लखनऊ :यूपी की योगी सरकार ने धर्मांतरण पर लगाम लगाने के लिए कानून को और सख्त कर दिया है. विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ बिल पास करवा लिया है. इस कानून में धर्म परिवर्तन और बहला-फुसलाकर शादी करने पर सजा को दोगुना किया गया है. इतना ही नहीं लव जिहाद करने पर उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए यदि कोई व्यक्ति किसी को जान या संपत्ति का भय दिखाता है, बल का प्रयोग करता, शादी का दबाव बनाता है तो उसे भी उम्रकैद की सजा भुगतनी होगी. कानून बनने के बाद, पिछले कुछ वर्षों में सामने आए कुछ लव जिहाद के मामले एक बार फिर से ताजा हो गए, जहां नाम और धर्म छुपाकर पहले लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया.
नाबालिग से शादी कर कराया धर्म परिवर्तन :राजधानी के मोहनलालगंज के एक गांव स्थित एक घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन को कमरे में नमाज पढ़ते देख लिया. भाई ने कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन के कमरे की तलाशी ली तो वहां से कुरान और उर्दू में लिखे कई कागज मिले. इसके बाद बहन की सहेलियों से पूछताछ में पता चला कि उसकी बहन दूसरे समुदाय के युवक के प्रेमजाल में फंस गई है. भाई ने अपने परिवार को बताया फिर युवती पर बंदिशें लगा दी गईं, लेकिन एक दिन वह युवती बुर्का पहनकर घर से निकली और युवक से निकाह कर एक फोटो अपने घर भेज दी. इसके बाद वह घर वापस नहीं आई. पुलिस से शिकायत के बाद युवती को कोलकाता से ढूंढकर नारी निकेतन में दाखिल कर दिया गया. इस दौरान युवती ने पुलिस को बताया था कि, एक युवक ने स्कूल जाने के दौरान उससे दोस्ती की थी और खुद का नाम विकास बताया था. दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर एक दिन उसने बताया कि वह दूसरे समुदाय से है ऐसे में अगर शादी करनी है तो उसे भी धर्म परिवर्तन करना होगा.
9 साल साथ रहने के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव :लखनऊ के चिनहट में 9 वर्ष तक अपने साथ रखने के बाद अचानक एक दिन युवक ने युवती से कहा कि 'यार अब हमें अलग होना पड़ेगा क्योंकि तुम हिन्दू हो और मेरे घर वालों को यह स्वीकार नहीं है कि किसी अन्य समुदाय की लड़की उनकी बहू बने.' यह सुनते ही युवती सन्न रह गई, उसने पूछा कि मैं हिन्दू हूं तो तुम भी तो हिन्दू ही हो न, लेकिन युवक ने कहा कि वो दूसरे समुदाय का है, उसने सिर्फ शादी करने के लिए इतने वर्षों तक अपना धर्म छुपा कर रखा था. अब यदि उसे उसके घर चलना है तो उसे अपना धर्म परिवर्तन करना होगा. इसके बाद युवती ने अपने परिवार वालों को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
सख्त हुआ कानून |
- धर्म परिवर्तन और धोखे से शादी करने पर अब 3 से 10 साल की सजा और 25 हजार रुपए जुर्माना, जबकि पहले 1 से 5 वर्ष की ही सजा होता थी और 15 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान था. |
- SC/ST नाबालिगों और महिलाओं के साथ लव जिहाद करने पर 5 से 14 वर्ष की सजा या एक लाख रुपए का अर्थ दंड. पहले 2 से 10 साल की सजा और 25 हजार रुपए जुर्माना था. |
- सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने पर 7 से 14 वर्ष की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना, जबकि पहले 3 से दस वर्ष की सजा और 50 हजार का आर्थिक जुर्माना था. |
तीसरे तल से युवती को फेंक दिया :राजधानी के दुबग्गा इलाके में एक काॅलोनी में रहने वाली लड़की से एक युवक ने हाथ पर कलावा और माथे पर टीका लगाकर दोस्ती की. इस दौरान उसने उसका यौन शोषण भी किया था. कुछ माह बाद युवक ने युवती को बताया कि वह हिन्दू नहीं है, उसका असली नाम सूफियान है. ऐसे में अब उसे भी धर्म परिवर्तन करना होगा, लेकिन युवती हर बार मना कर देती थी. नवंबर 2022 को युवक ने युवती को एक बिल्डिंग के तीसरे तल पर बुलाया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. जब युवती ने फिर से इंकार किया तो युवक ने तीसरे तल से नीचे फेंक दिया, जिसमें युवती की मौत हो गई.
ससुराल पहुंची युवती तो खुली पोल :राजधानी के ही मोहनलालगंज में एक महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि सलमान नाम के एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की और फिर 2011 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों कानपुर से मोहनलालगंज आ गए. यहां आने पर पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है, लेकिन महिला ने शादी होने के बाद हालात से समझौता कर लिया. युवती का आरोप था कि एक दिन ससुर और देवर ने उसका रेप किया. इतना ही नहीं उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे थे.