ETV Bharat / state

MP By Election Results Live: बुधनी में 13,901 वोटों से BJP के रमाकांत भार्गव जीते, कांग्रेस ने विजयपुर में मारी बाजी - MP BY ELECTION RESULTS LIVE

MP ELECTION RESULTS LIVE UPDATE
बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 6:15 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 6:09 PM IST

सीहोर/श्योपुर : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की कॉउंटिंग पूरी हो गई है और नतीजे सामने आ गये हैं. विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बुधनी सीट पर रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 13,901 मतों से मात दी है. रमाकांत भार्गव को 1,07,478 वोट मिले हैं. विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. विजयपुर में 77.85% वोटिंग हुई थी, तो वहीं बुधनी में 77.32% वोट डाले गए. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाने से बुधनी सीट खाली हो गई थी. जबकि, विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने से उपचुनाव हुए हैं.

LIVE FEED

5:49 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 13,901 मतों से भाजपा के रमाकांत भार्गव जीते

रमाकांत भार्गव को कुछ 1,07,478 वोट मिले

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले

सभी 13 राउंड की काउंटिंग खत्म

5:10 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

सीहोर बुधनी विधानसभा के 12 राउण्ड की गिनती पूरी

12वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 11310 वोटों से आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 99291 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 87981 वोट

4:42 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे

सीहोर बुधनी विधानसभा के 11 राउण्ड की गिनती पूरी

11वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 10051 वोटों से आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 91289 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 81238 वोट

4:13 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा को बढ़त

सीहोर बुधनी विधानसभा के 10 राउण्ड की गिनती पूरी

बीजेपी की बढ़त बरकरार

10142 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 83368 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 73226 वोट

3:43 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

सीहोर बुधनी विधानसभा के 9 राउण्ड की गिनती पूरी

बीजेपी की बढ़त बरकरार

9773 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 74911 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 65138 वोट

2:39 PM, 23 Nov 2024 (IST)

सीहोर बुधनी विधानसभा मतगणना जारी

सीहोर बुधनी विधानसभा के 7 राउण्ड की गिनती पूरी

बीजेपी की बढ़त बरकरार

8347 वोट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे

2:11 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 6 राउंड की गिनती बाकी

बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 6 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60,341 और कांग्रेस को 51,994 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी के रमाकांत भार्गव 8347 वोटों से आगे.

2:03 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर किसे मिले कितने वोट?

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास को क्षेत्रीय जनता की नाराजगी की वजह से हार का सामना करना पड़ा है.

1:41 PM, 23 Nov 2024 (IST)

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने लहराया विजय पताका

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री को तगड़ा झटका लगा. बीजेपी के हाईप्रोफाइल नेता विजयपुर विधानसभा सीट पर हारे. एमपी में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से कांग्रेस ने 1 सीट जीत ली. मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ​​ने जीत हासिल की. BJP के रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी ने 7,364 वोट से हराया.

1:34 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर कांग्रेस की जीत

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 7228 वोट से जीते.

1:30 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 20वां राउंड

मतगणना के 20वें राउंड के बाद कांग्रेस 6523 वोटों से आगे, एक राउंड शेष.

1:14 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 19वां राउंड

19वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 202 वोटों से आगे.

1:11 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी-विजयपुर में कांटे टक्कर जारी, बेहद कम हो सकता है हार-जीत का अंतर

मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रुझान चौंकाने वाले हैं. जैसे कयास लगाए जा रहे थे रुझान उससे हटकर आ रहे हैं. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीज कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे में हार जीत का अंतर कम हो सकता है. बुधनी में 8 और विजयपुर में 3 राउंड की वोटिंग बाकी है.

12:53 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 17वां राउंड

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 17 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से कांग्रेस को 81,856 और बीजेपी को 76931 वोट मिले हैं.

12:44 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 5वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 5 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 45156 और कांग्रेस को 39794 वोट मिले हैं.

12:32 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 16 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 74349 और कांग्रेस को 76191 वोट मिले हैं. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा अचानक 16वें राउंड में आगे हो गए हैं.

12:18 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी

15वें राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 6179 और भाजपा के रामनिवास रावत को 2632 वोट मिले. इस प्रकार मतगणना के 15वें राउंड के बाद कुल बीजेपी के रामनिवास रावत 1496 वोट से आगे चल रहे हैं.

