जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन पर्व के तहत चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध पूरा करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि 8 से 9 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति भी की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी जहां एक निश्चित समय बाद बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक निर्वाचन पद्धति के आधार पर बनाए जाते हैं. भाजपा में वर्तमान समय में संगठन पर्व निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. बूथ समिति का निर्विरोध प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब मंडल अध्यक्षों की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इसके बाद जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. मदन राठौड़ ने साफ कर दिया कि कार्यकारिणी का भी विस्तार होगा.
पन्ना प्रमुख नियुक्त भी होगी : संगठन पर्व के दौरान मंडल कमेटियों के गठन के बीच पन्ना प्रमुखों बनाने को लेकर उठ रहे सवालों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे. इसके बाद कार्यकारिणी बनाई जाएगी और कार्यों का वितरण होगा तब कार्यों के विभाजन के साथ पन्ना प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करे, क्षेत्र में अपने संपर्क व्यापक बनाए और देशहित और समाज हित की भावना के साथ सबके विकास में सहयोग करें, इसी धारणा के साथ सभी को कार्य विभाजन किया जाता है.