कासगंज: जिले में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो हैरान करने वाला था. दरअसल कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कार्यकर्ताओं को खाने के पैकेट दिए जा रहे थे. लेकिन भूख से बेहाल कार्यकर्ताओं ने आपा खो दिया और खाने के काउंटर पर टूट पड़े. खाने के पैकेटों की लूट मच गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Watch Video: भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में खाने के पैकेटों की मची लूट - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION
यूपी के कासगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का है, जिसमें खाने के पैकेटों की लूट मची है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 3, 2024, 8:19 PM IST
बता दें की एटा लोकसभा पर समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद रहे कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह यादव ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. जिनकी अगुवाई में और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कासगंज के सिद्धि विनायक हॉल में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को खाने के पैकेट बांटे जा रहे थे. इस दौरान सम्मेलन में भाग लेने आए तमाम कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और काउंटर पर खाने के पैकटों पर टूट पड़े. इसके बाद खाने के पैकेटों की ऐसी लूट मची की जिसका जवाब नहीं. पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.