MP ELECTION RESULTS LIVE UPDATE
पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में वोटिंग जारी (Etv Bharat)

12:14 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 14 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 68574 और कांग्रेस को 63531 वोट मिले हैं.

12:11 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में चौथी राउंड की वोटिंग पूरी

बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 4 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 35990 और कांग्रेस को 32288 वोट मिले हैं.

12:09 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 65685 और कांग्रेस को 59198 वोट मिले हैं.

11:50 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 12वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60403 और कांग्रेस को 54968 वोट मिले हैं.

11:36 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट की 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 11 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 56367 और कांग्रेस को 50269 वोट मिले हैं.

11:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी सीट का तीसरा राउंड पूरा

कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे हुए बीजेपी के रमाकांत भार्गव, 1809 वोट की मामूली बढ़त.

11:19 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : दसवां राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) :45911
  • रामनिवास रावत (भाजपा) :50952

रामनिवास रावत 5001 वोटों से आगे हैं.

10:45 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट की सातवें राउंड की काउंटिंग

21 में से 7 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 37812 और कांग्रेस को 29625 वोट मिले हैं.

10:27 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में बीजेपी की बढ़त बरकरार

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : सातवा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 29625
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 37812

10:18 AM, 23 Nov 2024 (IST)

दूसरे राउंड में बीजेपी को मामूली बढ़त, कांग्रेस की लीड बरकरार

दूसरा राउंड पूरा होने तक कांग्रेस के राजुमार पटेल 953 वोटों से आगे

  • राजकुमार पटेल (कांग्रेस) : 17084
  • रमाकांत भार्गव (भाजपा) : 16131

10:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर कांटे की टक्कर जारी

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : छठवां राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 25628
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 30870

रामनिवास रावत 5242 वोटों से आगे.

10:05 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर रामनिवास की बढ़त कायम

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : पांचवा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3883
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 6796

पांचवे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत कुल 5748 वोट से आगे.

9:50 AM, 23 Nov 2024 (IST)

चौथे राउंड में विजयपुर सीट से रामनिवास आगे

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : चौथा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 17059
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 19894

चौथे राउंड में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे.

Etv Bharat
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर (null)

9:38 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर कांटे की टक्कर

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : तीसरा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 12857
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 14634

तीसरे राउंड में रामनिवास रावत 1777 वोटों से आगे.

9:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी-विजयपुर में दूसरे राउंड की गिनती जारी

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : दूसरा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3977
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 6630

बीजेपी के रामनिवास रावत 2475 वोटों से आगे.

9:13 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी से कांग्रेस को बढ़त

बुधनी में पहले राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. यहां कांग्रेस लगभग 7 हजार वोटों से कांग्रेस आगे, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को शुरुआती रुझान में बढ़त.

8:57 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट की पहले राउंड की गिनती पूरी

विजयपुर सीट की पहले राउंड की वोट काउंटिंग में कांग्रेस को 4049 और बीजेपी को 3871 वोट मिले हैं. कांग्रेस 178 वोट से आगे.

8:52 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे

पहले राउंड में बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से लगभग 5600 वोटों से आगे चल रहे हैं.

MP BY ELECTION RESULTS LIVE
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर (Etv Bharat)

8:47 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में ईवीएम से काउंटिंग शुरू, कांग्रेस आगे

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बकतरा मतदान केंद्र की बात करें तो यहां भाजपा को 46, कांग्रेस को 981 मत मिले हैं. इसी प्रकार इसी ग्राम के दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा को 52 और कांग्रेस को 630 मत मिले हैं. ग्राम कोसमी से भाजपा को 60 और कांग्रेस को 204 वोट मिले हैं.

8:42 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट से कांग्रेस आगे

विजयपुर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. वहीं शुरुआती रूझान में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आगे चल रहे हैं.

8:30 AM, 23 Nov 2024 (IST)

शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे

बुधनी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी आगे चल रही है.

8:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

8.30 बजे से खुलेंगी ईवीएम

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी. 8:30 बजे से शुरू होगी EVM से मतगणना. मतगणना के लिए 16 टेबल, 21 राउंड में होगी वोटों की गिनती.

