बुधनी में 13,901 मतों से भाजपा के रमाकांत भार्गव जीते
रमाकांत भार्गव को कुछ 1,07,478 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले
सभी 13 राउंड की काउंटिंग खत्म
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 23, 2024, 6:15 AM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 6:09 PM IST
सीहोर/श्योपुर : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की कॉउंटिंग पूरी हो गई है और नतीजे सामने आ गये हैं. विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बुधनी सीट पर रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 13,901 मतों से मात दी है. रमाकांत भार्गव को 1,07,478 वोट मिले हैं. विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. विजयपुर में 77.85% वोटिंग हुई थी, तो वहीं बुधनी में 77.32% वोट डाले गए. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाने से बुधनी सीट खाली हो गई थी. जबकि, विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने से उपचुनाव हुए हैं.
LIVE FEED
बुधनी में 13,901 मतों से भाजपा के रमाकांत भार्गव जीते
रमाकांत भार्गव को कुछ 1,07,478 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले
सभी 13 राउंड की काउंटिंग खत्म
सीहोर बुधनी विधानसभा के 12 राउण्ड की गिनती पूरी
12वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 11310 वोटों से आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 99291 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 87981 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 11 राउण्ड की गिनती पूरी
11वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 10051 वोटों से आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 91289 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 81238 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 10 राउण्ड की गिनती पूरी
बीजेपी की बढ़त बरकरार
10142 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 83368 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 73226 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 9 राउण्ड की गिनती पूरी
बीजेपी की बढ़त बरकरार
9773 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 74911 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 65138 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 7 राउण्ड की गिनती पूरी
बीजेपी की बढ़त बरकरार
8347 वोट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे
बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 6 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60,341 और कांग्रेस को 51,994 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी के रमाकांत भार्गव 8347 वोटों से आगे.
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास को क्षेत्रीय जनता की नाराजगी की वजह से हार का सामना करना पड़ा है.
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री को तगड़ा झटका लगा. बीजेपी के हाईप्रोफाइल नेता विजयपुर विधानसभा सीट पर हारे. एमपी में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से कांग्रेस ने 1 सीट जीत ली. मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. BJP के रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी ने 7,364 वोट से हराया.
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 7228 वोट से जीते.
मतगणना के 20वें राउंड के बाद कांग्रेस 6523 वोटों से आगे, एक राउंड शेष.
19वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 202 वोटों से आगे.
मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रुझान चौंकाने वाले हैं. जैसे कयास लगाए जा रहे थे रुझान उससे हटकर आ रहे हैं. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीज कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे में हार जीत का अंतर कम हो सकता है. बुधनी में 8 और विजयपुर में 3 राउंड की वोटिंग बाकी है.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 17 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से कांग्रेस को 81,856 और बीजेपी को 76931 वोट मिले हैं.
बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 5 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 45156 और कांग्रेस को 39794 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 16 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 74349 और कांग्रेस को 76191 वोट मिले हैं. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा अचानक 16वें राउंड में आगे हो गए हैं.
15वें राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 6179 और भाजपा के रामनिवास रावत को 2632 वोट मिले. इस प्रकार मतगणना के 15वें राउंड के बाद कुल बीजेपी के रामनिवास रावत 1496 वोट से आगे चल रहे हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 14 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 68574 और कांग्रेस को 63531 वोट मिले हैं.
बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 4 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 35990 और कांग्रेस को 32288 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 65685 और कांग्रेस को 59198 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60403 और कांग्रेस को 54968 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 11 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 56367 और कांग्रेस को 50269 वोट मिले हैं.
कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे हुए बीजेपी के रमाकांत भार्गव, 1809 वोट की मामूली बढ़त.
रामनिवास रावत 5001 वोटों से आगे हैं.
21 में से 7 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 37812 और कांग्रेस को 29625 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : सातवा राउंड
दूसरा राउंड पूरा होने तक कांग्रेस के राजुमार पटेल 953 वोटों से आगे
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : छठवां राउंड
रामनिवास रावत 5242 वोटों से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : पांचवा राउंड
पांचवे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत कुल 5748 वोट से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : चौथा राउंड
चौथे राउंड में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में रामनिवास रावत 1777 वोटों से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : दूसरा राउंड
बीजेपी के रामनिवास रावत 2475 वोटों से आगे.
बुधनी में पहले राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. यहां कांग्रेस लगभग 7 हजार वोटों से कांग्रेस आगे, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को शुरुआती रुझान में बढ़त.
विजयपुर सीट की पहले राउंड की वोट काउंटिंग में कांग्रेस को 4049 और बीजेपी को 3871 वोट मिले हैं. कांग्रेस 178 वोट से आगे.
पहले राउंड में बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से लगभग 5600 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बकतरा मतदान केंद्र की बात करें तो यहां भाजपा को 46, कांग्रेस को 981 मत मिले हैं. इसी प्रकार इसी ग्राम के दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा को 52 और कांग्रेस को 630 मत मिले हैं. ग्राम कोसमी से भाजपा को 60 और कांग्रेस को 204 वोट मिले हैं.
विजयपुर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. वहीं शुरुआती रूझान में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आगे चल रहे हैं.
बुधनी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी आगे चल रही है.
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी. 8:30 बजे से शुरू होगी EVM से मतगणना. मतगणना के लिए 16 टेबल, 21 राउंड में होगी वोटों की गिनती.
