बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में खगड़िया के व्यापारी से 19 लाख की लूट, अपराधियों ने कार चालक को गोली मारी - NAWADA LOOTED

बिहार के नवादा में लूट की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने खगड़िया के पशु व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया.

looted In Nawada
नवादा में लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 1:41 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा लूट की घटना सामने आयी है. बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 19 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना में एक पशु व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. यह घटना नवादा जिले के शाहपुर ग्राम के पास घटी है.

19 लाख की लूट: गोलीबारी में जख्मी युवक की पहचान खगड़िया जिला के मानसी निवासी पशु व्यवसायी सरवर मास्टर के रूप में की गई है. घटना के बारे में पशु व्यवसायी ने बताया कि शाहपुर ग्राम के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पहले दहशत फैलाया फिर बोलेरो में से 19 लाख रुपये लूट ली.

नवादा में खगड़िया के व्यापारी से 19 लाख की लूट (ETV Bharat)

फायरिंग कर फैलायी दहशत: व्यवसायी के मुताबिक सभी लोगों के पैसे एक बैग में ही थे. बताया कि वे लोग हटिया आए थे और चाय पीने के बाद खरीद बिक्री कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी फायरिंग करने लगे. फायरिंग से लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर रुपए लेकर फरार हो गए.

"एक व्यक्ति बोलेरे में ही था. उसको गोली मारकर जख्मी कर दिया गया और 19 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. भागने के दौरान भी फायरिंग की गयी"-पशु व्यवसायी

8 खोखे बरामद: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और 8 खोखे बरामद किए गए हैं. गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.

छानबीन में जुटे एसपी: एसपी के अनुसार चार की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फिलहाल लूट की सही राशि की जानकारी नहीं मिल पाई है. जख्मी के द्वारा या उनके परिजन द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

"आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बारीकी से जांच की जा रही है. घटनास्थल से मिले 8 खोखे और एक जिंदा कारतूस मिले हैं. अपराधियों की पहचान की जारही है."-अभिनव धीमान, एसपी, नालंदा

ये भी पढ़ें:घर से ड्यूटी के लिए निकला था चौकीदार, रास्ते में तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details