MP ELECTION RESULTS LIVE UPDATE sheopur
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय (Etv Bharat)

सीहोर/श्योपुर : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की कॉउंटिंग पूरी हो गई है और नतीजे सामने आ गये हैं. विजयपुर सीट से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बुधनी सीट पर रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 13,901 मतों से मात दी है. रमाकांत भार्गव को 1,07,478 वोट मिले हैं. विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. विजयपुर में 77.85% वोटिंग हुई थी, तो वहीं बुधनी में 77.32% वोट डाले गए. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाने से बुधनी सीट खाली हो गई थी. जबकि, विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने से उपचुनाव हुए हैं.

LIVE FEED

5:49 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 13,901 मतों से भाजपा के रमाकांत भार्गव जीते

रमाकांत भार्गव को कुछ 1,07,478 वोट मिले

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले

सभी 13 राउंड की काउंटिंग खत्म

5:10 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

सीहोर बुधनी विधानसभा के 12 राउण्ड की गिनती पूरी

12वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 11310 वोटों से आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 99291 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 87981 वोट

4:42 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे

सीहोर बुधनी विधानसभा के 11 राउण्ड की गिनती पूरी

11वें राउंड में बीजेपी के रमाकांत भार्गव 10051 वोटों से आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 91289 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 81238 वोट

4:13 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा को बढ़त

सीहोर बुधनी विधानसभा के 10 राउण्ड की गिनती पूरी

बीजेपी की बढ़त बरकरार

10142 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 83368 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 73226 वोट

3:43 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

सीहोर बुधनी विधानसभा के 9 राउण्ड की गिनती पूरी

बीजेपी की बढ़त बरकरार

9773 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे

रमाकांत भार्गव को मिले अब तक 74911 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मिले 65138 वोट

2:39 PM, 23 Nov 2024 (IST)

सीहोर बुधनी विधानसभा मतगणना जारी

सीहोर बुधनी विधानसभा के 7 राउण्ड की गिनती पूरी

बीजेपी की बढ़त बरकरार

8347 वोट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आगे

2:11 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 6 राउंड की गिनती बाकी

बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 6 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60,341 और कांग्रेस को 51,994 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी के रमाकांत भार्गव 8347 वोटों से आगे.

2:03 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर किसे मिले कितने वोट?

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले. वहीं बीजेपी के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास को क्षेत्रीय जनता की नाराजगी की वजह से हार का सामना करना पड़ा है.

1:41 PM, 23 Nov 2024 (IST)

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने लहराया विजय पताका

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री को तगड़ा झटका लगा. बीजेपी के हाईप्रोफाइल नेता विजयपुर विधानसभा सीट पर हारे. एमपी में जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से कांग्रेस ने 1 सीट जीत ली. मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ​​ने जीत हासिल की. BJP के रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी ने 7,364 वोट से हराया.

1:34 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर कांग्रेस की जीत

कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 7228 वोट से जीते.

1:30 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 20वां राउंड

मतगणना के 20वें राउंड के बाद कांग्रेस 6523 वोटों से आगे, एक राउंड शेष.

1:14 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 19वां राउंड

19वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 202 वोटों से आगे.

1:11 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी-विजयपुर में कांटे टक्कर जारी, बेहद कम हो सकता है हार-जीत का अंतर

मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के रुझान चौंकाने वाले हैं. जैसे कयास लगाए जा रहे थे रुझान उससे हटकर आ रहे हैं. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीज कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे में हार जीत का अंतर कम हो सकता है. बुधनी में 8 और विजयपुर में 3 राउंड की वोटिंग बाकी है.

12:53 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : 17वां राउंड

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 17 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से कांग्रेस को 81,856 और बीजेपी को 76931 वोट मिले हैं.

12:44 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 5वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 5 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 45156 और कांग्रेस को 39794 वोट मिले हैं.

12:32 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 16 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 74349 और कांग्रेस को 76191 वोट मिले हैं. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा अचानक 16वें राउंड में आगे हो गए हैं.

12:18 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी

15वें राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 6179 और भाजपा के रामनिवास रावत को 2632 वोट मिले. इस प्रकार मतगणना के 15वें राउंड के बाद कुल बीजेपी के रामनिवास रावत 1496 वोट से आगे चल रहे हैं.

MP ELECTION RESULTS LIVE UPDATE
पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में वोटिंग जारी (Etv Bharat)

12:14 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 14 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 68574 और कांग्रेस को 63531 वोट मिले हैं.

12:11 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में चौथी राउंड की वोटिंग पूरी

बुधनी विधानसभा सीट के 13 में से 4 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 35990 और कांग्रेस को 32288 वोट मिले हैं.

