कैमूर (भभुआ):कैमूर में प्रेम-प्रसंगका अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जहां युवती अपने जीजा के भाई से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है. तभी युवती का फुफेरा भाई उसके प्रेमी को धमकी दी कि ''यदि तुम इससे शादी किये तो तुम्हारे पूरे परिवार को गोली मार देंगे. मैं इससे प्यार करता हूं और हम दोनों ने शादी कर ली है. विश्वास नहीं है तो यह फोटो देखो.'' मोबाइल पर प्रेमिका की शादी की फोटो देखकर प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. युवती भभुआ महिला थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर करवा दी और थाने में शादी करने की जिद पर अड़ गई.
प्रेमिका का फोटो देखकर शादी से किया इंकार: वहीं भभुआ महिला थानाध्यक्ष अंजू कुमारी ने बताया कि''तीन मई को रात पुलिस को सूचना मिली की जबरन शादी हो रही. तभी लड़के का बड़ा भाई फोटो लेकर पहुंचा और बोला कि यह लड़की पहले से शादीशुदा है. शादी का फोटो दिखा कर शादी को रोक दिया.'' मामला नुआंव थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
फुफेरा भाई यूपी का रहने वाला:दरअसल,युवती से शादी करने का दावा करने वाला युवक दिलदारनगर गाजीपुर यूपी के रहने वाला है. वह युवती के रिश्ते में फुफेरा भाई लगता था. पुलिस जब उससे बात की तो वह स्वीकार किया कि वह युवती से शादी कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर में किया है.
"प्रेम-प्रसंग का मामला है. दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते हैं. दोनों शादी भी करना चाहते हैं पर लड़के का फुफेरा भाई शादी नहीं होने दे रहा है. लड़के को धमकी दे रहा है. थाने में लड़की बार-बार आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी. जिसके बाद लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लड़के को जेल भेजा गया."-अंजू कुमारी, भभुआ महिला थानाध्यक्ष