लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन दिन बाद से शुरू हो जाएगी, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में पैसे के बदले परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर भर्ती बोर्ड ने इन दावों को झूठा बताते हुए खंडन किया है. बोर्ड के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इसको लेकर एक पोस्ट किया गया है. बोर्ड ने यह भी कहा कि ऐसी सभी सूचनाओं पर STF द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
सबसे पहले आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया में पेपर लीक को लेकर क्या दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टेलीग्राम के एक ग्रुप के तीन स्क्रीनशॉट्स पोस्ट किए गए हैं. इसमें एक हैंडल के द्वारा कहा जा रहा है कि पेपर का कॉपी आ चुका है, मेरे पास 23 अगस्त की परीक्षा का. जीके, हिंदी का पेपर हार्ड आया है. जिसको चाहिए वह मैसेज करे. वहीं एक अन्य हैंडल के द्वारा मैसेज किया गया है कि 23 व 24 तारीख का पेपर मेरे पास है, जिसे चाहिए वह मुझे मैसेज करे. हॉफ पेमेंट पहले और हॉफ एक्जाम के बाद. आधार कार्ड देना जरूरी है.
पैसे के बदले पेपर के पीडीएफ का पासवर्ड देने का दावा :एक अन्य हैंडल से ग्रुप में पीडीएफ कॉपी भेजी गई है. इसमें डॉक्यूमेंट पासवर्ड लगा हुआ है. हैंडल के द्वारा पोस्ट किया गया है कि फ्री में एक सवाल भी नही मिलेगा. जिसे चाहिए वह पेमेंट करें और पीडीएफ का पासवर्ड ले लें. जिसे ट्रस्ट हो और वर्दी चाहिए वो मैसेज करें.