सीहोर/श्योपुर : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की कॉउंटिंग पूरी हो गई है और नतीजे सामने आ गये हैं. विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बुधनी सीट पर रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 13,901 मतों से मात दी है. रमाकांत भार्गव को 1,07,478 वोट मिले हैं. विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. विजयपुर में 77.85% वोटिंग हुई थी, तो वहीं बुधनी में 77.32% वोट डाले गए. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाने से बुधनी सीट खाली हो गई थी. जबकि, विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने से उपचुनाव हुए हैं.
LIVE FEED
बुधनी में 13,901 मतों से भाजपा के रमाकांत भार्गव जीते
रमाकांत भार्गव को कुछ 1,07,478 वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले
सभी 13 राउंड की काउंटिंग खत्म
सीहोर बुधनी विधानसभा के 12 राउण्ड की गिनती पूरी
12वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 11310 वोटों से आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 99291 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 87981 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 11 राउण्ड की गिनती पूरी
11वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 10051 वोटों से आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 91289 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 81238 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 10 राउण्ड की गिनती पूरी
बीजेपी की बढ़त बरकरार
10142 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 83368 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 73226 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 9 राउण्ड की गिनती पूरी
बीजेपी की बढ़त बरकरार
9773 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे
रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 74911 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 65138 वोट
सीहोर बुधनी विधानसभा के 7 राउण्ड की गिनती पूरी
बीजेपी की बढ़त बरकरार
8347 वोट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे
बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 6 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60,341 और कांग्रेस को 51,994 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी के रमाकांत भार्गव 8347 वोटों से आगे.
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास को क्षेत्रीय जनता की नाराजगी की वजह से हार का सामना करना पड़ा है.
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री को तगड़ा झटका लगा. बीजेपी के हाईप्रोफाइल नेता विजयपुर विधानसभा सीट पर हारे. एमपी में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से कांग्रेस ने 1 सीट जीत ली. मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. BJP के रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी ने 7,364 वोट से हराया.
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 7228 वोट से जीते.
मतगणना के 20वें राउंड के बाद कांग्रेस 6523 वोटों से आगे, एक राउंड शेष.
19वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 202 वोटों से आगे.
मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रुझान चौंकाने वाले हैं. जैसे कयास लगाए जा रहे थे रुझान उससे हटकर आ रहे हैं. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीज कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे में हार जीत का अंतर कम हो सकता है. बुधनी में 8 और विजयपुर में 3 राउंड की वोटिंग बाकी है.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 17 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से कांग्रेस को 81,856 और बीजेपी को 76931 वोट मिले हैं.
बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 5 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 45156 और कांग्रेस को 39794 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 16 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 74349 और कांग्रेस को 76191 वोट मिले हैं. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा अचानक 16वें राउंड में आगे हो गए हैं.
15वें राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 6179 और भाजपा के रामनिवास रावत को 2632 वोट मिले. इस प्रकार मतगणना के 15वें राउंड के बाद कुल बीजेपी के रामनिवास रावत 1496 वोट से आगे चल रहे हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 14 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 68574 और कांग्रेस को 63531 वोट मिले हैं.
बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 4 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 35990 और कांग्रेस को 32288 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 65685 और कांग्रेस को 59198 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60403 और कांग्रेस को 54968 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 11 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 56367 और कांग्रेस को 50269 वोट मिले हैं.
कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे हुए बीजेपी के रमाकांत भार्गव, 1809 वोट की मामूली बढ़त.
रामनिवास रावत 5001 वोटों से आगे हैं.
21 में से 7 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 37812 और कांग्रेस को 29625 वोट मिले हैं.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : सातवा राउंड
दूसरा राउंड पूरा होने तक कांग्रेस के राजुमार पटेल 953 वोटों से आगे
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : छठवां राउंड
रामनिवास रावत 5242 वोटों से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : पांचवा राउंड
पांचवे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत कुल 5748 वोट से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : चौथा राउंड
चौथे राउंड में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : तीसरा राउंड
तीसरे राउंड में रामनिवास रावत 1777 वोटों से आगे.
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : दूसरा राउंड
बीजेपी के रामनिवास रावत 2475 वोटों से आगे.
बुधनी में पहले राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. यहां कांग्रेस लगभग 7 हजार वोटों से कांग्रेस आगे, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को शुरुआती रुझान में बढ़त.
विजयपुर सीट की पहले राउंड की वोट काउंटिंग में कांग्रेस को 4049 और बीजेपी को 3871 वोट मिले हैं. कांग्रेस 178 वोट से आगे.
पहले राउंड में बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से लगभग 5600 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बकतरा मतदान केंद्र की बात करें तो यहां भाजपा को 46, कांग्रेस को 981 मत मिले हैं. इसी प्रकार इसी ग्राम के दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा को 52 और कांग्रेस को 630 मत मिले हैं. ग्राम कोसमी से भाजपा को 60 और कांग्रेस को 204 वोट मिले हैं.
विजयपुर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. वहीं शुरुआती रूझान में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आगे चल रहे हैं.
बुधनी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी आगे चल रही है.
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी. 8:30 बजे से शुरू होगी EVM से मतगणना. मतगणना के लिए 16 टेबल, 21 राउंड में होगी वोटों की गिनती.