उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब मौसम का असर; लखनऊ आ रहा विमान नागपुर डायवर्ट, कई फ्लाइटें रहीं लेट - WEATHER FLIGHTS DELAYS

लखनऊ आने और यहां से जाने वाले कई विमानों ने देरी से भरी उड़ान.

खराब मौसम के कारण विमान सेवा प्रभावित.
खराब मौसम के कारण विमान सेवा प्रभावित. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 1:28 PM IST

लखनऊ :देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. घने कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है. मौसम खराब होने के कारण रविवार को सुबह आने व जाने वाले कई विमान विलंबित रहे. वहीं एक विमान को डायवर्ट कर दिया गया. विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.

रविवार को 12ः30 बजे जेद्दा से लखनऊ आने वाली सऊदी की विमान संख्या एसवी 892 अपने निर्धारित समय रात 12ः30 के बजाय सुबह 4ः22 बजे लखनऊ पहुंची. वहीं दम्माम से लखनऊ आने वाली फ्लाईनेस की विमान संख्या एक्सवाई 896 सुबह 5ः30 लखनऊ पहुंची, लेकिन खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर एटीसी द्वारा विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई. काफी देर तक चक्कर लगाने के बाद विमान को लखनऊ के बजाय नागपुर डायवर्ट कर दिया गया.

नागपुर में विमान को उतारा गया. इसी तरह लखनऊ से जेद्दा जाने वाली सऊदिया एयरलाइन्स की विमान संख्या एसवी 893 सुबह 2ः00 के बजाय 6ः32 पर, लखनऊ से दम्माम जाने वाली फ्लाईनेस की विमान संख्या एक्सवाई 897 अपने निर्धारित समय 6ः30 के बजाय 13 बजे उड़ान भर सका. लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई142 6ः40 के बजाय 7ः07 पर, कोलकाता जाने वाली फ्लाइट 6ई505 सुबह 7ः45 के बजाय 8ः29 पर, एयर इंडिया एक्सप्रेस की रस अल खैमाह जाने वाली फ्लाइट सुबह 7ः55 के बजाय 8ः08 बजे, इंडिगो की मुम्बई जाने वाली फ्लाइट सुबह 8ः00 के बजाय 8ः24 पर उड़ान भर सकी.

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की कोई समस्या नहीं है. एयरलाइंस में कैट-सी सर्टीफिकेट का ट्रेंड पायलट न होने के कारण विमान को डायवर्ट किया गया है. सभी उड़ानों को समय पर उतारा गया है लेकिन जिन विमानों में कैट-सी सर्टीफिकेट धारक पायलट नहीं हैं, उन्हीं विमानों को उतारने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें :खराब मौसम का असर; 6 घंटे की देरी से चल रहीं ट्रेनें, इंडिगो-अकासा-एयर इंडिया की कई फ्लाइटें लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details