उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल से छूटने के बाद प्रेमिका के साथ युवक फरार, युवती ने ही कराई थी जमानत - love affair in rampur - LOVE AFFAIR IN RAMPUR

रामपुर में एक प्रेमी युगल (Love Affair in Rampur) चर्चा का शगल बन गया है. दरअसल जेल बंद युवक की उसकी प्रेमिका ने पहले जमानत कराई और जेल से बाहर आते ही दोनों फरार हो गए. मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो खोजबीन की बात कही जा रही है.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 10:22 PM IST

रामपुर :रामपुर में दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के घर से भागने की चर्चा सुर्खियों में है. बताते हैं दोनों ने सामाजिक बंधन की परवाह किए बगैर साथ जीने मरने की कसमें खाईं और साथ रहने का इरादा किया, लेकिन अलग अलग समुदाय के होने के कारण परिवार के लोग राजी नहीं थे. तूल पकड़ने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो युवक को जेल भेज दिया गया. इसके बाद भी युवती गुपचुप तरीके से प्रेमी से मिलने जाती रही और जमानत का भी इंतजाम कराया.

जानकारी के अनुसार फरवरी में युवक-युवती को लेकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत युवती के भाई ने कोतवाली सिविल लाइंस में की थी. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर युवक और युवती को ढूंढ निकाला. थाने से युवती को परिजनों के हवाले कर दिया और युवक को जेल भेजा दिया. इसके बाद युवक 26 अप्रैल को जेल से जमानत पर छूटा, तो कुछ घंटे बाद ही युवती को लेकर फिर फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि युवती पक्ष के लोगों ने युवक के घर में आग लगा दी थी. हालांकि युवक के परिजन घर में ताला लगाकर कहीं चले गए हैं. आग पर काबू फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पा लिया. दो समुदाय के बीच तनाव को देखते हुए टांडा पुलिस और कोतवाली सिविल लाइन पुलिस अलर्ट है. पुलिस फरार प्रेमी युगल की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : Love Jihad: फेसबुक पर लड़की बनकर हिंदू किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, पं. बंगाल से आकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

यह भी पढ़ें : लव जिहाद का शिकार होने से बच गई रामपुर की युवती, मोहन बनकर प्रेम करने वाला मेहरबान अली गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details