12:09 PM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 13वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 65685 और कांग्रेस को 59198 वोट मिले हैं.

11:50 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट के 12वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 12 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 60403 और कांग्रेस को 54968 वोट मिले हैं.

11:36 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट की 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

विजयपुर विधानसभा सीट के 21 में से 11 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 56367 और कांग्रेस को 50269 वोट मिले हैं.

11:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी सीट का तीसरा राउंड पूरा

कांग्रेस के राजकुमार पटेल से आगे हुए बीजेपी के रमाकांत भार्गव, 1809 वोट की मामूली बढ़त.

11:19 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : दसवां राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) :45911
  • रामनिवास रावत (भाजपा) :50952

रामनिवास रावत 5001 वोटों से आगे हैं.

10:45 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट की सातवें राउंड की काउंटिंग

21 में से 7 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें से बीजेपी को 37812 और कांग्रेस को 29625 वोट मिले हैं.

10:27 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में बीजेपी की बढ़त बरकरार

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : सातवा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 29625
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 37812

10:18 AM, 23 Nov 2024 (IST)

दूसरे राउंड में बीजेपी को मामूली बढ़त, कांग्रेस की लीड बरकरार

दूसरा राउंड पूरा होने तक कांग्रेस के राजुमार पटेल 953 वोटों से आगे

  • राजकुमार पटेल (कांग्रेस) : 17084
  • रमाकांत भार्गव (भाजपा) : 16131

10:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर कांटे की टक्कर जारी

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : छठवां राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 25628
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 30870

रामनिवास रावत 5242 वोटों से आगे.

10:05 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर रामनिवास की बढ़त कायम

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : पांचवा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3883
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 6796

पांचवे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत कुल 5748 वोट से आगे.

9:50 AM, 23 Nov 2024 (IST)

चौथे राउंड में विजयपुर सीट से रामनिवास आगे

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : चौथा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 17059
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 19894

चौथे राउंड में रामनिवास रावत 2835 वोटों से आगे.

Etv Bharat
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर (null)

9:38 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट पर कांटे की टक्कर

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : तीसरा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 12857
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 14634

तीसरे राउंड में रामनिवास रावत 1777 वोटों से आगे.

9:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी-विजयपुर में दूसरे राउंड की गिनती जारी

विजयपुर विधानसभा उप चुनाव : दूसरा राउंड

  • मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3977
  • रामनिवास रावत (भाजपा) : 6630

बीजेपी के रामनिवास रावत 2475 वोटों से आगे.

9:13 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी से कांग्रेस को बढ़त

बुधनी में पहले राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है. यहां कांग्रेस लगभग 7 हजार वोटों से कांग्रेस आगे, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को शुरुआती रुझान में बढ़त.

8:57 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट की पहले राउंड की गिनती पूरी

विजयपुर सीट की पहले राउंड की वोट काउंटिंग में कांग्रेस को 4049 और बीजेपी को 3871 वोट मिले हैं. कांग्रेस 178 वोट से आगे.

8:52 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे

पहले राउंड में बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से लगभग 5600 वोटों से आगे चल रहे हैं.

MP BY ELECTION RESULTS LIVE
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर (Etv Bharat)

8:47 AM, 23 Nov 2024 (IST)

बुधनी में ईवीएम से काउंटिंग शुरू, कांग्रेस आगे

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बकतरा मतदान केंद्र की बात करें तो यहां भाजपा को 46, कांग्रेस को 981 मत मिले हैं. इसी प्रकार इसी ग्राम के दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा को 52 और कांग्रेस को 630 मत मिले हैं. ग्राम कोसमी से भाजपा को 60 और कांग्रेस को 204 वोट मिले हैं.

8:42 AM, 23 Nov 2024 (IST)

विजयपुर सीट से कांग्रेस आगे

विजयपुर सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. वहीं शुरुआती रूझान में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आगे चल रहे हैं.

8:30 AM, 23 Nov 2024 (IST)

शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे

बुधनी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी आगे चल रही है.

8:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

8.30 बजे से खुलेंगी ईवीएम

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी. 8:30 बजे से शुरू होगी EVM से मतगणना. मतगणना के लिए 16 टेबल, 21 राउंड में होगी वोटों की गिनती.

MP ELECTION RESULTS LIVE UPDATE sheopur
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय (Etv Bharat)
Last Updated : Nov 23, 2024, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.