ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी के कप्तान गणेश शाहा का ट्रांसफर; 8 विधायकों ने खोला था मोर्चा, सीएम योगी से 2 दिन पहले की थी शिकायत - IPS TRANSFERRED IN UP

यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस: प्रदेश के 8 जनपदों के पुलिस अधीक्षक(एसपी) सहित 17 IPS अफसर इधर से उधर किए गए

Photo Credit- ETV Bharat
यूपी में आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 9:56 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 11:00 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में योगी सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इन अफसरों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं. जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती शामिल हैं. इसमें सबसे चर्चित मामला लखीमपुर खीरी का है. यहां के एसपी के खिलाफ जिले के ही विधायकों से मोर्चा खोल दिया था. आठ विधायकों ने 2 दिन पहले 5 जनवरी को लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर शिकायत की थी कि कप्तान उनकी सुनते नहीं हैं.

आठ जिलों के कप्तान बदले: मंगलवार को योगी सरकार ने जिन आईपीएस अफसरों के तबादले किए है, उनमें सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा को मिर्जापुर, डीसीपी लखनऊ संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर, एसपी लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद शाहा को एसपी मैनपुरी, एसपी मिर्जापुर अभिनंदन को एसपी बस्ती बनाया गया है.

Photo Credit- ETV Bharat
ट्रांसफर का आदेश (Photo Credit- ETV Bharat)

वहीं एसपी मैनपुरी विनोद कुमार को एसपी कन्नौज, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद को एसपी अमरोहा बनाया गया है। इसके अलावा एएसपी सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को एसपी भदोही , एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यान को एसपी LIU, एसपी LIU कानपुर बसंत लाल को एसपी ACO और सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर बनाया गया है.

3 ADG और 2 आईजी के हुए तबादले: सरकार ने एडीजी व आईजी रैंक के भी अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें सचिव गृह संजीव गुप्ता को जीएसओ डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज का आदेश निरस्त कर दिया गया है. वहीं एन रविन्द्र जीएस. डीजीपी बने रहेंगे. वहीं एडीजी ACO का अतिरिक्त चार्ज मिला है.

Photo Credit- ETV Bharat
आठ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गये. (Photo Credit- ETV Bharat)

आईजी निचिकेता झा को आईजी स्थापना, शलभ माथुर को आईजी कार्मिक और डीजी अभियोजन को डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

लखीमपुर खीरी के विधायक CM योगी से मिलकर बोले थे, एसपी सुनते नहीं, हटा दीजिए: लखीमपुर जिले के आठों विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में 5 जनवरी को मुलाकात की थी. उन्होंने एसपी की शिकायत की, कहा- कप्तान गणेश प्रसाद साहा की नाफरमानी की वजह से सदर कोतवाल भी हम लोगों की बात नहीं सुनते. पिछले कुछ दिनों में 2 विधायकों के साथ मारपीट की जा चुकी है. दोनों ही मामलों में पुलिस अनदेखी कर रही है. कप्तान को जिले से हटाया जाना जरूरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण को सुना और विधायकों को क्षेत्र में काम करने के लिए कहा. उनकी बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. -विधायकों के शिकायत की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

ये भी पढ़ेंः यूपी में IAS ट्रांसफर की दूसरी लिस्ट तैयार; अब DM के होंगे तबादले, नए साल में 115 अफसर हुए प्रमोट

लखनऊ: लखनऊ में योगी सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इन अफसरों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं. जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही, बस्ती शामिल हैं. इसमें सबसे चर्चित मामला लखीमपुर खीरी का है. यहां के एसपी के खिलाफ जिले के ही विधायकों से मोर्चा खोल दिया था. आठ विधायकों ने 2 दिन पहले 5 जनवरी को लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर शिकायत की थी कि कप्तान उनकी सुनते नहीं हैं.

आठ जिलों के कप्तान बदले: मंगलवार को योगी सरकार ने जिन आईपीएस अफसरों के तबादले किए है, उनमें सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा को मिर्जापुर, डीसीपी लखनऊ संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर, एसपी लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद शाहा को एसपी मैनपुरी, एसपी मिर्जापुर अभिनंदन को एसपी बस्ती बनाया गया है.

Photo Credit- ETV Bharat
ट्रांसफर का आदेश (Photo Credit- ETV Bharat)

वहीं एसपी मैनपुरी विनोद कुमार को एसपी कन्नौज, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद को एसपी अमरोहा बनाया गया है। इसके अलावा एएसपी सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को एसपी भदोही , एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यान को एसपी LIU, एसपी LIU कानपुर बसंत लाल को एसपी ACO और सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर बनाया गया है.

3 ADG और 2 आईजी के हुए तबादले: सरकार ने एडीजी व आईजी रैंक के भी अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें सचिव गृह संजीव गुप्ता को जीएसओ डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज का आदेश निरस्त कर दिया गया है. वहीं एन रविन्द्र जीएस. डीजीपी बने रहेंगे. वहीं एडीजी ACO का अतिरिक्त चार्ज मिला है.

Photo Credit- ETV Bharat
आठ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गये. (Photo Credit- ETV Bharat)

आईजी निचिकेता झा को आईजी स्थापना, शलभ माथुर को आईजी कार्मिक और डीजी अभियोजन को डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

लखीमपुर खीरी के विधायक CM योगी से मिलकर बोले थे, एसपी सुनते नहीं, हटा दीजिए: लखीमपुर जिले के आठों विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में 5 जनवरी को मुलाकात की थी. उन्होंने एसपी की शिकायत की, कहा- कप्तान गणेश प्रसाद साहा की नाफरमानी की वजह से सदर कोतवाल भी हम लोगों की बात नहीं सुनते. पिछले कुछ दिनों में 2 विधायकों के साथ मारपीट की जा चुकी है. दोनों ही मामलों में पुलिस अनदेखी कर रही है. कप्तान को जिले से हटाया जाना जरूरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण को सुना और विधायकों को क्षेत्र में काम करने के लिए कहा. उनकी बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. -विधायकों के शिकायत की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

ये भी पढ़ेंः यूपी में IAS ट्रांसफर की दूसरी लिस्ट तैयार; अब DM के होंगे तबादले, नए साल में 115 अफसर हुए प्रमोट

Last Updated : Jan 8, 2025, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.