मोतिहारी में लवली आनंद (Video Credit: ETV Bharat) मोतिहारी: शिवहर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए ने पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया. चिरैया स्थित महादेव साह उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिवहर की जदयू सांसद लवली आनंद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.
'लोगों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे'- लवली आनंद: इस मौके पर सांसद लवली आनंद ने कहा कि शिवहर और चिरैया की जनता के प्रति आभार व्यक्त करने आए हैं. आप लोगों ने हमपर विश्वास किया है. हम आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे. हम हर हालत में आपके मान को बढ़ाने का काम करेंगे. जो हमारा साथ दिए हैं और जो हमारा साथ नहीं दिए हैं, हम सबको साथ लेकर चलेंगे.
"लोकतंत्र में 49 और 51 का खेल होता है. जीतने वाला 51 पाता है. हम जीते हैं तो सबको साथ लेकर चलेंगे. हमको क्षेत्र के विकास का काम करना है. हमने जो वादा किया है और जो क्षेत्र के मुद्दे हैं, उसको लेकर सदन में आवाज उठायेंगे. आपको निराश नहीं होने देंगे. इस क्षेत्र में काफी समस्या है, सभी पर काम होगा, लेकिन धीरे-धीरे काम होगा."-लवली आनंद, शिवहर सांसद
लवली आनंद को किया गया सम्मानित: कार्यक्रम में शिवहर सांसद लवली आनंद का स्थानीय विधायक लालबाबू गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और मोमेंटो से सम्मानित किया. कार्यक्रम में लवली आनंद ने एनडीए के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में चिरैया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बता दें कि चिरैया विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिला में है, लेकिन यह शिवहर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
ये लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद: इस कार्यक्रम में चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, पूर्वी चंपारण जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी और सुभाष सिंह समेत एनडीए के कई मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन लवली आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम करते संबोधित करते हुए सांसद लवली आनंद ने एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया.