर्ज से परेशान पिता ने उठाया आत्मघाती कदम, दो बच्चों के साथ किया सुसाइड - Rewa Suicide Case

बघेलखंड अंचल के रीवा जिले में दुखद घटना सामने आई है. रीवा के पैरा छिवलहिया गांव में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठाया है. परिजनों का आरोप है कि कर्ज के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. पुलिस ने बेटे के बाद पिता और बेटी के शव की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FATHER SUICIDE WITH 2 CHILDREN

10:28 AM, 20 Sep 2024 (IST)

बुरहानपुर की बेटी थाईलैंड में दिखाएगी अपने पैरों का जलवा, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में चयन - Kritika Pawar Skating Player

देश और प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शहर से लेकर गांव के कोने-कोने से कई ऐसी प्रतिभाएं आजकल देखने मिल रही है. जो काबिले तारीफ है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की एक बेटी कृतिका पवार को थाईलैंड जाने का मौका मिला है. यहां वह अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - THAILAND SKATING COMPETITION

09:33 AM, 20 Sep 2024 (IST)

रतलाम दुष्कर्म मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोस्तों ने भी वीडियो बनाकर की थी हैवानियत - Ratlam Criminal Arrested

रतलाम में महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी इरफान पिस्टल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों इरशाद और यूनुस को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी इरफान इस मामले में फरार चल रहा था, जिस पर रतलाम पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEVILISH ACT WITH RATLAM WOMAN

09:21 AM, 20 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश में ये आईपीएस जाएंगे स्कूल, बच्चों से लेकर समाज को देंगे नया ज्ञान - Ratlam SP Initiative

रतलाम जिले की अव्यवस्थाओं को ठीक करने एसपी अमित कुमार कई अहम कदम उठा रहे हैं. जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिए एसपी नारकोटिक्स हेल्पलाइन की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी ठीक करेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RATLAM SP AMIT KUMAR

08:30 AM, 20 Sep 2024 (IST)

पाकिस्तानी मंत्री के 370 पर दिए बयान पर भड़के मोहन यादव, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ - Mohan Yadav on PAK Minister

धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़क उठे. उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है. मोहन यादव ने कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का 370 को लेकर एक राय होना बेहद निंदनीय है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MOHAN YADAV GOVT

08:04 AM, 20 Sep 2024 (IST)

इंदौर के DAVV में छात्रों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल, राष्ट्रपति ने बच्चों को सफलता का दिया ये मंत्र - Indore Devi Ahilya Convocation

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को डिग्री और स्वर्ण व रजत पदक बांटे. राष्ट्रपति ने सभी बच्चों को पढ़ाई में बाधाएं दूर करते हुए सफलता पाने का मंत्र दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PRESIDENT DRAUPADI MURMU

07:24 AM, 20 Sep 2024 (IST)

छुट्टी पर आया घर सेना का जवान और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप - Rehli Soldier Kills Himself

रहली थाना के देवलपानी गांव के जंगल में एक 28 साल के सेना के जवान का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. परिजनों की माने तो मृतक लंबे समय से मानसिक तनाव में था और किसी महिला गिरोह द्वारा मृतक और उसके परिवार को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ARMY PERSON HONEY TRAP

06:42 AM, 20 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध - Digvijay Singh Targets PM

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन और बीजेपी द्वारा राहुल गांधी को आतंकी कहे जाने पर पलटवार किया. दिग्विजय सिंह ने कहा विपक्ष द्वारा दिए बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BJP SAID RAHUL GANDHI TERRORIST

07:58 AM, 20 Sep 2024 (IST)

दहाड़ते बाघों के किले में रंगीन परियों की खोज, उमरिया के बांधवगढ़ में 61 एक्सपर्ट खोज रहे एक से बढ़कर एक परी की नस्ल - Bandhavgarh Butterfly Survey

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों की दहाड़ के लिए जाना जाता है. यहां अक्सर ही पर्यटक काफी तादाद में बाघों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब बाघों का गढ़ यहां की तितलियों के लिए भी जाना जाएगा. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में तितलियों की प्रजातियों का सर्वे किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BANDHAVGARH TIGE RESERVE
Last Updated : Sep 20, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details