उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीआरएफ सिपाही व पत्नी की मृत्यु मामले में खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि

SDRF Constable and Wife Death : एसडीआरएफ मुख्यालय में कार्यरत जवान अजय तोमर और उसकी पत्नी नीलम ने बीते मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी.

फाइल फोटो अजय तोमर और नीलम.
फाइल फोटो अजय तोमर और नीलम. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 22 hours ago

लखनऊ : बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास रहने वाले जवान अजय तोमर उर्फ रामू और उसकी पत्नी नीलम की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नीलम के 2 महीने के गर्भ से होने की बात पता चली है.

बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत हैंगिंग से होने की बात सामने आई है. प्रथमदृष्ट्या लग रहा है कि पहले नीलम ने जान दी. इसके बाद सदमे में आकर अजय ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया. मौके की जांच में अजय की पत्नी नीलम के गले में फंदा मिला था.

बता दें, एसडीआरएफ में तैनात सिपाही अजय तोमर उर्फ रामू मूलरूप से आगरा का रहने वाला था. अजय लखनऊ के नूरनगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में कार्यरत था. बीते मंगलवार सुबह 6.30 बजे एसडीआरएफ की परेड में न पहुंचने पर अधिकारियों की निर्देश पर कुछ जवान अजय के घर गए था. जहां अंदर से दरवाजा बंद देख जवानों ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. अनहोने की आशंका में जवानों ने रोशनदान से झांक कर देखा तो कमरे में बेड पर अजय की पत्नी नीलम का शव पड़ा था. यह नजारा देख सभी हतप्रभ रह गए और अधिकारियों को सूचना देने के साथ आननफानन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details