लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी दाना तूफान का असर देखने को मिला. दाना तूफान का अलर्ट जारी होने के बाद गुरुवार को कोलकाता से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम वाली उड़ान निरस्त कर दी गई. शुक्रवार को भी चार उड़ानों के निरस्त रहने की आशंका व्यक्त की गई है.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक दाना तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते गुरुवार को कोलकाता से अमौसी एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो की उड़ान (6ई-846) को दोपहर ही निरस्त कर दिया गया. इसके साथ ही लखनऊ से कोलकाता जाने वाली उड़ान इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-6469) को भी निरस्त कर दिया गया. सूत्रों के मुतबिक शुक्रवार को लखनऊ से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-505) और कोलकाता से लखनऊ आने वाली उड़ान (6ई-6139) निरस्त कर दी गई हैं.
कनेक्टिंग उड़ानों वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ी :कनेक्टिंग उड़ानों से कोलकाता जाने वाले हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मुंबई से लखनऊ हो कर कोलकाता, दिल्ली से लखनऊ फिर कोलकाता, जयपुर से लखनऊ फिर कोलकाता समेत दर्जन भर से ज्यादा उड़ानें शामिल हैं. कोलकाता की उड़ान निरस्त होने की वजह से लखनऊ तक की उड़ान का टिकट निरस्त कराना उनकी मजबूरी हो गई है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री देर शाम तक परेशान रहे. कुछ यात्री जो लखनऊ पहुंच चुके थे उनके लिए मुश्किल ज्यादा है. वजह यह है कि कोलकाता की गुरुवार के साथ शुक्रवार की उड़ान भी निरस्त है. शनिवार को सुबह तक मौसम ठीक रहेगा या नहीं, यह भी पक्का नहीं हैं.