उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में IAS की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर

IAS ASPIRANT ATTEMPTED SUICIDE : कमरे का दरवाजा न खुलने पर दोस्तों ने पुलिस को दी जानकारी. अस्पताल में कराया भर्ती.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ :राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में आईएएस की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई. खून से लथपथ युवक को पुलिस ने दोस्तों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने छानबीन की. कमरे से देसी पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा मिला है. युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के मथुरा विहार के दशरथ अपार्टमेंट में तंजीम नियाजी (34) रहते हैं. तंजीम मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं. तंजीम यहां रहकर आईएएस की तैयारी कर रहे हैं. तंजीम ने शनिवार की देर रात आत्महत्या का प्रयास किया. इसी बीच बाराबंकी में रहने वाले तंजीम के दोस्त भी अपार्टमेंट में पहुंच गए.काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. इससे दोस्तों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

नजदीकी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची. अंदर तंजीम खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था. पुलिस ने आनन-फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी तंजीम के परिजनों को दे दी है. युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया. अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. हालांकि यह बताया जा रहा है कि आईएएस की तैयारी की वजह से वह डिप्रेशन में था.

इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. वहीं युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है. वह वेंटिलेटर पर है.

यह भी पढ़ें :कानपुर के फ्लैट में मिला महिला बैंक मैनेजर का शव; हत्या या आत्महत्या, पुलिस पड़ताल में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details